Spread the love

आपका -विपुल

विपुल

मेरा रिव्यू
ब्रह्मास्त्र

बिकरू के लोहे वाले पुल पर खड़ा होकर पांडव नदी के पानी में अपना पंचतत्व से बना शरीर जलतत्व में विलीन कर अपना जीवन समाप्त करने की सोच रहा था।

Exxcricketer.com

शानदार श्वेता तिवारी ने तीसरा जीवनसाथी चुनकर मेरे जीवन को जीने लायक नहीं छोड़ा था।अभी मन कड़ा करके पुल से पानी में छलांग लगाने वाला ही था कि मेरे फोन की घण्टी घनघना उठी।
दबौली के दलित चिंतक अब्दुल नरेश फ़र्नान्डिस का फोन था जो बामसेफ के बर्रा प्रमुख थे और मेरे दोस्त भी।
‘”हैलो ।” मैं बोला।
उधर से नैनो स्टीमर कार के इंजन सी घुरघुराती आवाज में नरेश बोला।
“सुन ! ब्रह्मास्त्र मूवी के दो टिकट हैं ।रेव एट मोती ।तीन बीस का शो है ।”
“तो ?
“अबे!श्वेता तिवारी भी आ रही वहां।”

Exxcricketer.com


बस इसके आगे मैंने कुछ नहीं सुना।
मरने का प्रोग्राम कैंसिल।
बिकरू वाले पंडित जी के गांव से शिवली, शिवली से कल्याणपुर और कल्याणपुर से रावतपुर क्रॉसिंग पर बने रेव एट मोती पर मैं उससे भी ज़ल्दी पहुंचा ,जितनी जल्दी मुफा और जॉन जैसे कॉपी पेस्ट ट्वीटर एक्सपर्ट लफंगों के ट्वीट ट्विटर पर पहुंचते हैं।जितनी जल्दी किसी भी टॉपिक पर गौरांग भारद्वाज के मीम ट्विटर पर पहुंचते हैं।
जितनी ज़ल्दी आशुतोष के ट्वीट के नीचे लोग गाली देने पहुँचते हैं।

Exxcricketer.com

अबकी टिकट नहीं लेनी थी ।मैं हॉल में खड़ा था।नरेश ने ऑनलाइन टिकट व्हाट्सअप कर दी थी।
2 बजकर 45 मिनट थे ।तीन बीस होने में टाइम था।मैं नरेश का इंतज़ार कर रहा था।नीचे वाले हॉल में।
गुलाबी पैंट और काली शर्ट में टिकट बेचने बैठा महिषासुर रूपी पिस्टल पांडे जैसा युवा बहुत देर तक मुझे घूरता रहा।फिर खुद ही अपने केबिन से निकल कर आया।मुझे घूरते हुये बोला ।
“बॉयकॉट नहीं करोगे बे ?हिन्दू नहीं हो का ?करण जौहर की फ़िल्म है।रणवीर बीफ खाता है।
धर्मद्रोही 😠😠😠😠😠”

Exxcricketer.com


“तो तुम मुझे वहाँ से यहाँ क्यों बताने आये हो ?मैंने तो तुमसे टिकट भी नहीं मांगा भाई इस बार ?”
मैंने कुछ डरते डरते पूँछा।
“मैं जेम्स ऑफ बॉलीवुड का जेम्स बॉन्ड हूँ कानपुर शाखा का।तुम्हारे जैसे ठरकी बूढ़ों पर स्पेशल नज़र है हमारी।
आलिया को बिकनी में देखने आये होंगे ?”
उसने कड़क आवाज में बोला ।

“Bsdk तुझे नौकरी करनी है यहाँ या नहीं ?”
मैं भी तैश में बोला ।
बात बढ़ती उसके पहले ही अब्दुल नरेश फ़र्नान्डिस रेव एट मोती में दाखिल हुये और मुझे हाथ पकड़ के एस्केलेटर की तरफ ले बढ़े।
मैंने घूम के देखा ,पिस्टल पाण्डे वैसे ही मुझे घूर रहा रहा था जैसे आईपीएल 2019 में विराट कोहली ने सूर्य कुमार यादव को घूरा था।

Exxcricketer.com

मैं खुश था आज मुझे बूढ़ा बताने वाला लिफ्ट बॉय लिफ्ट में नहीं मिलेगा।लेकिन किस्मत खराब थी मेरी वही पुराना लिफ्ट बॉय एस्केलेटर पर ऊपर ही खड़ा था और एस्केलेटर पर मेरे आगे कुछ शॉर्ट्स पहने लड़कियाँ थीं।

जब कोई कुछ न बोले केवल मुस्कुरा के जलील कर दे ,ऐसा अनुभव उस लिफ्ट बॉय की मुस्कुराहट ने दिया।

Exxcricketer.com


“श्वेता तिवारी कहां है बे, कब आएगी ?मूवी फ्लोर पर पहुँच कर मैंने नरेश से पूँछा।और जवाब सामने से मिला।

“हाय।आई एम श्वेता तिवारी।”
कोयला भी मुकदमा हार जाए ऐसे पक्के रंग वाली एक उत्तर मध्य अफ्रीका के क्षेत्र में पाई जाने वाली मादा प्रजाति के होंठों से बिहारी टोन में हिंदी सुनकर मैं हक्का बक्का रह गया।
पाँच फुट 2 इंच लम्बी इस गोलाकार आकृति की प्रकृति कुछ खौफनाक सी लग रही थी मुझे।
साड़ी लपेटे ये सिंहिका बाबा रामदेव सी पतली आवाज़ में फिर बोली।

Exxcricketer.com


“हमारी डेट सेट करवाई है आज नरेश ने।आप एक्स क्रिकेटर हैं न ?”
“हाँ” , “नहीं “,”मतलब ,इंटरनेशनल नहीं ” ।
“डेट ?”
“ये क्या है बे ?”
मैंने नरेश से कहा ।
“अबे !भाभी इतनी बीमार रहती है।तुझी ने बताया था।क्या पता कब क्या हो जाये ।पहले से तैयारी रखो।”
नरेश मुझे कोने में ले जाकर फुसफुसाया।
“अबे मेरी बीवी कब बीमार हुई ,वो भी इतनी भयंकर ?साला मुझे ही नहीं पता ?
“Bsdk ” तू पिछले महीने भर से ही बॉस को व्हाट्सएप ग्रुप पर भाभी को पीजीआई में दिखाने के लिये छुट्टियां ले रहा है।पीजीआई का गैस्ट्रो का इतना भयंकर बीमारी का पर्चा भी डाला है।”

“वो फ़र्ज़ी था कमीने ।”मैंने दांत पीसे ।”और तू मेरा इतना हितचिंतक कब से बन गया कि मेरे लिये जुगाड़ करने लगा? तू तो खुद मेरी सेटिंग काटने में रहता था ?”

“कभी कभी तरस आता है तुझ पर ।”नरेश बोला ।”
“खैर कोई बात नहीं ।बस एक बार इनसे हाथ मिला कर यहीं कॉफी पी ले ।बुरा मान जाएगी।मैं मैचमेकिंग बिज़नेस में हूँ आजकल ।ये मेरी क्लाइंट हैं।समझा कर।”

दोस्त की बात रखने के लिये मैंने सोमालिया की श्वेता तिवारी के साथ कॉफी पी ।उसे बताया कि वो मुझसे उम्मीद न रखें।मेरी पत्नी सही सलामत है।उसने दो शादियां ऑलरेडी कर रखी थीं।पहला पति गुज़र चुका था, दूसरा जेल में था।तलाक़ ले चुकी थी।ट्विटर पर फैक्ट चेकिंग के अलावा गणपति विसर्जन पर सलमान शाहरुख के बंगले के आगे नाच भी लेती थी।
हम 3 लोग स्क्रीन 3 में घुसे और वहाँ का सन्नाटा देख हतप्रभ रह गए।

Exxcricketer.com


मैं बहुत थक चुका था।
श्वेता तिवारी की तीसरी शादी और अभी के ड्रामे से ।
हॉल में हम तीनों कोई दिखा नहीं था मुझे ।
कानों में रुई ठूँस के और आँखों पर काला चश्मा चढ़ा कर मैं सो गया।
इंटरवल में भी नहीं उठा।
फ़िल्म खत्म होने के बाद मुझे एक जानी पहचानी छुअन ने थपकी मार के उठाया।
सामने साक्षात गृहलक्ष्मी थी।
यहीं
सिनेमा हॉल में ।
टिकट चेक करने वाला मेरे मोहल्ले का लड़का पीछे।

“तो मैं मरने वाली हूँ।”
“पहले से व्यवस्था कर लेनी चाहिये।!”

“क्या हुआ ?कैसे हुआ ?कैसे खबर पहुंचीं ?मुझे नहीं मालूम।
शायद ये भाभी का देवर मेरी और नरेश की बातें सुन रहा था।
या ये दबौली के दलित चिंतक अब्दुल नरेश फ़र्नान्डिस की हरामीपन थी ये।
लेकिन वो क्यों करेगा ऐसा कुछ ?
नरेश और श्वेता गायब थे।
अब मुझे ध्यान आया ।
नरेश को मैंने पिछले महीने ही दस हज़ार रुपये वापस लेने के लिये कूटा था।
साले ने प्लान बनाकर मुझे फंसाया था।
बिल्कुल ब्रह्मास्त्र की तरह अचूक अस्त्र चलाया था उसने

आगे आपका भाई कुछ लिखने की हालत में नहीं है।
जोड़ों में बहुत दर्द है।

Exxcricketer.com

आपका -विपुल

विपुल


सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *