Spread the love

आशीष जैन

आशीष जैन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

  

7 जून 2023

ओवल इंग्लैंड में आज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज हुआ।पिच क्यूरेटर ने भी विगत 5 जून को हुए विश्व पर्यावरण दिवस का सम्मान रखते हुए पिच को काफी हरा भरा रखा।पिछले दो दिन से हरी भरी पिच देखकर भारतीय समर्थकों और टीम की हालत लाल पीली हो रही थी।


मगर भगवान का शुक्र है कि टॉस भारतीय कप्तान रोहित ने जीता और पहले गेंदबाजी ली।
पहले गेंदबाजी का फैसला पिच और बादलों भरे मौसम को देखते हुए वाजिब था।4 तेज गेंदबाज खिलाने के लिए ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का बलिदान दिया गया।

पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर जल्द ही मुहर लगी जब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा शून्य पर सिराज का शिकार बने।उनके बाद आये मारनस लाबशाने ने वार्नर के साथ 69 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर अर्धशतक के नजदीक पहुंचे ही थे कि अपना कैच भारतीय विकेटकीपर श्रीकर भरत को थमा बैठे।उनका विकेट लार्ड शार्दूल ठाकुर ने लिया।
लंच के ठीक बाद लाबशाने भी शमी की अंदर आती शानदार इन स्विंगर पर बोल्ड होकर चलते बने।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

ऑस्ट्रेलिया का 76/3 का स्कोर था।भारत के लिये बेहद अच्छी स्थिति लग रही थी मगर यहीं से कहानी बदल गई। क्रीज पर ट्रेविस हेड जम गये और उनका जमकर साथ दिया स्टीव स्मिथ ने।


यूँ लगा मानो दोनों पर आईपीएल में किसी टीम से ना खेल पाने का गुस्सा सवार था।खासकर ट्रेविस हेड पर जिन्होंने करीब करीब के एल राहुल की टी 20 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुये शानदार शतक जड़ दिया।
ट्रेविस हेड नाबाद हैं 146 (156) पर।
स्टीव स्मिथ भी पूरी टेस्ट स्टाइल में खेलते हुए शतक के नजदीक पहुंच ही चुके हैं।

इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को किसी खिलौने की तरह खेला।
कम से कम हमारे आईपीएल 2023 के पर्पल कैप विजेता गेंदबाज मोहम्मद शमी का तो लिहाज करते।
दोनों ने किसी भारतीय गेंदबाज के साथ भेदभाव नहीं किया। सबको समान रूप से पीटा।
ताजा ताजा आईपीएल 2023 के चैंपियन गेंदबाज सर जडेजा एक विकेट लेने को तरस गये।

आज के दिन 7 जून 2023 का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में आ चुकी है।


ये मैच लगभग भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है।
मगर टेस्ट की यही खूबसूरती है कि वापसी का मौका भी हर जगह पर मिलता है।
उम्मीद है टीम इंडिया कल जोरदार वापसी करेगी।
कल नया दिन होगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम को,जितना हो सके उतने कम टोटल पर रोकना होगा।
नहीं तो भारतीय बल्लेबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के रनों के विशाल पहाड़ की चुनौती खड़ी हो सकती है।
आशीष जैन
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *