Spread the love

आपका -विपुल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 – दूसरा दिन

आपका – विपुल
8 जून 2023

ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलिया के कल के अविजित बल्लेबाज कल के स्कोर 327 /3 से आगे खेलने उतरे।
ट्रेविस हेड ने कुछ अच्छे शॉट लगाये पर मोहम्मद सिराज ने 361 के टीम स्कोर पर हेड को विकेटकीपर भरत के हाथों कैच आउट करवा दिया।हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाये।
ग्रीन 6 (7) का शिकार शमी ने किया।
स्टीव स्मिथ जो 268 गेंदों पर 121 रन बना चुके थे, शार्दूल ठाकुर की एक गेंद अपने स्टंप्स पर खेल बैठे और मिशेल स्टार्क 5 (20) को स्थानापन्न खिलाड़ी अक्षर पटेल ने एक बेहतरीन थ्रो लगाकर रन आउट कर दिया।


दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की थी पर ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर भी 400 के पार हो चुका था।
लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने एक साझेदारी बनाई और अपनी टीम का स्कोर 450 से ऊपर ले गये।
अच्छा खेल रहे एलेक्स कैरी जडेजा की गेंद पर एक छक्का लगाने के बाद अगली गेंद रिवर्स स्वीप करने गये।गेंद पैड पर लगी। भारतीय टीम की पगबाधा की अपील को फील्ड अंपायर ने ठुकरा दिया पर रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और एलेक्स कैरी 48(69) आउट हुये।


नाथन लॉयन 9 (25) को सिराज ने बोल्ड

मारा और कमिंस 9 (34) जब सिराज की ही गेंद पर रहाणे को कैच पकड़ा कर आउट हुये तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रनों पर समाप्त हुई।

भारतीय पारी

सिराज ने 28.3 ओवर में 108 रन देकर चार और शमी ने 29 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट लिये।
शार्दूल ने 12 ओवर में 83 रन देकर दो विकेट और जडेजा ने 18 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट लिये।उमेश ने 23 ओवर में 77 रन दिए बिना कोई विकेट लिये।
कोई भी भारतीय गेंदबाज रन रोकने में सफल नहीं रहा।

भारतीय टीम की पहली पारी की बल्लेबाज़ी की शुरुआत वैसी ही हुई जैसी किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मैचों में होती है।
पहली ही गेंद पर पुल और उसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद 5 बार के आईपीएल विजेता भारतीय कप्तान छठे ओवर की छठी गेंद पर कमिंस के हाथो पगबाधा आउट हो गये। रोहित ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाये थे।


आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विजेता शुभमन गिल आईपीएल न खेलने वाले स्कॉट बोलैंड की गेंद को छोड़े और गेंद विकेट से टकरा गई।
गिल ने 13 (15 ) बनाये।


भारतीय टीम का स्कोर जैसे तैसे 50 पर पहुंचा था कि पिछ्ले 2 महीने से काउंटी खेल रहे पुजारा भी गिल की तरह कैमरून ग्रीन की गेंद मिस कर दिये और बोल्ड हो गये।पुजारा ने 14 (25) बनाये थे।
सारी उम्मीदें अब एफ ए कप फुटबॉल का फाइनल देख कर लौटे और आरसीबी की आईपीएल में हार के बाद बेहद भावुक दिखे किंग कोहली पर टिकी थीं और कोहली ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का बेजोड़ प्रदर्शन किया।
मिशेल स्टार्क की एक उछलती गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच पकड़ाने के पहले कोहली ने 31 गेंदों पर 14 रन बना दिये थे।
भारत 71/4 था अब।


अब यहां से अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने टी तक भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
रहाणे को एक बार कमिंस की गेंद पर फील्ड अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया था,पर ये नोबॉल निकल गई।
रहाणे धीमे खेल रहे थे और जडेजा तेज।
भारत का कुल स्कोर 142 हुआ था कि जडेजा 48 (51) के स्कोर पर नाथन लॉयन की एक बेहतरीन स्पिन गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच पकड़ा बैठे।


विकेटकीपर भरत 5 (14) और अजिंक्य रहाणे 29 (71) ने टीम इंडिया का और कोई नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 151/5 रहा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पार करने की बात दूर रही, तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की प्राथमिकता पहले फॉलोऑन बचाना रहेगी।


ऑस्ट्रेलिया और भारत की गेंदबाजी में मुख्य अंतर रहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बिल्कुल एक लाइन लेंथ पकड़ के सधी गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं दिये।
भारतीय तेज गेंदबाजों और कप्तान का रन रोकने पर ध्यान नहीं था और शायद ये चीज ही इस मैच में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है।

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketr.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *