Spread the love

भाग-1 : सलामी बल्लेबाज

आपका -विपुल

आज टेस्ट क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सलामी बल्लेबाजों की चर्चा कर लेते हैं। मेरा चयन का आधार कम से कम
100 मैच खेले हों ।
कम से कम 40 का एवरेज हो।
एक टेस्ट सलामी बल्लेबाज के लिये 50 मैचों के बाद भी 40 का औसत बहुत अच्छा माना जा सकता है । यहां 100 टेस्ट मैचों के बाद की बात हो रही है।

सनथ जयसूर्या : श्रीलंका

110 टेस्ट में 40 के औसत 65 स्ट्राइक रेट से 6973 रन
14 शतक बेस्ट 340
श्रीलंका के बाएं हत्था ओपनर सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में जगह डिजर्व करते हैं ।
श्रीलंका जैसी कमजोर टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज के लिये 100 टेस्ट के बाद 40 का औसत भी अच्छा ही माना जायेगा।

क्रिस गेल : वेस्टइंडीज

103 टेस्ट में 42.18 के औसत से 7214 रन,15 शतक, बेस्ट 333
वेस्टइंडीज के बाएं हत्था सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल केवल टी 20 क्रिकेट के स्टार ही नहीं थे एक अच्छे टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ भी रहे हैं।
टी 20 में गजब स्ट्राइक रेट रखने वाले गेल का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 60 रहा है।

डेसमंड हेंस : वेस्टइंडीज

116 टेस्ट 42.29 के औसत से 7487 रन
18 शतक।
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ डेसमंड हेंस वेस्टइंडीज के स्वर्णिम युग के शानदार सलामी बल्लेबाज़ थे ।
गार्डन ग्रीनिज के साथ इनकी सलामी जोड़ी की चर्चा अभी तक होती है।

ग्राहम गूच : इंग्लैंड

118 टेस्ट में 8900 रन 42.58 रन 20 शतक।
इंगलैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच इंग्लैंड के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज रहे हैं।
इंग्लैंड में ज्यादातर मैच खेले गूच के नाम 100 प्रथम श्रेणी शतक हैं ।

मार्क टेलर : आस्ट्रेलिया

104 टेस्ट में 43.49 के औसत से 7525 रन
19 शतक
बेस्ट 334 नाबाद।
आस्ट्रेलिया के बाएं हत्था सलामी बल्लेबाज़ मार्क टेलर ने एलेन बॉर्डर के बाद और स्टीव वॉग के पहले कप्तानी की है। और अच्छी कप्तानी की है। मार्क वॉग,स्टीव वॉग, वार्न, मैकग्राथ इनकी कप्तानी में ही फले फूले थे।
सलामी बल्लेबाज़ बेहतरीन थे।

गार्डन ग्रीनिज : गार्डन ग्रीनिज

108 मैचों में 44.72 के औसत से 7558 रन 19 शतक।
वेस्टइंडीज के दाएं हत्था सलामी बल्लेबाज़ गार्डन ग्रीनिज में कुछ तो खास था कि उनकी चर्चा करते हुये उनके साथ खेले गेंदबाज आज भी सिहर जाते हैं ।
ग्रीनिज और हेंस की सलामी जोड़ी वेस्टइंडीज के स्वर्णिम युग की शानदार याद है ।

जस्टिन लेंगर : आस्ट्रेलिया

105 टेस्ट में 45.25 के औसत से 7696 रन 23 शतक ।
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लेंगर ने मैथ्यू हेडन के साथ मिलकर विश्व की सबसे प्रभावी सलामी जोड़ियों में से एक बनाई थी ।
कारगर सलामी बल्लेबाज़ थे लेंगर।

एलिस्टर कुक : इंग्लैंड

161 मैचों में 45.35 के औसत से 12472 रन 33 शतक।
इंग्लैंड के बाएं हत्था सलामी बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर विश्व के सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज़ हैं।
इंग्लैंड की स्विंग वाली परिस्थितियों में ज्यादातर मैच खेले कुक का 45 का औसत मजाक नहीं है।

ग्रीम स्मिथ : दक्षिण अफ्रीका

117 टेस्ट में 48.25 के औसत से 9265 रन ,27 शतक।
दक्षिण अफ्रीका के लंबे समय तक कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ थे ।
स्मिथ मानसिक तौर पर बहुत मजबूत थे और सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 9000 रन मायने रखते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पिचें ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए खतरनाक रहती हैं।

वीरेंद्र सहवाग : भारत

104 टेस्ट में 49.34 के औसत से और 82 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन।
23 शतक
दो तिहरे शतक
एक बार तो एक दिन में 300
एक पारी 294 की ।
भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट ओपनिंग का मतलब ही बदल दिया था।

मैथ्यू हेडन : आस्ट्रेलिया

103 टेस्ट 8625 रन 50.73 का औसत 30 शतक
बेस्ट 380 ।
लारा का सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड एक बार तोड़ चुके आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन तेज पिचों पर तेज गेंदबाज़ों के लिए और स्पिन पिचों पर सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स के खिलाफ़ भी बेहतरीन थे।
दैत्य हेडन

सुनील गावस्कर : भारत

125 टेस्ट में सारे मैच सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेले।
51 का एवरेज
10122 रन
34 शतक
10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़।
भारत के सुनील गावस्कर से बड़ा और शानदार सलामी बल्लेबाज़ आज तक नहीं हुआ।
वेस्टइंडीज के खूंखार गेंदबाज़ो का सामना हंसते हंसते किया।

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *