Spread the love

आपका – विपुल

राजनीति बहुत हो गई ।
कुछ क्रिकेट की बातें कर लेते हैं।
रोचक सी।


1 – इशांत शर्मा, कपिल के सालों बाद ऐसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज रहे जिन्हें भारत में खेली टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज मिला 2008 में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।


2 – कपिल देव मात्र दो ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके पास 5000 टेस्ट रन और 350 से अधिक टेस्ट विकेट हैं।
दूसरे इयान बॉथम हैं।

3 – 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडेन गार्डन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत का इकलौता ऐसा टेस्ट है जो भारत ने फॉलो ऑन के बाद जीता।


लक्ष्मण की इस मैच में 281 रनों की पारी विजडन की आल टाइम ग्रेट पारियों में छठे नंबर पर कायम है।

4 – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भारत के मात्र दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 10 हजार से अधिक वनडे रन और 100 या अधिक वनडे विकेट हैं।


5 – सहवाग और युवराज मात्र दो ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम 8000 से अधिक वनडे रन और 80 से अधिक वनडे विकेट हैं। सचिन सौरव को यहां नहीं जोड़ रहा, उनके 10 हजार से ऊपर रन हैं।
युवराज के 111 और सहवाग के 96 वनडे विकेट हैं ।

6 – रविचंद्रन अश्विन कपिल देव के बाद मात्र दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम 3000 टेस्ट रन और 300 से अधिक टेस्ट विकेट हैं।


7 – ऐसे भारतीय खिलाड़ियों में जिन्होंने 250 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हों,2500 से अधिक टेस्ट रन बनाए हों, कम से कम 3 टेस्ट शतक लगाए हों और बैटिंग एवरेज बॉलिंग एवरेज से ज्यादा हो ,
रवींद्र जडेजा कपिल और अश्विन के बाद मात्र तीसरे ही भारतीय खिलाड़ी हैं।


8 – राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी मात्र दो ही भारतीय विकेटकीपर ऐसे हैं जिन्होंने 8000 से अधिक वनडे रन बनाए और 80 से अधिक शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं।


9 – सचिन के अलावा केवल विराट कोहली ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके 12500 से अधिक वनडे रन और 8500 से अधिक टेस्ट रन हैं।


10- और 10 नंबर पर अपने शो स्टॉपर वीरेंद्र सहवाग को सलाम कीजिए।


वीरेंद्र सहवाग ने दो बार एक ही दिन में 250 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।257 दक्षिण अफ्रीका और 284 श्रीलंका के खिलाफ।
इनके अलावा केवल ब्रैडमैन ही ये कारनामा दो बार कर पाए हैं।
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *