Spread the love

ट्विटर एड रेवेन्यू : मेरे विचार

आपका – विपुल 

आज ट्विटर  या एक्स के एड रेवेन्यू पर बात कर लें? आप भी ट्विटर या एक्स से पैसे बनाना चाहते हैं? बात करें?

मेरी बात सीधी और सपाट होती है और आज भी वही बोलूंगा।

सबसे पहली बात ये कि पैसा कमाना बहुत आसान चीज है लेकिन इज्ज़त से अच्छा पैसा कमाना दुनिया की सबसे कठिन चीज़ों में से एक है।

दूर के ढोल सुहावने होते हैं कहावत आज भी सत्य है। शुरू से शुरू करें?

सबसे पहले तो उन ट्विटर अकाउंट्स को देखें जो ट्विटर का 3 महीने में 15 मिलियन इंप्रेशन का मानक पूरा कर पाये हैं ट्विटर एड रेवेन्यू से पैसे कमाने के लिये।

ये ट्विटर के बहुत पुराने और बहुत बड़े अकाउंट्स हैं जिन्हें यहां सालों हो गये और यहां पड़े ही रहते थे।

कितने दिखे आपको ऐसे अकाउंट्स जो पिछ्ले साल शुरू हुये और रुपये छापने लगे ट्विटर से?

और यहां से मैं सीधे मुद्दे पर आता हूं। अगर आप 3 महीने में 3 लाख कैसे कमायें जैसे किसी आर्टिकल की मुझसे उम्मीद कर रहे हैं तो आपने गलत दरवाजा खटखटा दिया है।

मैं धरातल का आदमी हूं और वास्तविक बात करता हूं।

देखो, कहीं से भी और किसी भी जगह पैसे कमाने के लिये तीन चीज़ें आपको मूल रूप चाहिये ही होती हैं।

1- पैसा

2-समय

3 -भाग्य 

पहले बात पैसों की करें। आप बगैर स्कूल की पढ़ाई करे इंजीनियर या डॉक्टर नहीं बनते, उसमें पैसे लगते हैं, फीस जाती है। टेलर की दुकान खोलने के लिये आपको सिलाई मशीन चाहिये होती है जो पैसों से आती है। मेरे ख्याल से दो उदाहरण पर्याप्त हैं।

ऐसे ही ट्विटर या एक्स पर कमाने शुरू करने के लिये आपको ब्लू टिक खरीदनी होगी जो हर महीने 650 रुपए से लेकर 900 तक पड़ेगी।

एक साल में ये राशि 7800 से 10800 तक पड़ेगी। अगर आप इसको झेल सकते हैं तो ठीक।

वैसे ये राशि आपके साल के बिजली या गैस के बिल की आधी या चौथियाई हो सकती है और 10 हजार रुपये साल के कम नहीं होते अगर आप छोटे तबके हैं तो।

और इसे लगाने के बाद आप कितना कमाएंगे ये तो आप जानते ही नहीं।

खैर दूसरी चीज है समय

यहां कामयाब होने के लिये आपको समय देना होगा। वैसे ही जैसे आईएएस बनने को लोग सालों कोचिंग करते हैं। कुछ कामयाब होते हैं और 90 प्रतिशत झक मार के लौट आते हैं।

अगर आप पार्ट टाइम जॉब या  फुल टाइम जॉब करते हैं तो अगर यहां समय देगें तो कितना समय और ध्यान अपने रोजगार को दे पायेंगे? ये बात छात्रों के ऊपर भी फिट है। यहीं से पैसे कमाने हैं क्या? अगर हां तो ठीक फिर पढ़ाई वढ़ाई छोड़ो यार यहीं आ जाओ। क्यों बाप का पैसा बर्बाद करोगे।

तीसरी चीज भाग्य।

हो सकता है आप बहुत बढ़िया कंटेंट बनायें पर आपका कंटेंट वायरल होना, रीच और फॉलोअर्स न मिल पाएं।

यहां वायरल होने का मानक नहीं है। चाय पी लो फ्रेंड्स से लेकर हिंदुस्तानी भाऊ तक वायरल हो सकते हैं और बहुत अच्छे अच्छे कॉन्टेंट बनाने वाले 500 फॉलोअर्स भी नहीं ले पाते यहां पर।

एक और चीज बड़ी है कि फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब के मुकाबले ट्विटर या एक्स के उपभोक्ता बहुत कम हैं। तो दिक्कत तो है ही न?

फिर एक बड़ी बात ।

दो तरह के ट्वीट्स पर आपको ज्यादा इंप्रेशन मिलेंगे।

पहले कुछ विवादित से भावनाओं को भड़काने वाले और दूसरे सेक्स संबंधित।

आप किसी की धर्म जाति या कबीले पर विवादित ट्वीट कर सकते हैं पर हिंदुस्तान की पुलिस छोटे तबके के लोगों के लिये बहुत बड़ी चीज होती है। अंडमान निकोबार की पुलिस तक तुम्हारे घर आ सकती है।

और पोर्न भारत में कानूनी तौर पर बैन है। यहां भी फंस ही जाओगे। तो विवादित ट्वीट करके बच पाओगे क्या? अगर कोई पीछे पड़ जाये तो?

मनीष कश्यप सामने उदाहरण है। याद रखना।

अंत में यही कहूंगा कि पहले ये ध्यान रखो कि आप सोशल मीडिया पर करने क्या आये थे?

मैं तो मनोरंजन करने और देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहने आया था।

और हां, थोड़ा बाहर निकल के बाइक पर घूमते सेल्समैन और ट्यूशन पढ़ाते लड़कों को देख लेना।

उनमें से 90 प्रतिशत को ट्विटर एड रेवेन्यू का पता है पर वो वास्तविक पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप वाकई ट्विटर एड रेवेन्यू से मिलने वाले पैसों से ही अपना जीवन चलाने की सोच रहे हैं तो आपको शुभकामनाएं।

मैं तो इसे केवल अपने मनोरंजन का साधन मानता हूं।

आपका -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *