Spread the love

भारत के टॉप 10 कैच पकड़ने वाले क्रिकेटर (गैर विकेटकीपर)

आपका – विपुल 

आइये।

भारत के टॉप 10 सीरीज के इस अंक में बात करते हैं भारत के उन क्रिकेटर्स की जिन्होंने भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुये सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं और जो नियमित विकेटकीपर नहीं रहे।

भारत के मात्र 10 ऐसे  क्रिकेट खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने नियमित विकेटकीपर न होते हुये भी 150 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय कैच पकड़े हैं।

शुरू करते हैं।

10 अजिंक्य रहाणे

पिछ्ले दशक की भारत की टेस्ट टीम के मध्यक्रम  के स्थायी सदस्य रहे अजिंक्य रहाणे ने 195 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 166 कैच पकड़े हैं।

एक पारी में 5 कैच भी पकड़ चुके हैं। यही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है इनका। अक्सर स्लिप में खड़े मिलते हैं रहाणे।

9 सुरेश रैना

निर्विवाद रूप से भारत के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक रहे बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 322 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 167 कैच लिये हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 3 कैच का है।

ये स्लिप के अलावा आउटफील्ड के भी अच्छे फील्डर थे।

8 सौरव गांगुली

भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक गिने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे और ठीक ठाक फील्डर भी थे।

इन्होंने 421 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कैच लिये हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 3 कैच का है।

ये भी स्लिप के अलावा आउटफील्ड में भी फील्डिंग करते दिखते थे।

7 वी वी एस लक्ष्मण

दाएं हाथ के स्टाइलिश मध्य क्रम के बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण भारत के सबसे अच्छे स्लिप फील्डर्स में से एक रहे हैं। लक्ष्मण ने 220 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 174 कैच पकड़े हैं।लक्ष्मण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 4 कैच का है। ये ज्यादातर स्लिप में ही रहते थे।

6 वीरेंद्र सहवाग

दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने वाले और ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी करने वाले भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

वीरू ने 363 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 182 कैच पकड़े हैं। वीरू का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 3 कैच पकड़ने का है।

सहवाग स्लिप और आउटफील्ड हर जगह दिखते थे फील्डिंग के दौरान

5 रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं।

रोहित ने 451 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 200  कैच पकड़े हैं। रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 3 कैच पकड़ने का है। स्लिप और आउटफील्ड हर जगह दिखते हैं।

4 सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में हैं, चौथे नंबर पर।

दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन यहां टॉप पर नहीं हैं।

सचिन ने 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 256 कैच पकड़े हैं। सचिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 4 कैच पकड़ने का है। स्लिप में दिख जाते थे पर ये अक्सर मिड ऑन या मिड ऑफ़ पर ही रहते थे फील्डिंग के दौरान।

3 मोहम्मद अजहरुद्दीन

दाएं हाथ के मध्यक्रम के कलात्मक बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने समय के लाजवाब फील्डर्स में गिने जाते थे।

अजहर ने 433 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 261 कैच पकड़े हैं। अजहर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 5 कैच पकड़ने का है। ये ज्यादातर कवर्स के क्षेत्र में फील्डिंग करते दिखते थे।

2 विराट कोहली

वर्तमान भारतीय क्रिकेट के महानायकों में से एक दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली बहुत लाजवाब तो नहीं पर बहुत अच्छे फील्डर्स में से एक ज़रूर हैं। आंकड़े बता देते हैं 

कोहली ने 507 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 307 कैच पकड़े हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 3 कैच पकड़ने का है।कोहली स्लिप में ठीक ठाक हैं पर आउटफील्ड में ज्यादा अच्छे फील्डर हैं।

1 राहुल द्रविड़ 

भारत के ही नहीं विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक गिने जाने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ उन भारतीय क्रिकेटरों में से पहले नंबर पर हैं जिन्होंने नियमित विकेटकीपर न होते हुये भी भारत के लिये अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

राहुल द्रविड़ ने 504 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 333 कैच पकड़े हैं। राहुल द्रविड़  का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 4 कैच पकड़ने का है। द्रविड़ स्लिप सिली प्वाइंट और शॉर्ट लेग के बहुत अच्छे  फील्डर रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने 70 के ऊपर एकदिवसीय मैचों में विकेटकीपिंग भी की है पर उनके उन मैचों के कैच इस आंकड़े में शामिल नहीं हैं। केवल एक फील्डर के तौर पर पकड़े कैच शामिल हैं।

उपसंहार

क्रमांक खिलाड़ी मैच कैच 
1राहुल द्रविड़ 504333
2विराट कोहली 507307
3मोहम्मद अजहरुद्दीन 433261
4सचिन तेंदुलकर 664256
5रोहित शर्मा 451200
6वीरेंद्र सहवाग 363182
7वी वी एस लक्ष्मण 220174
8सौरव गांगुली421170
9सुरेश रैना 322167
10अजिंक्य रहाणे 195166

आपका – विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *