आपका – विपुल
भारत के टॉप 10 बल्लेबाज
आज बात करते हैं भारत के टॉप 10 बल्लेबाजों की। भारत की क्रिकेट टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले उन दस बल्लेबाजों की जिन्होंने सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन रन बनाए हैं।
10 – युवराज सिंह
399 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 34.98 के औसत से 11686 रन।17 शतक।
बाएं हाथ के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं। हालांकि इनका टेस्ट कैरियर कोई बहुत खास नहीं रहा, पर सीमित ओवर क्रिकेट में भारत को इनकी टक्कर का कोई दूसरा बल्लेबाज अब तक नहीं मिल पाया है, मध्यक्रम में।
6 छक्के तो आपको याद ही होंगे इनके टी 20 विश्वकप 2007 वाले।
9 – सुनील गावस्कर
233 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 46.20 के औसत से 13214 अंतर्राष्ट्रीय रन,
35 शतक।
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर वनडे में कभी बहुत अच्छे नहीं रहे, पर टेस्ट क्रिकेट में ये महानतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। मुझे नहीं लगता टेस्ट क्रिकेट में इनसे बड़ा सलामी बल्लेबाज कोई हुआ भी है।50 से ऊपर औसत वाला कोई दूसरा टेस्ट ओपनर बता दो जिसने 100 टेस्ट खेले हों।
लिस्ट में नौवें नंबर पर सुनील गावस्कर।
8-मोहम्मद अजहरूद्दीन
433 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 39.77 के औसत से 15593 अंतर्राष्ट्रीय रन, 29 शतक।
कलाइयों के जादूगर कहे जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और इनसे ज्यादा स्टाइलिश और क्लासिक बल्लेबाज बहुत ही कम हुए हैं विश्व क्रिकेट में।
अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन लगातार शतक मारने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की ओर से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं।
7 – वीरेन्द्र सहवाग
363 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 40.60 के औसत और 92.44 के स्ट्राइक रेट से 16892 अंतर्राष्ट्रीय रन,38 शतक।
वीरेंद्र सहवाग के स्ट्राइक रेट का उल्लेख करना जरूरी है क्योंकि लिस्ट में शामिल किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 90 भी नहीं है।
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, जिन्होंने दो तिहरे टेस्ट शतक लगा रखे हैं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं।
6 – एम एस धौनी
535 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 44.74 के औसत से 17092 अंतर्राष्ट्रीय रन, 15 शतक।
महेंद्र सिंह धोनी निर्विवाद रूप से भारत के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं।
एक पूर्णकालिक विकेटकीपर होने के बाद भी भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की सूची में धौनी का छठे नंबर पर काबिज होना ये बताता है कि वो कितने बड़े बल्लेबाज रहे हैं भारत के लिए।
5 – रोहित शर्मा
449 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 43.04 के औसत से 17561 अंतर्राष्ट्रीय रन,44 शतक।
भारत के सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
रोहित ने वनडे में 3 दोहरे शतक लगा रखे हैं और इनसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक केवल सचिन, कोहली और द्रविड़ के ही हैं।
4 – सौरव गांगुली
421 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 41.22 के औसत से 18433 अंतर्राष्ट्रीय रन, 38 शतक।
भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की लिस्ट में नंबर 4 पर हैं।
11 हजार से अधिक वनडे रन बनाने वाले दादा की वनडे में सचिन के साथ सलामी जोड़ी बहुत मशहूर और कारगर रही थी अपने समय।हालांकि टेस्ट में गांगुली नंबर 5 पर ही खेलते थे।
3 – राहुल द्रविड़
504 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 45.57 के औसत से 24064 अंतर्राष्ट्रीय रन, 48 शतक।
दाएं हाथ के टेस्ट नंबर 3 बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारत की ओर से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की लिस्ट में नंबर 3 पर हैं। द्रविड़ उन मात्र 3 भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने 20 हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। द्रविड़ उन मात्र दो भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार से ऊपर रन हैं। द्रविड़ से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक केवल कोहली और सचिन ने लगाए हैं भारत के लिए।
यही नहीं सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में द्रविड़ नंबर 4 पर हैं और सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों की लिस्ट में नंबर 10 पर। सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की विश्व भर की सूची में द्रविड़ नंबर 7 पर हैं। द्रविड़ निसंदेह भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं।
2 – विराट कोहली
505 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 53.67 के औसत से 25711 अंतर्राष्ट्रीय रन, 77 शतक।
वर्तमान टीम इंडिया के किंग विराट कोहली हर प्रारूप में नंबर 3 पर खेलते हैं और भारत के लिये सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में भी दूसरे नंबर पर हैं।
कोहली से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक केवल सचिन ने लगाए हैं और कोहली से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन केवल सचिन संगकारा पॉन्टिंग और जयवर्धने ने बनाए हैं तो इस खिलाड़ी की क्लास समझ लीजिए।
कोहली उन मात्र 6 खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके नाम 25 हजार से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन हैं।
कोहली इस लिस्ट में शामिल इकलौता खिलाड़ी है जिसका औसत 50 से ऊपर है।
कोहली भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर है।
1- सचिन तेंदुलकर
664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 48.52 के औसत से 34357 अंतर्राष्ट्रीय रन, 100 शतक।
सचिन तेंदुलकर केवल भारत के लिए ही सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों की सूची में नंबर 1 नहीं हैं , बल्कि विश्व क्रिकेट में इनसे ज्यादा रन किसी ने बनाए ही नहीं। टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतकों का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के ही नाम है।
टी 20 तो ये मात्र एक ही खेले हैं। दो दशकों से अधिक विश्व क्रिकेट में सक्रिय रहे सचिन को भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। इनकी लोकप्रियता अभी भी इतनी है कि स्वयं कोहली भी इनकी तारीफ करते नहीं थकते जबकि कोहली भारतीय क्रिकेट में इस समय सर्वाधिक बड़े क्रिकेटर हैं और आल टाइम ग्रेट मान लिए जा चुके हैं।
खास बात ये है कि खुद सचिन ने एक बार रोहित और कोहली को अपना उत्तराधिकारी बताया था।
उपसंहार
तो ये भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट थी।
कुछ खास बातें जो गौर करना जरूरी है।
1 – भारत के टॉप 10 बल्लेबाजों में केवल विराट कोहली ऐसा है जिसका 50 से ऊपर का औसत है।
2 – भारतीय टॉप 10 बल्लेबाजों में केवल वीरेन्द्र सहवाग का 90 से ऊपर स्ट्राइक रेट है।
3 -सचिन और कोहली के अलावा किसी भारतीय टॉप 10 बल्लेबाज के 25 हजार से ऊपर रन नहीं हैं।
4 – सचिन द्रविड़ और कोहली के अलावा किसी भारतीय टॉप 10 बल्लेबाज के 20 हजार से ऊपर रन नहीं हैं।
5 -सचिन द्रविड़ , रोहित और कोहली के अलावा किसी भारतीय टॉप 10 बल्लेबाज के 40 से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं हैं।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com