एशिया कप 2023 : जीत के बाद
आपका – विपुल
कहते हैं कि मैच बल्लेबाज जिताते हैं लेकिन टूर्नामेंट आपके गेंदबाज ही जिताते हैं और यह इस एशिया कप 2023 में सत्य भी साबित हो गया।
आज एशिया कप 2023 का फाइनल था भारत और श्रीलंका के बीच में और पूरा फाइनल मात्र 21 ओवर और 3 गेंदों में संपन्न हो गया। जिसमें 15 ओवर और दो गेंद श्रीलंका की पारी चली और 6 ओवर और 1 गेंद गेंद में भारत ने श्रीलंका द्वारा दिया गया 51 रनों का लक्ष्य बगैर कोई विकेट खोए प्राप्त करके मैच ही समाप्त कर दिया।
जब तक कई लोग ये मैच देखने टीवी के आगेआकर बैठे, तब तक पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न हो चुका था।
श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 15 ओवर और दो गेंदों में 50 रन बना कर आल आउट हो गई थी।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर कुशल परेरा को शून्य पर आउट किया, लेकिन समां बांधा था सिराज ने।
सिराज ने अपने दूसरे ओवर की पहली , तीसरी, चौथी और छठी गेंदों पर क्रमशः निसांका, समरविक्रमा, असलंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट कर दिया।
दासुन् शनाका को जब सिराज ने बोल्ड मार कर अपना पांचवां विकेट लिया तब श्रीलंका 12 /6 था।
श्रीलंका कुल जमा 33 रन बना पाई थी कि सिराज ने कुशल मेंडिस को भी बोल्ड मार कर अपना छठा विकेट हासिल किया। पांड्या ने भी 3 विकेट 3 रन देकर ले लिए और श्रीलंका की पूरी पारी 50 रनों पर सिमट गई।
जिसमें से भी 5 रन अतिरिक्त के थे। श्रीलंका की ओर से केवल दो खिलाड़ी कुशल मेंडिस और डी हेमंथा ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए और चार खिलाड़ी तो शून्य पर आउट हुए थे।
सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए, बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन देकर एक और हार्दिक ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में भारत ने गिल के 27 और किशन के 23 रनों की मदद से मात्र 37 गेंदों में लक्ष्य पा लिया और एशिया कप 2023 का खिताब भारत के नाम हुआ। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुलदीप यादव चुने गए।
इस जीत से कुछ बातें एकदम स्पष्ट हुईं। जैसे सिराज निसंदेह भारत के अगली पीढ़ी के पेस आक्रमण का मुखिया है, बुमराह के बिना टीम इंडिया की गेंदबाजी में जान नहीं दिखती, पांड्या इस टीम के लिए अपरिहार्य है और कोहली के आने से टीम में अलग ही ऊर्जा दिखती है।
यहां आप कुलदीप यादव को भी नजरंदाज नहीं कर सकते जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर भारत को मैच जिताने में उल्लेखनीय योगदान किया था।
ये पांचों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में नहीं थे, जिसमें भारत हारा था।
जरुरी नहीं कि बुमराह हर मैच में चलें, पर जसप्रीत बुमराह के भारतीय आक्रमण में शामिल होते ही भारतीय आक्रमण एकदम अलग सा दिखने लगता है।
मोहम्मद सिराज का ये स्पेल शायद भारत के टॉप 5 मैच जिताऊ स्पेल में से एक ही होगा और सिराज एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनकी ऊर्जा की आवश्यकता टीम को रहती है।
हार्दिक पांड्या से ज्यादा अच्छा तेज गेंदबाजी आलराउंडर मुझे वर्तमान में सीमित ओवर क्रिकेट में नहीं दिखता। स्टोक्स भी लगातार 140 की स्पीड पर नहीं फेंक पाते।
कुलदीप यादव शायद अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।
तो गेंदबाजी आक्रमण तो वाकई टॉप क्लास है इस समय भारत का जहां शमी जैसा गेंदबाज बेंच पर ही दिख रहा है।
बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर अपना दम दिखाया है। रोहित ने भी दो अर्धशतक मार रखे हैं और कोहली और राहुल ने भी शतक मार रखे हैं। ईशान किशन और पांड्या पाकिस्तान के विरुद्ध बल्लेबाजी में तब 80 से ऊपर के स्कोर बना गए जब टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया था।
मतलब बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं अपने। चोटिल होने के पहले अक्षर भी बल्लेबाज़ी में हाथ दिखा गए थे अपने।
रवींद्र जडेजा ने कुछ विकेट भले लिए हों पर बल्लेबाज के तौर पर नाकाम ही दिखे। श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित के एल राहुल ने किया। चोट से उबरने के बाद न केवल अच्छी बल्लेबाजी की बल्कि विकेटकीपिंग भी अच्छी रही।
रोहित शर्मा का एक कप्तान के तौर पर आत्मविश्वास भी इस जीत के बाद बढ़ा होगा और कुलदीप सिराज और बुमराह जैसे गेंदबाजों के प्रदर्शन से रोहित को अवश्य ही बहुत मानसिक शांति मिली होगी।
टीम का माहौल इस जीत के बाद अच्छा है। कोहली अच्छे मूड में दिखे जो शुभ संकेत है टीम इंडिया के लिये। और हां, मोहम्मद सिराज के आज के उम्दा प्रदर्शन का थोड़ा बहुत श्रेय विराट कोहली को भी मिलना चाहिए जिन्होंने अपनी कप्तानी में सिराज पर हमेशा ही भरोसा जताया था।
चूंकि विश्वकप में लगभग यही भारतीय टीम उतरने वाली है इसलिए आज के मैच के बाद टीम इंडिया को अपने घर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में खिताब जीत सकने वाले सबसे सशक्त दावेदारों में से एक मानना पड़ेगा।
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com