Spread the love

भाग 1

आपका -विपुल

सी के नायडू

7 टेस्ट मैच 14 इनिंग । 350 रन 25 का औसत ,2 पचासे और सर्वश्रेष्ठ 81।

42.90 एवरेज और 95.3 स्ट्राइक रेट से 9 विकेट भी।

बेस्ट 3/40

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सी के नायडू का रिकॉर्ड

4 कैच भी।

207 प्रथम श्रेणी मैचों में 35 एवरेज 11825 रन

29 एवरेज 411 विकेट आल राउंडर सी के नायडू

सीके नायडू 1932 से 34 तक कप्तान रहे थे।

महाराज कुमार विजयनगरम

3 टेस्ट 6 इनिंग, 33 रन, 8.20 का औसत। सर्वश्रेष्ठ 19 नाबाद |

भारत के दूसरे टेस्ट कप्तान महाराजकुमार विजयनगरम।

लाला अमरनाथ को बीच दौरे से वापस भेज दिया था। सीके नायडू 1932 से 34 तक कप्तान रहे थे। महाराज कुमार विजयनगरम 1936 में रहे।

इफ्तिखार अली पटौदी

6 टेस्ट, 10 पारी ,19.90 औसत ,199 रन,1 शतक |

इफ्तिखार अली पटौदी भारत के तीसरे टेस्ट कप्तान थे। इकलौते खिलाड़ी जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए खेला। प्रसिद्ध बॉडीलाइन सीरीज का पहला मैच खेले थे शतक मारा था। इसके बाद कप्तान डगलस जॉर्डिन ने बाहर कर दिया था

127 प्रथम श्रेणी मैचों में 48 औसत से 8750 रन। भारत की कप्तानी 1946 में की 3 मैचों में।इंग्लैंड के खिलाफ़

लाला अमरनाथ

24 टेस्ट ,40 इनिंग, 24 औसत,878 रन,

1 शतक,4 पचासे , बेस्ट 118

32 के औसत से 45 विकेट भी।

भारत के चौथे टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ भारत के पहले सुपरस्टार क्रिकेटर थे।

186प्रथम श्रेणी मैचों में 41 एवरेज से 10426 रन

,22 एवरेज से 463 विकेट।

लाला अमरनाथ आजाद भारत के पहले टेस्ट कप्तान थे। 1947 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया और ब्रैडमैन का विकेट लिया था इन्होंने।1947 से 1953 तक कप्तान रहे। आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज ,पाकिस्तान के खिलाफ कुल 15 मैचों कप्तानी की। पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच जीते|

विजय हजारे

30 टेस्ट 52 इनिंग 47.60 औसत

7 शतक ,9 पचासे, 164 नाबाद

61 औसत से 20 विकेट भी।

238 प्रथम श्रेणी मैचों में 58 एवरेज 18740 रन,

24 एवरेज से 595 विकेट।

आजाद भारत के दूसरे टेस्ट कप्तान विजय हजारे अपने जमाने के सचिन थे।

या सचिन से भी कुछ ऊपर।

लाला अमरनाथ से इनकी खुन्नस जगजाहिर थी। 1951 से 1953 तक कुल 14 मैचों में कप्तानी की इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ़। 1 मैच इंग्लैंड के खिलाफ़ जीते बस।

शेष अगले अंक में
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *