आपका – विपुल
टॉप 10 भारतीय गेंदबाज
आज बात होगी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले शीर्ष दस भारतीय गेंदबाजों की।
अजीत आगरकर
221 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 31.09 के औसत से 349 विकेट।
केवल आईपीएल जेनरेशन ही आगरकर का मजाक उड़ा सकती है।
वास्तविकता ये है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजीत आगरकर अभी भी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वालों में दसवें नंबर पर हैं।
बैटिंग भी ठीक ठाक थी।
भारत के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक भी लगाया है और लॉर्ड्स में एक टेस्ट शतक भी है इनके नाम।
सबसे तेज 50 वनडे विकेट का रिकॉर्ड भी है इनके नाम।
मोहम्मद शमी
178 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 27.15 के औसत से 416 विकेट।
कभी कभी भारतीय ही इन्हें बहुत सीरियसली नहीं लेते, पर मोहम्मद शमी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वालों में नौवें स्थान पर हैं।
कितने भारतीय तेज गेंदबाजों ने 200 टेस्ट विकेट ले रखे भाई? दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी के हैं और बहुत अच्छे स्ट्राइक रेट से हैं।
ईशांत शर्मा
199 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 32.35 के औसत से 434 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।
ईशांत शर्मा का योगदान इन आंकड़ों से कहीं ज्यादा है भारतीय क्रिकेट।
100 से ज्यादा टेस्ट मैचों एक छोर संभाल कर लगातार गेंदबाजी।
केवल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज जिनके नाम 300 से अधिक टेस्ट विकेट हैं
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नंबर 8 पर हैं सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में।
रवींद्र जडेजा
311 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 29.34 औसत से 523 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वालों में भारत की ओर से सातवें स्थान पर काबिज रविन्द्र जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं।
500 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 7 भारतीय गेंदबाजों में से एक रवींद्र जडेजा बेहतरीन स्पिन आल राउंडर हैं जो बाएं हाथ से स्पिन और बाएं हाथ से ही बल्लेबाज़ी करते हैं।
जवागल श्रीनाथ
296 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 29.11 के औसत से 551 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भारत के उन तीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिनके नाम 500 से अधिक इंटरनेशनल विकेट हैं।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं जवागल श्रीनाथ।
जहीर खान
303 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 31.48 के औसत से 597 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।
बाएं हाथ के पेसर जहीर खान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं।
मात्र 3 भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक जिनके नाम 500 से अधिक इंटरनेशनल विकेट हैं। शेष दो कपिल देव और श्रीनाथ हैं।
कपिल देव
356 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 28.83 औसत से 687 अंतर्राष्ट्रीय विकेट ।
भारत के सबसे बड़े आल राउंडर कपिल देव सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अभी भी चौथे स्थान पर हैं और इन्हें रिटायर हुए 30 साल हो गए।
3 पीढ़ियां क्रिकेट खेल चुकीं। इनसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट अभी भी किसी भारतीय तेज गेंदबाज के पास नहीं हैं।
महान नहीं महानतम हैं कपिल।
हरभजन सिंह
442 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 32.59 औसत से 707 विकेट।
ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। एक अच्छे गेंदबाज रहे हैं हरभजन।
700 से ऊपर इंटरनेशनल विकेट लेने वाले मात्र 3 भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं हरभजन। ऐसे शेष दो भारतीय गेंदबाज अश्विन और कुंबले हैं।
रविचंद्रन अश्विन
272 मैचों में 25.70 औसत से 712 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।
ये आंकड़े हैरतअंगेज हैं।
ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर
अगर अश्विन को आप महानतम गेंदबाजों में से एक नहीं मानते हैं तो आंकड़े आपको आइना दिखा रहे हैं।
अश्विन एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं जिनके नाम 3000 से अधिक टेस्ट रन और 5 टेस्ट शतक भी हैं, पर बात गेंदबाजी की हो रही है केवल।
अनिल कुंबले
401 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 30.06के औसत से 953 विकेट।
लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं।
953 इंटरनेशल विकेट लेने वाले कुंबले शायद केवल मुरली और वार्न से ही पीछे हैं जिनके नाम 1000 इंटरनेशनल विकेट हैं।
एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले।
इनकी तारीफ क्या करें?
भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं कुंबले।
विशेष
पूरे आंकड़े देख कर दो तीन बातें समझ में आ जाती हैं।
1 – अश्विन से बढ़िया कोई गेंदबाज नहीं है, कुंबले भी नहीं जिनके सबसे ज्यादा विकेट हैं
2 – कपिल से अच्छे आंकड़े किसी तेज गेंदबाज के नहीं।
3- औसत देखते हुये श्रीनाथ के आंकड़े जहीर से अच्छे हैं।
4-कुल 6 टॉप गेंदबाजों में पहले तीन स्पिनर हैं, शेष 3 पेसर।
5 – कुंबले अश्विन हरभजन और रवीन्द्र जडेजा भारत के अब तक के सबसे बड़े स्पिनर हैं।
6 – सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले कुल 10 भारतीय गेंदबाजों में 6 पेसर और 4 स्पिनर हैं और शीर्ष 3 स्थानों पर स्पिनर ही हैं।
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com