Spread the love

आपका -विपुल

क्रिक्रेट एक टीम खेल है जो फुटबॉल या हॉकी की तरह बहुत तेज नहीं होता । ये समय लेने वाला खेल है जिसमें कप्तान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।
पिछ्ले लगभग 45 – 50 सालों में जो क्रिकेट कप्तान अपना प्रभाव छोड़ के गये हैं, ये लेख उन 21 कप्तानों के बारे में।

स्टीव वॉग: आस्ट्रेलिया

57 टेस्ट में 41 जीते और 106 वनडे में 67।
हमारे समय में आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉग से बड़ा कैप्टन नहीं था।
10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन ,7500 वनडे रन बनाने वाले वॉग से विपक्षी छोड़ो टीम के खिलाड़ी भी घबराते थे। डेमियन मार्टिन जैसे खिलाड़ियों को टीम 11 से बाहर रखने की विलासिता इनके पास थी।
1999 विश्वकप विजेता।

अर्जुन रणतुंगा : श्रीलंका

56 टेस्ट में 12 विजय और 179 वनडे में 85 विजय।
1996 की श्रीलंका की विश्वकप विजेता टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा स्टीव वॉग से कम करारे कप्तान नहीं थे।। इनके समय टीम एकजुट थी। मुरली और वास का करियर बनाने वाले यही थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के नाम टैस्ट में 5100 और वनडे में 7400 रन हैं।

हैंसी क्रोनिये : दक्षिण अफ्रीका

53 टेस्ट में 27 और 138 वनडे में 99 जीत, आस्ट्रेलिया छोड़ हर जगह जीते।
दक्षिण अफ्रीका के लंबे समय तक कप्तान रहे हैंसी क्रोनिये स्टीव वॉग से कम नहीं थे। दुर्भाग्यशाली रहे कि सबसे मजबूत टीम लेकर भी विश्वकप न जीते।
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम तेज गेंदबाज।
3700 टेस्ट 5500 वनडे रन।
100 से ज्यादा वनडे विकेट।
सचिन भी मानते थे इनकी गेंदबाजी को।

सौरव गांगुली : भारत

49 टेस्ट में 21 और 146 वनडे में 76 विजय
7200 टेस्ट और 11000 वनडे रन,100 वनडे विकेट
दादा सौरव गांगुली ने फिक्सिंग के दाग से जूझती टीम इण्डिया को उबारा।
जहीर युवराज सहवाग नेहरा जैसों की टीम बनाई।
विश्वकप फाइनल आस्ट्रेलिया से हारे जिसे हराना उस वक्त धरतीवासियों के लिए संभव नहीं था।
दादा की तारीफ में एक पैरा और इसलिए कि स्टीव वॉग के अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को दादा ने ही बांधा था। हरभजन को जिद करके लाए थे, स्टीव वॉग को परेशान किया था और लक्ष्मण और द्रविड़ को बैक किया था पहला टेस्ट हारने के बाद आस्ट्रेलिया के साथ फर्स्ट क्लॉस मैच खेले थे 2001 में।
लाजवाब कप्तान दादा सौरव गांगुली।

रिकी पोंटिंग : आस्ट्रेलिया

77 टेस्ट में 48 और 322 वनडे में 219 विजय
टेस्ट और वनडे दोनों में 13 हजार से ज्यादा रन।
बेहतरीन फील्डर रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया के लिये सर्वश्रेष्ठकप्तान भी थे।
2 विश्वकप विजय, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट नंबर 1 टीम।
कुछ बचा नहीं था इनसे।
लेकिन जीतों की संख्या के बावजूद क्लाइव लॉयड या स्टीव वॉग जैसे खूंख्वार कप्तानों की श्रेणी में नहीं गिने जाते क्योंकि एक तो खिलाड़ी बेहतरीन थे, दूसरे इनकी टीम के सारे खिलाड़ी भी मैच विजेता थे।

अनिल कुंबले : भारत

अनिल कुंबले ने मात्र 14 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है,3 ही जीते हैं लेकिन इनका कप्तानी का लेवल गजब था दादा के बाद द्रविड़ की जगह अगर ये कप्तान बनते तो मजा आता।
दुर्भाग्य से कप्तान बनने के बाद 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट लेने वाले कुंबले ने गेंदबाजी की धार खो दी थी। लेकिन कप्तान बढ़िया नहीं बहुत बढ़िया रहे।

मार्टिन क्रो : न्यूजीलैंड

16 टेस्ट में 2 विजय प्राप्त करने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने 1992 विश्वकप में अपनी कप्तानी के दम पर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था।
44 वनडे में 21 जीत हासिल ।
5400 टेस्ट और 4700 वनडे रन बनाने वाले मार्टिन क्रो बेहद चालाक कप्तान और तेज दिमाग क्रिकेटर थे। अश्विन जैसे।
विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन की प्रतिभा को पहचान कर इन्हें फैब फोर का नाम मार्टिन क्रो ने ही दस साल पहले दिया था।

ब्रैंडन मैकुलम : न्यूजीलैंड

31 टेस्ट मैचों में 11 विजय ,62 वनडे में 36 विजय।
अपनी टीम को 2015 विश्वकप सेमीफाइनल में ले गए।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम ने 4 टेस्ट शतक लगाए हैं।
टेस्ट , वनडे दोनों में 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम शातिर कप्तान थे।
कोच भी शातिर ही हैं।
बैजबॉल
🤣🤣।

इमरान खान : पाकिस्तान

48 टेस्ट में 14 जीत,139 वनडे में 77 जीत।
1992 विश्वकप विजेता पाकिस्तान के इमरान खान सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से सर्वश्रेष्ठ हैं।।300 टेस्ट विकेट ,3000 टेस्ट रन ।3700 वनडे रन 182 विकेट।
वसीम अकरम , वकार यूनिस को अपने दम पर टीम में सीधे लाए क्लब क्रिकेट से।
ऐसे धाकड़ कप्तान अब नहीं दिखते।
इमरान खान का रुतबा ही अलग है कप्तानों में ।

महेंद्र सिंह धोनी : भारत

2007 टी 20 ,2011 वनडे विश्वकप विजेता भारत के एम एस धोनी ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2010 में टेस्ट चैंपियन शिप जीत रखी है।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कप्तान धोनी के 10000 वनडे ,4800 टेस्ट 1600 टी 20 रन हैं ।
भारत के सबसे सफ़ल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अभी भी कप्तान के तौर पर खेलते हैं।

एलिस्टर कुक : इंग्लैंड

पिछ्ले 20 साल में भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले मात्र दो विदेशी कप्तानों में से एक
एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 59 टेस्ट में 24 जीते हैं और 52 वनडे में 29।
दो एशेज सीरीज जीते।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ के नाम 33 टेस्ट शतक और 12472 टेस्ट रन,3000 वनडे रन हैं। इंग्लैंड की स्विंग परिस्थितियों में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 45 का बल्लेबाज़ी औसत कुक की काबिलियत दर्शाता है।

108 टेस्ट में 53 विजय
149 वनडे में 92 विजय
27 टी 20 में 18 विजय।

ग्रीम स्मिथ : दक्षिण अफ्रीका


दक्षिण अफ्रीका के बाएं हत्था ओपनर ग्रीम स्मिथ इकलौते खिलाड़ी हैं जिसने 100 से ज्यादा टेस्ट बतौर कप्तान खेले
48 ऐवरेज से 9265 टेस्ट रन
6989 वनडे रन।
982 टी 20 रन
आस्ट्रेलिया में 2 बार टेस्ट सीरीज जीते ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे।
100 से ज्यादा टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 48 का औसत भी मायने रखता है।

डेरेन सैमी : वेस्टइंडीज

1323 टेस्ट रन 84 विकेट
1800 वनडे रन 81 विकेट
587 टी 20 रन 44 विकेट
वेस्टइंडीज के हरफनमौला डेरेन सैमी ने लगातार 2 टी 20 विश्वकप बतौर कप्तान जीते हैं। ये मजाक नहीं।
25 टेस्ट में 8 जीते।
51 वनडे में 19।
21 टी 20 में 12।
डैरेन सैमी मॉडर्न ग्रेट कैप्टन हैं।

माइकल वॉन : इंग्लैंड

51 टेस्ट में 26 विजय।
18 साल बाद इंग्लैंड को एशेज जिताया।
माइकल वॉन इंग्लैंड के बेहद सफ़ल कप्तान रहे हैं जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड होम टेस्ट सीरीज में ज्यादातर जीता ही।
60 वनडे में 32 विजय।
इंग्लैंड के पहले टी 20 कप्तान।
5719 टेस्ट रन
1982 वनडे रन।
माइकल वॉन बेहतरीन कप्तान थे। और कुशल रणनीतिकार भी।

कपिल देव : भारत

5200 टेस्ट और 3700 वनडे रन
434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट।
भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ी हरफनमौला कपिल देव ने 1983 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप जिताया था ,वो भी क्लाइव लॉयड की आल टाइम ग्रेट वनडे टीम के खिलाफ़।
74 वनडे में 39 जीत
34 टेस्ट में 4 जीते, लेकिन केवल 7 हारे।
कपिल देव कप्तान के तौर पर एक अलग ही ऊर्जा लाते थे।

स्टीफेन फ्लेमिंग : न्यूजीलैंड

80 टेस्ट में 28 जीते।
218 वनडे में 98 जीते।
वर्ष 2000 में आईसीसी नॉक आऊट ट्रॉफी जीते जो अब चैंपियंस ट्रॉफी कही जाती है।
भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज,श्रीलंका,जिम्बावे, बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज जीते।
बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज़ स्टीफेन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के सफलतम कप्तान रहे हैं।

विराट कोहली : भारत

विराट कोहली।
68 टेस्ट में 40 जीत।विदेश में 15।आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत
95 वनडे में 65 जीत
50 टी 20 में 30 जीत
भारत के विराट कोहली तकनीकी तौर पर भले माइक ब्रेयरली जैसे चतुर या लॉयड जैसे खूंख्वार कप्तान भले न रहे हों। लेकिन टेस्ट जीतों की संख्या अच्छी है

50 टेस्ट में 27 जीते,105 वनडे में 67
कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारे।

विवियन रिचर्ड्स : वेस्ट इंडीज


वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स इतने बड़े खिलाड़ी थे कि उनके कप्तानी रिकॉर्ड की चर्चा ही नहीं होती।
8500 टेस्ट और 6700 वनडे रन वाले विव रिचर्ड्स के नाम को सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में देख आश्चर्य मत करिये।
50 टेस्ट खेलने के बाद भी,8 -9 साल टेस्ट कप्तानी करने के बाद भी एक भी टेस्ट सीरीज न हारने वाला कप्तान होना बड़ी बात है।

एलेन बार्डर : आस्ट्रेलिया

93 टेस्ट में 32 जीते
178 वनडे में 107 जीते।
1987 वनडे विश्वकप चैंपियन
आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एलेन बार्डर बहुत चंट चालाक कप्तान थे जिनकी विरासत मार्क टेलर, स्टीव वॉग से होती हुई रिकी पोन्टिंग तक पहुंची।
11000 टेस्ट रन और 6500 वनडे रन बनाने वाले बॉर्डर गजब कप्तान रहे।
इनके बारे में मैंने सुना था कि इन्हें पता होता है कि किस खिलाड़ी की जरूरत कहां है।

माइक ब्रेयरली : इंग्लैंड

31 टेस्ट में 18 जीते,4 हारे।
25 वनडे में 15 जीते।
1979 वनडे विश्वकप में फाइनल में क्लाइव लॉयड की आल टाइम ग्रेट टीम से हारे।
1442 टेस्ट,540 वनडे रन
इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रेयरली खिलाड़ी कैसे भी रहे हों, कप्तानी की चतुराई और रणनीति में में उनके लेवल के कप्तान एक दो ही रहे।

क्लाइव लॉयड : वेस्टइंडीज

लगातार 11 टेस्ट जीते, लगातार 27 टेस्ट अविजित रहे।
74 टेस्ट में 36 जीते।
84 वनडे में 64 जीते।
3 वनडे विश्वकप फायनल खेले।2 बार जीते।
19 वर्ष का कैरियर,7500 टेस्ट,1900 वनडे रन।
वेस्टइंडीज के सर्वकालिक महान कप्तान क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज की सर्वकालिक महान टीम के कप्तान थे।
नंबर 1 ।
इनका स्वैगर ही अलग था।
कप्तान मतलब क्लॉयड।

जिस लेख की शुरुआत स्टीव वॉग से शुरू हुई हो, उसका समापन क्लाइव लॉयड पर करना ही उचित है।

यहां।मैंने किसी क्रम का ध्यान नहीं रखा, लेकिन अगर कप्तानी की गुणवत्ता के आधार पर आंकलन करना हो तो मेरे 1 से 10 ये होंगें
1 -क्लाइव लॉयड
2- स्टीव वॉग
3- इमरान खान
4- एलेन बॉर्डर
5- माइक ब्रेयरली
6- हैंसी क्रोनिये
7- अर्जुन रणतुंगा
8 -सौरव गांगुली
9 – विव रिचर्ड्स
10 – धोनी

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *