विश्वकप 2023 के चमकते सितारे
आपका -विपुल
आइये नजर डालते हैं भारत में चल रहे आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 में अपने देश के लिये अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुछ खिलाड़ियों पर।
मैक्रो येंसन (दक्षिण अफ्रीका)
अब तक खेले हर विश्वकप मैच में कम से कम 2 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ तेज अर्धशतक, पाकिस्तान के खिलाफ उपयोगी रन।
सीधे हाथ से बल्लेबाज़ी और बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले मैक्रो येंसन वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है इस विश्वकप में।
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 महत्वपूर्ण शतक, भारत के खिलाफ उपयोगी अर्धशतक।
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के नंबर 3 बल्लेबाज रचिन रवींद्र बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
इस विश्वकप में ऐसा चमक रहे हैं कि आप इनसे नजर नहीं हटा सकते।
रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
47 ,21 ,80,11, 65
ये स्कोर हैं अफगानिस्तान के ओपनर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के अब तक इस विश्वकप में।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा इनकी इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत में जहां इसने क्रमशः 80 और 65 रन बनाए।
ये खिलाड़ी रंग बिखेर रहा है इस विश्वकप में।
सदीरा समरविक्रमा (श्रीलंका)
पाकिस्तान के खिलाफ हार में पहले खेलते हुए शतक।नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ जीत में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रमशः नाबाद 91 और 65 रन।
श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर
सदीरा समरविक्रमा ने विश्वकप के लगभग हर मैच में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।
ये भी एक चमकता सितारा है।
अब्दुल्लाह शफीक (पाकिस्तान)
श्रीलंका के खिलाफ जीत में शतक और ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार में अर्धशतक।
अब तक इस विश्वकप में घुटभरा नजर आई पाकिस्तान की टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ही मुझे ऐसे दिखे जो इस टीम की तरफ से विश्वकप के चमकते सितारों की लिस्ट में जगह पा पाएं।
महमूद महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)
पहले मैच में बल्लेबाज़ी नहीं आई, शेष 4 मैचों में इनके स्कोर 41नाबाद,46,111 और 20 रहे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप मैच में शतक बनाने बनाने वाले बांग्लादेश के दाएं हाथ के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज महमूद महमूदुल्लाह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो थोड़ा चमके दिखे हैं बांग्लादेश के लिए।
स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड्स)
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीतों में क्रमशः नाबाद 78 और 68 रन
विकेटकीपर के तौर पर विश्वकप में 13 शिकार ।
नीदरलैंड्स के विकेटकीपर और दाएं हाथ के बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स चमक रहे हैं इस विश्वकप में।
आदिल रशीद (इंग्लैंड)
अगर विश्वकप में अब तक 8 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद के अलावा मुझे कोई और दूसरा ऐसा इंग्लिश क्रिकेटर न मिला हो जिसे इस लिस्ट में शामिल किया जा सके तो समझ ही जाइए पिछ्ले विश्व चैंपियन इंग्लैंड की क्या गत हुई है इस विश्वकप में।
एडम जांपा (ऑस्ट्रेलिया)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये नहीं चले और इनकी टीम हार गई।
पर इसके बाद इन्होंने श्रीलंका पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ 4-4 -4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में इनके आंकड़े 3/74 थे।
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा धूम मचा रहे हैं विश्वकप 2023 में।
मोहम्मद शमी (भारत)
इस विश्वकप में इन्होंने मात्र 2 ही मैच खेले जिसमें इनके गेंदबाजी आंकड़े 5/54 और 4/22 रहे।
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुमराह रोहित कोहली जडेजा और कुलदीप को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में भारत की तरफ से एंट्री लेते हुए।
वैसे ये न होते तो मैं बुमराह को रखता जिसने इस विश्वकप के अब तक के हर मैच में ज़बरदस्त गेंदबाजी की है।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com