Spread the love

भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023

नमाज नहीं पढ़ेगा?

भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023

आपका -विपुल 

“वाह एकदम सारस “

रोहित शर्मा खुश हुए, उन्हें थोड़ी बहुत गुजराती आती थी। गुजराती में सरस का मतलब अच्छा होता है।

उन्होंने बोला “थैंक्यू बेटा! मुझे सरस कहने के लिए।”

लड़के ने मुंह बनाया।

“सरस नहीं सारस बोला था bsdk राइनोसारस ?

आज मैच हारे तो 2002 याद कर लेना।”

“तब क्या हुआ था?”

जवाब में वो लड़का केवल घूरता ही रहा रोहित को।

उधर बुमराह अलग परेशान थे।

एक सोलह साल का लड़का ऑटोग्राफ लेने के बहाने उन्हें आकर बोला था कि धर्म परिवर्तन से अच्छा लिंग परिर्वतन ही करा ले।

“मुझे क्यों बोल रहा?”

बुमराह ने पूंछा तो उसने बड़े ठंडे लहजे में बोला, 

“क्योंकि तू पाकिस्तानियों से बहुत  गिफ्ट लेता है।”

पूरी भारतीय टीम अहमदाबाद आकर परेशान थी। फैंस उनको धमका रहे थे कि अगर पाकिस्तान से हारे तो नंगा नचवा देंगे।

गिल कुछ ज्यादा ही परेशान था।

न जाने क्यों।

फिर वो मुकद्दस दिन आया जो नबी ने तय कर रखा था भारत पाकिस्तान विश्वकप मैच के लिए।

14 अक्टूबर 2023

शनिवार का दिन था और दिन रात का मैच था।

कतर से बहरीन तक प्रसिद्ध श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर बने स्टेडियम अहमदाबाद में ये मैच शुरू हुआ।

भारत ने टॉस जीता और रोहित ने फील्डिंग पहले चुनी।

पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग में अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक आये और भारत की ओर से बुमराह ने पहला ओवर फेंका।

बुमराह ने 5 गेंदें खाली निकाली और छठी पर चौका खा बैठे शफीक से।

सिराज ने आज ही गाजा पट्टी पर बमबारी के वीडियो देखे थे और दीनी साथियों की मदद करना चाह रहा था, सिराज ने अपने पहले ओवर में तीन चौके दिए इमाम को

हमदर्द! किसी फिल्म का नाम है शायद।

बुमराह ने अपने 4 ओवर में मात्र 14 रन दिए थे और सिराज ने 3 ओवरों में 22 और सिराज के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक के साथ वो हुआ जो 1999 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले एक टेस्ट मैच में सचिन के साथ भी हुआ था।

पगबाधा।

शफीक पगबाधा बोल्ड सिराज 20(24)

पाकिस्तान 41/1

ओवर 8

और जैसे ही पिच पर ❤️ डे का लंबर 1 बल्लेबाज आया, रोहित ने अगला ही ओवर छपरियों के कपिल देव को दे दिया।

रोहित ने 5 आईपीएल ट्रॉफी ऐसे ही नहीं जीत रखीं, खिलाड़ियों की औकात जानता है।

10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 49/1 था।

पांड्या को जम नहीं रहा था इतना कम स्कोर तो उसने 11वें ओवर में 2 चौके खा लिए लिंग से।

ओह ! सॉरी किंग से।

इमाम का नाम ही पर्ची है, नकल तो करनी ही थी। उसने भी दो चौके मारे, एक कुलदीप पर, दूसरा पांड्या पर और फिर पांड्या की अगली ही गेंद पर राहुल को कैच थमा गया।

पांड्या को भी समझ नहीं आया कि उसे ये विकेट क्यों और कैसे मिला?

फिर उसने अपनी जर्सी पर छपी ड्रीम 11 के लोगो को देखा और मुस्कुराते हुए माही को याद किया।

माही गिल को bsdk 😡😡

धोनी को नहीं।

क्यों ?

क्योंकि माही गिल पांड्या के सपनों में 11 बार आई थी।

ड्रीम गर्ल! कोई फिल्म का नाम है शायद।

इमाम उल हक ने 38 (36) बनाए थे और पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवरों में 73 पर दो था तब क्रीज पर मौलाना रिजवान आए जिन्होंने अब तक फ्री पैलेस्टाईन के लिए क्रिकेट खेलने के अलावा अंडे बेच कर, बकरियां दुह कर और स्टेडियम में अपना पिछवाड़ा उठा कर 1000 डॉलर इकट्ठे कर लिए थे।

“बवासीर कैसी है अब?”

रिजवान के ग्राउंड में पहुंचते ही कोहली ने पूंछा।

“मुझे बवासीर कब हुई?”

रिजवान ने हैरत से पूंछा।

“तो ग्राउंड में उल्टा लेट कर गान क्यों उचकाया था श्रीलंका वाले मैच में?”

कुलदीप धीरे से बोलता निकल गया रिजवान के पीछे से।

रिजवान घूरने के अलावा कुछ न कर सका।

मजबूर! फिल्म थी शायद एक।

उधर बाबर के हर शॉट पर के एल राहुल

“बहुत अच्छे लिंग, बहुत अच्छे लिंग, छक्का मार के दिखाओ लिंग कहके स्लेजिंग कर रहा था।”

“किंग बोल bsdk !”

बाबर खिसिया के बोला, “ये लिंग लिंग क्या बोल रहा?”

“दरअसल कन्नड़ में किंग को लिंग ही कहते हैं “राहुल ने सदा की तरह इतना सीरियस मुंह बना के आजम को बताया कि एक पल को वो भी कन्फ्यूज हो गया।

“राजा नहीं कहते?”

“राजा तो केवल रिंकू सिंह ही है”

राहुल मुस्कुराया।

कुलदीप ने एक ही ओवर डाला था और रवींद्र जडेजा आ गए।

पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर रिजवान को पगबाधा आउट कर दिया पर रिजवान ने रिव्यू लिया और बच गया।

किस्मत! फिल्म थी एक

खेल आगे बढ़ा और टीम में थे तो शार्दूल को भी गेंदबाजी मिली।

पहली ही गेंद पर चौका खाए ठाकुर।

जडेजा ने 4 ओवर्स में 13 रन दे दिए थे और ठाकुर ने 2 ही ओवर में 12।

मुंबई कोटे के नाम पर रोहित इससे ज्यादा ओवर ठाकुर को दे भी नहीं सकते थे और कुलदीप यादव का ये कहना उन्होंने सुन भी लिया था कि” मोटा गैंडा साला ओवर ही नहीं दे रहा”

तो कुलदीप को वापस आक्रमण पर ले आए रोहित।

जडेजा और कुलदीप की स्पिन जोड़ी बाबर आजम और रिजवान को परेशान कर रही थी, पर उन्होंने रन बनाना जारी रखा।

संघर्ष! फिल्म का नाम है शायद एक।

24 ओवर में पाकिस्तान 123/2 था और रिजवान और बाबर की 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी।

“नमाज नहीं पढ़ेगा ढोलकी के?”

जब बाबर और रिजवान इस खुशी में बल्ला टकरा रहे थे तो कुलदीप धीमे से बोलता निकल गया।

अगला ओवर कुलदीप ने फेंका और तीसरी ही गेंद पर बाबर को पगबाधा आउट कर दिया।

पर रिव्यू में बाबर बच गया।

लक ! फिल्म का नाम है शायद एक।

25 ओवर के बाद पाकिस्तान 125/2 था।

कुलदीप के फेंके 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर ने चौका मार के अपने 50 पूरे किए और पाकिस्तान के 150 पूरे हुए।❤️ डे के किंग ने ये 50 रन 57 गेंदों में बनाए थे और अपनी फिफ्टी के लिए पाकिस्तान के स्कोर का वही किया था जो सनी लियोन के पापा ने सनी लियोन की मां के साथ किया था।

*चा ही मोद थी बिलकुल*

तीसवां ओवर सिराज फेंकने आये और अब तक उन्हें पता चल चुका था कि 7 अक्टूबर 2023 को उनके दीनी साथियों ने इजरायल में क्या किया था।

वो क्रुद्ध थे, क्षुब्ध थे और निशाने पर थे।

ओवर की पहली गेंद पर रिजवान से चौका खाने के बाद सिराज ने चौथी गेंद पर बाबर को बोल्ड कर दिया।

बाबर ने 50(58) बनाए थे और पाकिस्तान का स्कोर 155/3 था

ओवर 29.4।

कुलदीप ने 31वां ओवर फेंका और पूरे ओवर में 1 ही रन दिया। सिराज को एक ओवर और मिला।

रिजवान मियां अभी सऊद शकील के साथ पार्टनरशिप बनाने की कोशिश ही कर रहे थे कि कुलदीप ने अपने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर सऊद शकील के खिलाफ पगबाधा की अपील की ।

अंपायर ने आउट नहीं दिया, रोहित ने रिव्यू लिया और शकील विकेटों के सामने पाए गए।

सऊद शकील पगबाधा बोल्ड कुलदीप 6(10)

इफ्ती चाचा आए कुलदीप पर एक चौका लगाया और टांगों के पीछे से कुलदीप की गेंद खाकर बोल्ड हो गए।

इफ्तिखार अहमद बोल्ड कुलदीप 4(4)

पाकिस्तान 166/ 5 

ओवर 33

कुलदीप ने खेल लगभग पलट दिया था एक ओवर में 2 विकेट लेकर।

जादूगर! फिल्म थी शायद एक।

रोहित ने अगले ही ओवर में बुमराह को बुलाया और रिजवान  उनकी पहली पांच गेंदों पर उतने ही रन बना पाए जितने आम आदमी पार्टी के विधायक यूपी विधानसभा में हैं।

और छठी गेंद पर रिजवान के साथ बुमराह ने “बैठ जा मौलाना बैठ” कर दिया।

रिजवान बोल्ड बुमराह 49 (69)

पाकिस्तान 168/6

ओवर 34

रिजवान इतना धीमे खेला था कि अगर बाबर आजम पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड की मां तक ही पहुंचा था तो रिजवान ने उसकी नानी तक नहीं छोड़ी थी।

“नमाज नहीं पढ़ेगा bsdk “

कुलदीप ने जाते जाते कह ही दिया रिजवान से।

ज़िल्लत! किसी फिल्म का नाम नहीं है शायद।

कुलदीप के अगले ओवर में 2 ही रन आए और बुमराह ने अपने अगले ओवर की दूसरी ही गेंद पर क्रीज पर नए नवेले आए शादाब खान 2(5) को भी बोल्ड मार दिया।

पाकिस्तान 171/7 

ओवर 35.2।

पुछल्ले बल्लेबाजों हसन अली और मोहम्मद नवाज ने खेल आगे बढ़ाया।

कुलदीप ने अपने ओवरों का कोटा पूरा किया और बुमराह भी मैदान से हटे।

जडेजा और हार्दिक ने मोर्चा संभाला।

चालीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर पांड्या ने मोहम्मद नवाज 4(14) को बुमराह के हाथों कैच करवाया और 41वें ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने हसन अली 12(19) को गिल के हाथों कैच करवा दिया।

43वें ओवर की पांचवीं गेंद रउफ के पैड पर लगी। अंपायर ने आउट नहीं दिया तो रोहित ने रिव्यू लिया।

हैरिस रउफ पगबाधा बोल्ड जडेजा 2(6)

पाकिस्तान आल आउट 191

ओवर 42.5

भारत के हर गेंदबाज ने 2 विकेट लिए थे।

लोकतंत्र, समानता का अधिकार।

भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 192 रन बनाने थे।

भारत की टीम ठीक से खाना भी नहीं खा पाई।

उनकी खाने की टेबल पर एक चिट लगी थी।

“नंगे नचवा दिए जाओगे अगर हार गए।2002 याद है?”

रोहित और गिल जब मैदान में पहुंचे तो उनके दिमाग में यही घूम रहा था।

इसलिए रोहित ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया और गिल ने तीसरी गेंद पर।

भारत पहले ही ओवर में 10 रन बना चुका था।

पिछ्ले दस सालों से दमा के मरीज हसन अली ने पिछ्ले हफ्ते  डेंगू के मरीज रहे गिल को पारी का दूसरा ओवर फेंका और गिल ने हसन अली को तीन चौके जड़ दिए।

भारत 2 ओवर बाद ही 22 रन बना चुका था।

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल 16 (11) को शादाब के हाथों कैच करवा दिया।

भारत 23/1 था 2.5 ओवरों के बाद।

पाकिस्तान को लग रहा था कि वो मैच में वापस आ गए।

खुशफहमी! इस नाम की कोई फिल्म नहीं है शायद।

विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने मैदान में आए।

रोहित ने हसन अली के अगले ओवर में दो चौके लगाए। विराट ने अफरीदी पर एक चौका।

शाहीन शाह अफरीदी के फेंके पारी के सातवें ओवर में रोहित ने एक छक्का और विराट ने दो चौके लगाए।

आठवें ओवर में रोहित ने नवाज पर एक छक्का लगाया और हैरिस रउफ के फेंके पारी के नौंवे ओवर में रोहित ने 2 छक्के लगाए।

पेस इज पेस यार।

10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली 16(18) एक गंदा शॉट खेल कर आउट हुए कैच नवाज ने पकड़ा और विकेट हसन अली को मिला।

10 ओवर के बाद भारत 79/2 था जब श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए।

पाकिस्तान को लग रहा था कि कोहली को आउट करने के बाद अब मैच बराबरी पर है।

गलतफहमी! फिल्म का नाम है शायद।

शादाब की गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत 14 ओवरों बाद 101/2 था।

अगले कुछ ओवर शांत गए, पर रोहित ने रउफ पर एक और छक्का जड़ा, शादाब पर एक चौका और अय्यर ने भी एक छक्का मारा। भारत खेल में मजबूत पकड़ बनाए था।

21 ओवर बाद भारत 154/2 था। रोहित 6 छक्के और 6 चौके मार चुके थे और खेल एकतरफा हो चुका था।

22वें ओवर की चौथी गेंद पर अफरीदी ने रोहित को इफ्तिखार के हाथों कैच करवा दिया जिन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 86 रन बनाए थे। भारत का स्कोर 156/3 हुआ।

भारत को मात्र 36 रन बनाने थे अब ,और तब राहुल क्रीज पर आए।

राहुल और अय्यर ने अपना टाइम लिया और कोई गलती नहीं की।

30 ओवर बाद भारत 186/3 था 

राहुल 18(28) और अय्यर 48(60)

नवाज के फेंके 31वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने चौका जड़ के अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच समाप्त किया ।

भारत 7 विकेट से जीता। अफरीदी को 2 और हसन अली को 1 विकेट मिला।

बुमराह 7-1-19-2 मैन ऑफ द मैच रहे।

भारत का एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान से न हारने का रिकॉर्ड अक्षुण्ण रहा।

आपका -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “नमाज नहीं पढ़ेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *