Spread the love

आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 की सर्वश्रेष्ठ पारियां

आपका -विपुल

आइये आज बात करते हैं भारत में चल रहे आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 की दस सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में।

1.रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड

चेस करते हुए पारी की मात्र 7 वीं गेंद पर 10 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद उतरा और 283 का टारगेट छूने तक नाबाद रहा।

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र की 96 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों से सजी 123 रनों की नाबाद पारी इस विश्वकप की मेरी चुनी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में नंबर 1 पर रहेगी।

2.के एल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया

2 ओवरों में 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे और तीनों आउट हुए बल्लेबाजों का खाता ही नहीं खुला था।

के एल राहुल ने 115 गेंदों पर 8 चौके  2 छक्के लगाए 97 रन बनाए और भारत को जीत दिलाने तक नाबाद रहे।

बड़ी बात ये कि खिलाफ टीम ऑस्ट्रेलिया थी।

राहुल की इस पारी को मैं नंबर 2 पर रखूंगा इस विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में।

3.एडम मार्करम बनाम पाकिस्तान

चेस करते समय दबाव में बिखरने के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 271 रनों का पीछा करते हुए एडम मार्करम 10वें ओवर में 67 रन पर दो विकेट गिरने के बाद उतरे और 7वें विकेट के रूप आउट तब हुए जब मात्र 21 रन बाकी थे जीत के लिए।

93 गेंदों पर 7 चौके,3 छक्के,91 रन।

एडम मार्करम की इस पारी को नंबर 3 पर रखूंगा मैं।

4.रहमत शाह बनाम पाकिस्तान

283 रनों का टारगेट

सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान जिसके साथ कड़वे अनुभव 

ओपनिंग तो कई बार अच्छी हुई थी पर इस बार अफगानी नंबर 3 रहमत शाह थे जो 22 वें ओवर में 130 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद उतरे और 84 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों के साथ 77 रन बना कर जीत दिलाने तक नाबाद रहे।

रहमत शाह की ये पारी नंबर 4 पर रहेगी।

5.मोहम्मद रिजवान बनाम श्रीलंका

345 रनों का टारगेट किसी भी पिच पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आसान नहीं होता

श्रीलंका के विरुद्ध 8वें ओवर में 37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद उतरे पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 131 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने तक नाबाद रहे।

मोहम्मद रिजवान की ये पारी नंबर 5 पर।

6.सदीरा समरविक्रमा बनाम नीदरलैंड्स

263 का स्कोर चेस करना था और 10वें ओवर में 52 रन पर 2 विकेट हो चुके थे। सामने दक्षिण अफ्रीका का हाल में ही शिकार किए नीदरलैंड्स थी।

पर श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने अपना धैर्य नहीं खोया और 107 गेंदों पर मात्र 7 चौकों की मदद से 91 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने तक नाबाद रहे।

सदीरा समरविक्रमा की ये पारी नंबर 6 पर।

7.स्कॉट एडवर्ड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका

82 रनों पर 5 विकेट गिर चुके हों, सामने शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी हो और आप 69 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का लगा कर नाबाद 78 रन बना जाएं जिससे आपकी टीम 245 रन पर पहुंच जाए। और खिलाफ टीम हार जाए।

तो फिर नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का लिस्ट में स्थान बनता ही है।

स्कॉट एडवर्ड्स की ये पारी नंबर 7 पर।

8.जॉस इंगलिश बनाम श्रीलंका

सबका अपना अलग नजरिया होता है और मैं  ऑस्ट्रेलिया के जॉस इंगलिश की श्रीलंका के खिलाफ 59 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्कों से सजी 58 रन की पारी को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रखूंगा।

वजह ये कि इसके पहले ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच मध्यक्रम की विफलता से हार चुकी थी।

इंगलिश 81/3 के बाद आया था।

9.रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड के डेविड मालान और बांग्लादेश के महमूदुल्ला को केवल कोटा पूरा करने को नहीं डाल सकता।

रोहित शर्मा की इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में और पाकिस्तान के खिलाफ मोटेरा में पारियां क्लास थीं। पाकिस्तान के खिलाफ 192 के स्कोर का पीछा करते हुए 6 छक्कों और 6 चौकों से सजी रोहित की 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी क्लास थी पर मैं इस लिस्ट के लिये रोहित की इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ की धीमी पिच पर पहले खेलते हुए 101 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों से सजी 87 रनों की पारी को रखूंगा। ओपनिंग में आये रोहित 37वें ओवर की अंतिम गेंद पर 5वें विकेट के रूप में आउट हुये जब भारत का स्कोर 164 रन था।भारत कुल 229 रन बना पाया और इंग्लैंड कुल 129। इसी से रोहित की पारी का महत्व समझ आता है।

10.विराट कोहली बनाम न्यूजीलैंड

और न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की पारी को मैं कैसे भूल सकता हूं?

71 रनों पर 1 विकेट गिरने के बाद आए।105 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन।

274 का टारगेट था।269 पर आउट हुए।

ये भी क्लास पारी थी जो टॉप 10 में जगह डिजर्व करती ही है।

तो ये कुल 10 सर्वश्रेष्ठ पारियां थीं इस आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 की जो मुझे समझ आईं।

आपका -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *