Spread the love

हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ

विपुल मिश्रा 

हरफन मौला के पिछले एपिसोड में हमने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में क्रिस केयर्न्स की बात की थी।आज हम तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के एंड्रू फ्लिंटॉफ के बारे में बात कर सकते हैं।

सबसे पहले हम एंड्रयू फ्लिंटॉफ के आंकड़ों के बारे में बात कर लें।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट मैचों में 31.77 के औसत और 62.04 के स्ट्राइक रेट से 3845 रन बनाए हैं जिनमें पांच शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

 साथ ही फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट मैचों में 32.78 के औसत से 226 विकेट लिए हैं, जिनमें तीन बार पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का वनडे रिकॉर्ड भी देखें। फ्लिंटॉफ

 ने 141 वनडे मेचों में 32.01 के औसत और 88.82 के स्ट्राइक रेट से 3394 रन बनाए हैं जिनमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

साथ ही फ्लिंटॉफ ने 141 वनडे मैचों में 24.38 के अवसर से और 4.39 की इकोनॉमी से 169 वनडे विकेट लिए हैं, जिनमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं।

62 टेस्ट में 33.15 के औसत से 3320 रन बनाने वाले और 29.40 के औसत से 218 विकेट लेने वाले क्रिस केयर्न्स एक टेस्ट आल राउंडर के रूप में फ्लिंटॉफ से जितना आगे दिखते हैं, एक वनडे आल राउंडर के रूप में 215 वनडे मैचों में 32.80 के गेंदबाजी औसत और 29.46 के बल्लेबाजी औसत से बहुत पीछे दिखते हैं।

शौन पोलॉक एक तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट में फ्लिंटॉफ से बहुत आगे हैं, इसलिए उनकी तुलना ही नहीं बनती। पर वनडे आल राउंडर के तौर पर वो भी फ्लिंटॉफ से उन्नीस ही हैं। बॉलिंग और बैटिंग दोनों में।

नहीं मानते तो आंकड़े देखो।

शौन पोलॉक का कैरियर वनडे बॉलिंग औसत फ्लिंटॉफ के 24,.38 से कम 24.50 है और पोलॉक का वनडे बैटिंग औसत फ्लिंटॉफ के 32.01 से बहुत कम 26.45 है।

प्रथम दृष्ट्या ये लगता है कि फ्लिंटॉफ एक बहुत अच्छे वनडे आल राउंडर थे, बहुत अच्छे टेस्ट आल राउंडर नहीं। पर यहां मैं आपको आंकड़े देकर बताता हूं कि फ्लिंटॉफ एक बेहतरीन वनडे आल राउंडर तो थे ही, टेस्ट आल राउंडर के तौर पर किसी से कम नहीं थे।

पहले टेस्ट की बात करेंगे और टेस्ट गेंदबाजों की बात करेंगे।

ये ध्यान रखियेगा कि फ्लिंटॉफ का टेस्ट गेंदबाजी औसत 32.78 है और वो अपनी टीम के प्रथम दो गेंदबाजों में से नहीं थे। अब शुरू करते हैं।

भारत के जहीर खान और इशांत शर्मा भारत के प्रथम दो टेस्ट गेंदबाज हुआ करते थे जो पहला दूसरा ओवर डालते थे।

जहीर खान का 92 टेस्ट मैचों में 32.90 औसत है।

ईशांत शर्मा का 105 टेस्ट मैचों में 32.40 औसत है।

भारत से आगे बढ़ें।

न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन अपनी टीम के स्ट्राइक बॉलर थे,71 मैचों में 33.80 औसत से 233 विकेट। फ्लिंटॉफ के 79 टेस्ट मैचों में 226 विकेट हैं 32.78 के औसत से।

फ्लिंटॉफ के ही समय वेस्टइंडीज के ठीक ठाक समय तक खेलने वाले दो स्ट्राइक तेज गेंदबाजों कैमरून कफ़ी और मर्विन ढिल्लन के टेस्ट गेंदबाजी औसत 33 से ज्यादा थे।

इंग्लैंड की बात करें।

इनके स्ट्राइक गेंदबाज डेवोन मलकोम के 40 टेस्ट मैचों में 37.10 के औसत से 128 विकेट हैं।

फ्लिंटॉफ की टीम में पहला ओवर फेंकते दिखते मैथ्यू होगार्ड का 67 टेस्ट मैचों में 30.50 का औसत था जिनसे फ्लिंटॉफ ज्यादा पीछे नहीं दिखते एक टेस्ट गेंदबाज के तौर पर।

और आल राउंडर की बात करें तो पहले बल्लेबाज फ्लिंटॉफ की बात होगी।

फ्लिंटॉफ का 79 टेस्ट मैचों में टेस्ट बल्लेबाजी औसत 31.77 है।3845 रन बनाये।

युवराज सिंह के 40 टेस्ट मैचों में 33.92 के औसत से 1900 रन हैं। विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे।

अर्जुन रणतुंगा के 93 टेस्ट मैचों में 35.70 का औसत है।

रोशन महानामा का 52 टेस्ट मैचों में 29.30 औसत है।

के एल राहुल का 33 टेस्ट मैचों में 37.44 औसत है।

ये सब विशुद्ध बल्लेबाज हैं। फ्लिंटॉफ इनके आस पास ही थे।

आल राउंडर में इंग्लैंड के मोईन अली से शुरुआत कर लें।

68 टेस्ट मैचों में 28.10 के औसत से 3094 रन।

फ्लिंटॉफ बहुत आगे थे इनसे।

कपिल देव का 131 टेस्ट मैचों में टेस्ट बल्लेबाजी औसत 31.05  है।5248 रन बनाये।

इयान बॉथम का 102 टेस्ट मैचों में टेस्ट बल्लेबाजी औसत 33.54 है।5200 रन बनाए।

मतलब एक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर फ्लिंटॉफ कपिल के लगभग बराबर और बॉथम से कुछ कम हैं। केयर्न्स से तो पीछे हैं ही।

लांस क्लूजनर का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 49 टेस्ट में 32.86 है।1906 रन बनाये।

शौन पोलॉक का 108 टेस्ट में बल्लेबाज़ी औसत 32.31 है।3781 रन बनाये। 

मतलब एक आल राउंडर के तौर पर 31.77 का फ्लिंटॉफ का टेस्ट बल्लेबाजी औसत इन महान आल राउंडर्स के आस पास ही था।

यहां फ्लिंटॉफ को कपिल बॉथम पोलॉक के स्तर का गेंदबाज भले न मानें, पर इनसे थोड़े कम स्तर की गेंदबाजी के साथ इनकी जैसी स्तर की बल्लेबाज़ी के साथ का कोई भी खिलाड़ी किसी भी एकादश में आराम से फिट हो जायेगा। और ऊपर के किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट शायद ही फ्लिंटॉफ के 62.04 स्ट्राइक रेट से ज्यादा हो।

ये तो टेस्ट आल राउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ की बात हुई।

अब वनडे के धाकड़ आल राउंडर फ्रेडी की बात होगी।

यहां पहले बल्लेबाजी की ही बात कर लें।

फ्लिंटॉफ के 141 वनडे मैचों में 32.01 के औसत से 3394 रन हैं।5 शतक 26 अर्धशतक। स्ट्राइक रेट 88.82।

विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का 445 वनडे मैचों में 32.40 औसत है और 91.20 स्ट्राइक रेट।

सहवाग का स्ट्राइक रेट 251 वनडे मैचों में 104 है और औसत 35.05।

युवराज का 304 वनडे मैचों में औसत 36.55 है पर स्ट्राइक रेट फ्लिंटॉफ से कम 87.67। ये तीनों विशुद्ध बल्लेबाज थे और भारत या उपमहाद्वीप की पाटा पिचों पर ज्यादा खेले, इसलिए फ्लिंटॉफ से थोड़ा ज्यादा बल्लेबाजी औसत है।

और आगे बढ़ें एक वनडे बल्लेबाज के तौर पर कपिल देव के 225 वनडे मैचों में 23.79 औसत से 3783 रन हैं। बॉथम के 116 वनडे मैचों में 23.21 के औसत से 2113 रन हैं।

इमरान के 175 वनडे मैचों में 33.41 औसत से 3705 रन हैं।

पोलॉक के 303 वनडे में 26.45 औसत से 3519 रन हैं।

मोईन अली के 138 वनडे मैचों में 24.27 औसत से 2355 रन हैं।

हार्दिक पांड्या के 86 वनडे मैचों में 34 औसत से 1769 रन हैं।

रवींद्र जडेजा के 197 वनडे मैचों में 32.40 औसत से 27.56 रन हैं।

मतलब इन घोषित बड़े छोटे आल राउंडर में से केवल इमरान ही बल्लेबाजी में फ्लिंटॉफ को मात दे पा रहे हैं।

पांड्या और जडेजा को डीआरएस का लाभ मिलता है, इसलिए इनको बराबर ही मान सकते, आगे नहीं।

और फिर जब बात फ्लिंटॉफ की वनडे गेंदबाजी की आती है तो आपको बता दूं। बड़े बड़े गेंदबाज इनके आस पास नहीं।

ध्यान रखें फ्लिंटॉफ ने 141 वनडे मैचों में 24.38 के अवसर से और 4.39 की इकोनॉमी से 169 वनडे विकेट लिए हैं, जिनमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं।

कपिल देव का वनडे गेंदबाजी औसत 27.45 है। बॉथम का 28.54 है। इमरान का 26.61 है। क्लूजनर का 29.95 है। पोलॉक का 24.50 है जो इनको गेंदबाजी में टक्कर देते हैं पर बल्लेबाजी में पिछड़ जाते हैं। जयसूर्या का गेंदबाजी औसत 36 है और ये तो सब बड़े बड़े वनडे आल राउंडर हैं।

जहीर का वनडे गेंदबाजी औसत 29.40 है। इशांत शर्मा का 30.98। अजीत आगरकर का 27.90 और श्रीनाथ का वनडे गेंदबाजी औसत 28.08।

ये सब आपके स्ट्राइक बॉलर थे वनडे के।

पांड्या के 35 गेंदबाजी औसत से तुलना भी क्या करनी?

और अंत में एंड्रयू फ्लिंटॉफ कितने बड़े खिलाड़ी थे ये इस बात से पता लगा लो इंग्लैंड के गेंदबाजी ग्रेट जेम्स एंडरसन के 194 मैचों में 29.22 औसत से 269 वनडे विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड के 121 वनडे में 30.10 के औसत से 178 विकेट फ्लिंटॉफ के 141 वनडे मैचों में 24.38 के औसत से 169 विकेट के मुकाबले भद्दे दिखते हैं।

जबकि एंडरसन और ब्रॉड इंग्लैंड के गेंदबाजी लीजेंड्स हैं।

क्या एंड्रू फ्लिंटॉफ अभी तक के सबसे बड़े वनडे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं?
बिलकुल हैं। कोई और तेज गेंदबाज आल राउंडर बताइए जिसने 125 से ज्यादा वनडे खेलें हों और उसका बल्लेबाजी औसत 32 से ज्यादा हो और गेंदबाजी औसत 25 से कम!
मुझे जानकारी नहीं। आपको पता हो तो बताना जरूर।

हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ वाकई कपिल इमरान और बॉथम से ज्यादा अच्छे एक बेहतरीन वनडे आल राउंडर और इन तीनों से थोड़ा सा कम अच्छे एक उपयोगी टेस्ट आल राउंडर थे।

विपुल मिश्रा

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcriketer.com 


Spread the love

One thought on “हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *