भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले
प्रस्तुति -विपुल मिश्रा
चलिये, आज भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के उन खिलाड़ियों की बात करते हैं जिन्होंने सबसे पहले कुछ न कुछ ऐसा किया कि भारत के क्रिकेट इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।
सीके नायडू
सीके नायडू।
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान
7 टेस्ट मैचों में 25 के औसत से 350 रन।
2 अर्धशतक।
7 ही टेस्ट मैचों में 42.88 के औसत से 9 विकेट।
दायें हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर थे।
लाला अमरनाथ
लाला अमरनाथ।
24 टेस्ट मैचों में 24.38 के औसत से 878रन।
1 शतक 4 अर्धशतक।
24 टेस्ट मैचों में 32.91 के औसत से 45 विकेट।
2 बार पारी में 5 विकेट।
भारत के लिये पहला शतक लगाया।
दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज थे।
अमर सिंह
अमर सिंह
भारत के लिये पहला अर्धशतक बनाया।
वैसे रोल इनका नई गेंद से तेज गेंदबाजी ही था।दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते थे।
7 टेस्ट मैचों में 22.46 के औसत से 292 रन,
एक अर्धशतक।
7 टेस्ट मैचों में 30.64 के औसत से 28 विकेट।
2 बार पारी में 5 विकेट।
मोहम्मद निसार
मोहम्मद निसार
दायें हाथ के तेज गेंदबाज थे।
भारत के लिये पहली गेंद फेंकी और पहला विकेट लिया। और पहली बार पारी में 5 विकेट भी लिए
बाद में पाकिस्तान चले गए।
6 टेस्ट मैचों में 28.28 के औसत से 25 विकेट
3 बार पारी में 5 विकेट।
जनार्दन नवले
भारत के पहले विकेटकीपर और पहले सलामी बल्लेबाज।दायें हाथ के बल्लेबाज थे
भारत की तरफ से पहली गेंद खेली, पहला रन बनाया और पहला कैच भी पकड़ा।
2 टेस्ट मैचों में 10.50 के औसत से 42 रन बनाये
1 कैच पकड़ा।
लाल सिंह
लाल सिंह
भारत की तरफ से सबसे पहला रन आउट किया और ऐसे पहले नॉन विकेटकीपर फील्डर जिन्होने भारत के लिये पहला कैच पकड़ा।
मात्र 1 टेस्ट मैच खेले।दायें हाथ के मध्यम क्रम के बल्लेबाज थे और अच्छे क्षेत्ररक्षकों में गिनती थी इनकी।
पहली पारी में 15 और दूसरी में 29 रन बनाये।
वीनू मांकड़
वीनू मांकड़।
दायें हाथ के सलामी और मध्यक्रम के बल्लेबाज साथ ही बायें हाथ से उंगलियों की स्पिन गेंदबाजी भी करते थे।
एक टेस्ट पारी में 200 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
पहले जिन्होंने 1000 टेस्ट रन बनाये और 100 टेस्ट विकेट लिये।
44 टेस्ट मैचों में 31.47 के औसत से 2109 रन।
5 शतक 6 अर्धशतक।
44 टेस्ट मैचों में 32.32 औसत से 162 विकेट
8 बार पारी में 5 विकेट,2 बार मैच में 10 विकेट लिये।
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग।
दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर
भारत के पहले टेस्ट बल्लेबाज जिन्होंने एक टेस्ट पारी में 300 रन बनाये।
104 टेस्ट मैचों में 49.34 के औसत से 8586 रन।
23 शतक,32 अर्धशतक।
47.35 के औसत से 40 विकेट।
एक बार पारी में 5 विकेट।
ये कुछ उन लोगों के नाम थे जिन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसा किया जो सबसे पहले हुआ।
🙏🙏
प्रस्तुति -विपुल मिश्रा
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com