Spread the love

आपका -विपुल

जून की 16 तारीख, साल दो हजार उन्नीस, टीम इण्डिया में एक थ्रीडी पीस।
एकदिवसीय विश्वकप 2019 में मैच भारत पाकिस्तान का था और टॉस जिसने जीता वो विराट दिल्ली के कोहली खानदान से था।
मैच ऑन

Image credit – Espn cricinfo

तो भाई सबसे पहले तो टीम को चुनना ही बहुत बड़ी समस्या थी,कल रवि शास्त्री के गोटे मुंह में आ गये थे, जब कुलदीप यादव ने शिकायत की थी कि युजवेंद्र चहल उन्हें अजीब अश्लील तरह से टच करता है।


दोनों को एक साथ हार्दिक पांड्या के कमरे में शास्त्री ने थेरेपी लेने भेजा ही था कि रोहित शर्मा ने मुंह फुला लिया था कि के एल राहुल के साथ ओपनिंग नहीं करेंगे।
वजह पूछने पर बताया कि वो 50 रन बनाने के लिये 60 गेंदे खेलता है।
“तो तू कौन सा तेज खेलता है?”
शास्त्री झल्लाये तो रोहित ने अपने पिछ्ले आंकड़े दिखाये,
जो 59 गेंदों में 50 रन बनाने वाले थे।8

चूंकि भारत पाकिस्तान मैच बहुत गरम माहौल में खेला जाता है, स्थिति बिगड़ न जाये इसलिये दोनों देशों के कप्तानों ने अपने अपने बोर्ड के निर्देशानुसार अपने खिलाड़ियों को संयम बरतने के निर्देश दिये।
“कोई भोसरी वाला मादर खोड़ इन रामदी की औलाद बड़वों को एक भी गाली नहीं देगा। हम लोग डिग्निटी बनाए रखेंगे बेटी खोद!”

Image credit – Espn cricinfo

कोहली ने तो ये कहा था अपनी टीम से, सरफराज ने बस इतना ही कहा था
“घबराना नहीं है फ्रेंड्स!”

Image credit – Espn cricinfo

रणनीतिकार शास्त्री ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करके भारत का बैटिंग ऑर्डर डिसाइड किया।
भारत की तरफ से इल्ली दुल्ली रोहित शर्मा और के एल राहुल चुने गये। तिल्ली विराट कोहली, चौली हार्दिक पांड्या, पंचौली धोनी और इसके बाद थ्रीडी पीस विजय शंकर और फिर बिल्लो द सी लेवल बॉलर केदार जाधव।
पूरी ईमानदारी हुई थी।

भारत की तरफ से इल्ली दुल्ली
रोहित और राहुल बैटिंग करने आये और उधर पाकिस्तान की तरफ से नई गेंद मोहम्मद आमिर और हसन अली ने संभाली।
राहुल को कल ही धोनी ने टेस्ट मैचों में अच्छी बैटिंग करने के टिप्स दिये थे।
तो फिर क्या था?

परंपरा थी प्रतिष्ठा थी अनुशासन था और के एल राहुल का भारतीय पारी का खेला पहला ही मेडेन ओवर था कि रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा।

“इतना धीमे क्यों है बड़वे?”
“भैया! पाकिस्तानियों को गाली नहीं देनी है!”

“मैं पाकिस्तानियों को गाली दे भी नहीं रहा, ग्रोसरी वाले, तू तेज खेल।”
फिर राहुल अपनी समझ से बहुत तेज खेले।


10 ओवर बाद भारत का स्कोर 53/0 था और राहुल के 14 रन 31 गेंदों पर थे।रोहित ने 29 गेंदों पर 37 रन बना दिये थे।
शास्त्री की बात उन्हें शायद दिल पे लग गई थी।

12वें ओवर में शादाब खान पर एक छक्का और एक चौका मार कर रोहित ने अपना पचासा 34 गेंदों पर पूरा किया।
15 ओवर में भारत 87 /0 था और राहुल ने 32 (46) रन बना लिये थे।
रोहित अब थोड़े धीमे हो चुके थे।
उनका स्कोर 53 था, और गेंदे 44।

20 ओवर में भारत का स्कोर 105/0 था।
रोहित 63 (56) और राहुल अपने अर्धशतक से अभी भी 11 रन दूर 39 पर थे और गेंदें 64 खेल चुके थे।

“ऐसे खेलेंगे तो हमें चल्ला कैसे मिलेगी?”
चहल ने अश्लील तरह से कुलदीप के कोहनी मारी।कुलदीप परेशान होकर वहां से उठ के कोहली के पास जाकर बैठ गया जो ईशा गुप्ता की इंस्टा स्टोरी इंट्रेस्ट लेकर देख रहा था,
कुलदीप के मुंह से निकल गया,”भाई इतनी सुंदर बीबी होते हुये ये सब क्या कर रहे हो? भाभी कितना शरीफ आदमी मानती हैं तुम्हें?”
विराट ने गुस्से से कुलदीप को देखा।
“अब तेरे कैरियर का कुणाल कामरा पक्का।”
रोहित शर्मा और राहुल पूरी तरह से अपनी चल्ला भुना रहे थे और राहुल के 50 रन हमेशा की तरह ही आराम से आने वाले थे।

शोएब मलिक पर छक्का मार कर राहुल ने 69 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।अगले ओवर में हफीज पर फिर एक छक्का मार दिया।

Image credit – Espn cricinfo


“ऐसे ही तेज खेल या आउट हो जा बे!”
कोहली ताली बजाते बजाते मन में कह रहा था।

Image credit – Espn cricinfo

शायद ये दिया बुझने के पहले लौ तेज होने वाला मामला था। भारतीय दर्शकों को राहुल से इतना तेज खेलने की उम्मीद होती नहीं अक्सर।
अगले ओवर में तेज गेंदबाज वहाब रियाज आ गये जिन्हें पिच पर दौड़ने के लिये अंपायर पहले भी एक वार्निंग दे चुके थे।
ये अंपायर की दूसरी चेतावनी थी जिसके बाद वहाब रियाज राउंड द विकेट आये और राहुल को बाबर आजम के हाथों कैच करवा दिया।
के एल राहुल कैच बाबर आजम बोल्ड वहाब रियाज 57 (78)
भारत 136/1
ओवर 23.5

Image credit – Espn cricinfo

कोहली तिल्ली थे, अपनी चल्ला लेने आये।

26 ओवर में भारत के 150 रन पूरे हो चुके थे।रोहित रौ में थे।
सत्ताइसवें ओवर में हसन अली पर एक छक्का मारा जो नवपौरुष शक्ति टैबलेट के नये मॉडल थे।
मतलब, टैबलेट खाने के पहले आदमी जैसा दिखता है, उसके लिये हायर किये गये थे।

तीसवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारत का स्कोर 172 /1 था और कोहली धोनी से मिली टेस्ट बल्लेबाज़ी टिप्स को मैदान में आजमा रहे थे और भारतीय दर्शकों को राहुल की कमी बिलकुल भी खलने नहीं दे रहे थे।
कोहली 9(17) थे तब।

35वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत के 200 रन पूरे हो चुके थे।38 ओवर में भारत 230 /1था। लेकिन 39वां ओवर फेंकने कुपोषण की बीमारी से बच्चों को जागृत करने के लिये पाकिस्तान की सरकार द्वारा नियुक्त ब्रांड एंबेसडर हसन अली आये और रोहित शर्मा एक गलत स्कूप शॉट खेल कर शॉर्ट फाइन लेग पर वहाब रियाज को कैच पकड़ा गये।
रोहित कैच वहाब रियाज बोल्ड हसन अली 140 (113)
भारत 230 /2
ओवर 38.2।

बड़ौदा का बॉथम नंबर 4 पर था। हार्दिक पांड्या।
40 ओवर में भारत का स्कोर 248 /2 था।
कोहली 39 (43) थे और पांड्या 5(6).

43वें ओवर में पांड्या ने हसन अली पर एक छक्का और एक चौका मारा और 44वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। धीमी शुरुआत करने वाले कोहली और मेडेन ओवर खेलने से शुरुआत करने वाले राहुल में इतना ही अंतर था बस। कोहली जब चाहे गियर बदल सकता था।


इसी ओवर की पांचवी गेंद पर पांड्या 26 (19 ) बाबर आजम को कैच पकड़ा गये। गेंदबाज आमिर थे और भारत का स्कोर था 285/3
ओवर 43.5।

अगले ओवर में दुनियां के बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज धोनी ने 100 के बेहतरीन स्ट्राइक से 1 गेंद पर 1 रन बनाया और उसके अगले ओवर में बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज धोनी कीपर सरफराज को कैच पकड़ा गये।
एमएस धोनी 1 (2)
कैच सरफराज बोल्ड मोहम्मद आमिर।
भारत 298 /4 ओवर
45.1.

Image credit – Espn cricinfo

कोहली 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर मोहम्मद आमिर की गेंद पर सरफराज के हाथों लपके गये।तब भारत का स्कोर 314 था और ओवर 47.4 हुए थे।

Image credit – Espn cricinfo


थ्रीडी प्लेयर विजय शंकर को भी बैटिंग मिल गई और 15 गेंदों पर 15 रन बना कर नाबाद रहे थे।
उनके साथ बिलो द सी लेवल बॉलर केदार जाधव 9 (8) नाबाद लौटे थे।
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाये थे।
मोहम्मद आमिर ने 3 और हसन अली और वहाब रियाज ने 1 1 विकेट लिया था।

और फिर रॉ की साजिश हो गई।
पाकिस्तान को 50 नहीं केवल 40 ओवर खेलने थे और टारगेट 302 था।
क्या बोले?
बारिश हुई थी?
तो भाई वो बादल डोभाल ने ही तो भिजवाये थे ना? तुम चमचे लोग ने कभी मोदी की किसी उपलब्धि पर श्रेय दिया भी है?

Image credit – Espn cricinfo

पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक और फखर जमा ओपनिंग में आये।
पिछ्ले कई साल से जब कभी भी वनडे मैच होते हैं भुवनेश्वर कुमार उसी तरह से टीम इण्डिया का अटूट हिस्सा होते हैं जैसे मोदी सरकार के बजट में अल्पसंख्यक कल्याण योजनायें। दूसरे छोर पर बुमराह थे जिनकी शादी अभी नहीं हुई थी सो बुमराह की पीठ में तो खिंचाव नहीं आया ।पर भुवनेश्वर फिसल कर गिर पड़े थे अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर।

Image credit – Espn cricinfo


अब इसीलिये बॉलिंग कोच अपने चेलों को समझाते हैं कि इंग्लैंड में बॉलिंग करते समय केवल अपने रनअप पर ध्यान न दो, स्टेडियम में बैठी बिकनी बॉडी मॉडल्स पर नहीं।
भुवनेश्वर ये भूल गये थे, फिसल के गिरे, चोट खाये और विजय शंकर को अपनी थ्री डी क्षमता दिखाने के लिये एक बेबी ओवर मिला।2 गेंद का।

अभी तक भुवनेश्वर की घातक स्विंग और बुमराह की घातक तेजी वाली गेंदें झेल रहे इमाम उल हक़ को ये अपनी इतनी बेइज्जती लगी कि वो विजय शंकर को उसकी पहली ही गेंद पर विकेट देकर चलते बने।
इमाम उल हक पगबाधा बोल्ड विजय शंकर 7 (18)
पाकिस्तान 13 /1
ओवर 4.5

Image credit – Espn cricinfo

“क्या हुआ था बे? विकेट क्यों फेंका ?” फखर जमा ने पूछा।

“बोसरी के इत्ता झामटू बॉलर लाये हैं ये अबकी बार, मूड खराब कर दिया। इत्ता लम्बा रन अप लेकर एकदम फुलौरी स्पिन बॉल फेंक रहा।”

Image credit – Espn cricinfo

जिंबाबे से लेकर नामीबिया तक और यूएई से लेकर दुबई तक सारी पाटा पिचों पर रन बनाकर और विराट कोहली की पी आर करने वाली फर्म को अपनी गार देकर पी आर करवाने वाले बाबर आजम पाकिस्तान से तिल्ली थे। गार से कोई गलत मतलब न निकलना,
और ये गार दरअसल बाबर आजम की पेशावर की पुरानी पुश्तैनी हवेली का नाम था जो पी आर फर्म को बाबर आजम ने उनकी फीस के तौर पर दी थी। और पी आर कंपनी अब उस गार में भूसा भर के भूसे का कारोबार कर रही थी।

Image credit – Espn cricinfo

फखर जमा और बाबर आजम की जुगलबंदी चल गई और खूब चल गई।
विराट कोहली के पक्के उत्तराधिकारी बाबर आजम को अपने बैटिंग के स्ट्राइक रेट से उतना ही मतलब था जितना मोदी जी को बंगाल के हिंदुओं से,
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 38/1 था।
बाबर 13 (18)
फखर जमा 16 (24) पर थे।

Image credit – Espn cricinfo

13 ओवर में पाकिस्तान के 51 रन बने थे और 15 ओवर में स्कोर 64/1 था।
विजय शंकर की जगह कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की जगह युजवेंद्र चहल गेंदबाजी पर आ चुके थे।
कुलदीप की शिकायत पर वैसे दोनों को काफी दूर दूर रखा गया था फील्ड में।
कुलदीप की शिकायत थी कि चहल उसे गलत तरह से टच करता है।

20 ओवर में पाकिस्तान 87 /1 था।और पाकिस्तान जीतने की सोचता भी नहीं दिख रहा था। धोनी के चेहरे पर पता नहीं क्यों मुस्कान थी।

फखर जमा का पचासा इक्कीसवें ओवर में आ गया था।
पर चौबीसवें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप की फिरकी ने वो काम किया कि पाकिस्तान की टीम के वक्त बदल गये, जज़्बात बदल गये, हालात बदल गये।

बाबर आजम क्लीन बोल्ड कुलदीप यादव 48 (57)
पाकिस्तान 117/2
ओवर पूरे 24।
बोल्ड और क्लीन बोल्ड में यही अंतर होता है जैसा क्लीन बोल्ड कुलदीप ने बाबर आजम को किया था।

Image credit – Espn cricinfo


शेष 16 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिये 185 रन बनाने थे।
मतलब बाबर अपना काम कर गया।
धोनी पता नहीं फिर क्यों मुस्कुरा रहे थे।

Image credit – Espn cricinfo

यही नहीं उन्होंने कोहली से कहा भी अगला विकेट फखर का ही गिरेगा, देखना।
वही हुआ, 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमा 62 (75 ) ने कुलदीप की गेंद पर चहल को कैच पकड़ा दिया।

Image credit – Espn cricinfo


कुलदीप अबकी बच नहीं पाया।
बीच मैदान में चहल ने उसको न सिर्फ गले लगाया बल्कि कान में फुसफुसाया भी।
“आज विकेट लेगा तो कल टीम में रहेगा।
आं ~~~मेरी जान।”


पाकिस्तान का स्कोर 126 /3 हो गया था।
ओवर 25.2।
कोहली माही भाई के ज्ञान के मुरीद हो गये थे।
और पिच पर अब मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद थे।
129 स्कोर था पाकिस्तान का जब पांड्या ने पहले हफीज 9(7) को विजय शंकर के हाथों कैच करवाया और थ्री डी प्लेयर का तीसरा डायमेंशन जनता को दिखाई पड़ा। अगली ही गेंद पर सानिया के शौहर पांड्या से मिली एक सुनहरी बत्ती को पकड़ पवेलियन वापस जाते दिखे।
शोयेब मलिक बोल्ड पांड्या 0(1)
पाकिस्तान 129 /5
ओवर 27।

Image credit – Espn cricinfo

ओवर 13 बचे थे और रन 172।
तो पाकिस्तान को जीतना तो था ही नहीं।
मुंह बचाना था।
सरफराज अहमद और इमाद वसीम वही करते दिखे।
35वें ओवर की पहली गेंद पर शंकर ने सरफराज 12(30) को बोल्ड कर दिया।

Image credit – Espn cricinfo


पाकिस्तान का स्कोर 165 /6 हो गया।
इमाद वसीम 46 (39 ) और शादाब खान 20 (14) नाबाद रहे।
पाकिस्तान की पारी 40 ओवर में 212 /6 पर खत्म हुई।

Image credit – Espn cricinfo


पाकिस्तान 89 रन से हारा डक्वर्थ लुइस और रॉ की साजिश के कारण।
विजय शंकर , हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 2 -2 विकेट लिये थे।
मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा रहे थे।

Image credit – Espn cricinfo


और धोनी मुस्कुरा क्यों रहे थे, ये डोभाल और मोदी के सिवा कोई बता नहीं सकता।
कुलदीप और चहल को फिर कभी एक ही रूम शेयर करने को नहीं दिया गया।
अब रवि शास्त्री चहल को हमेशा अपने रूम में रखते थे।

आं ~~~मेरी जान

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *