आपका -विपुल
एशेज 2023 में इंग्लैंड खिताब जीत नहीं पाया जो बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है। आक्रामक क्रिकेट और बेवकूफी में बहुत फ़र्क होता है। कोई भी समझदार कप्तान तब अपनी पारी पहले टेस्ट के पहले दिन 78 ओवर में 393 /8 पर घोषित नहीं कर सकता जब आपका सबसे अच्छा बल्लेबाज शतक बनाकर क्रीज पर हो और आपकी प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम हो जो अपने कमजोर से कमजोर समय में भी इतनी कमजोर नहीं रहती कि ऐसे मौके झपट न ले।
ठीक है कि पहला मैच नजदीकी अंतर से इंग्लैंड हारा, पर हारा तो इंग्लैंड ही है न?
और दूसरे एशेज टेस्ट में बेन स्टोक्स की शतक की आप चाहे जितनी तारीफ कर लें, इंग्लैंड जीतने वाली टीम कहीं नहीं दिख रही थी। जैसी पारी बेन स्टोक्स खेले उसके बाद भी हार का अंतर अगर 43 रन था तो मतलब इंग्लैंड की टीम कहीं टिकी नहीं थी ऑस्ट्रेलिया के आगे। बेवकूफियों को बैज़बाल का नाम देकर बच नहीं सकते इंग्लैंड के रणनीतिकार।
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड जीता, पिच गेंदबाजों के माकूल थी। वुड की वापसी पर तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया नहीं झेल पाई और चौथी पारी में 250 रनों का लक्ष्य कठिन था, स्टार्क भी फॉर्म में आ गए थे। पर वोक्स और वुड ने अपनी बैटिंग से इंग्लैंड को जिता दिया। ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर लॉयन की कमी खली थी।
चौथे एशेज 2023 टेस्ट में इंग्लैंड पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा तो उसकी एक वजह ऑस्ट्रेलिया का टीम सिलेक्शन भी था। एक अच्छा स्पिनर इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा कारगर होता है और यहां ऑस्ट्रेलिया बगैर स्पिनर उतरा। कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श पांचवें बॉलर हो सकते हैं, चौथे नहीं। इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी में फ़ायदा उठाया , क्राउले ने शतक मारा।पर लाबुशाने ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा बचाया, थोड़ा बारिश ने । मैच ड्रॉ। एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास बरकरार रहा।
पांचवें एशेज 2023 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बगैर स्पिनर के उतरने की गलती शायद ही करेगा। स्मिथ दो शतक बना चुके हैं। हेड, ख्वाजा और मार्श भी शतक जड़ चुके हैं और अब लाबुशाने ने भी शतक जड़ दिया है तो ऑस्ट्रेलिया अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं ही होगा।ऑस्ट्रेलिया मानसिक बढ़त लेकर उतरेगा और स्टोक्स निराशा लेकर। अगर स्टोक्स वैजबाल के नाम पर बेवकूफियां न करते तो शायद इंग्लैंड इतिहास रच सकती थी एशेज 2023 में।
टेस्ट में पहली पारी की बढ़त,400 का स्कोर और 120 ओवर के गोल्डन रूल आज भी मायने रखते हैं।
पांचवें एशेज 2023 टेस्ट के पहले दिन
हैरी ब्रुक ने 85 बनाए और स्टार्क 4 विकेट ले गये। इंग्लैंड के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की और वोक्स और वुड ने फिर नीचे अच्छी बैटिंग की। एशेज पांचवें टेस्ट पहले दिन
पहली इनिंग में इंग्लैंड का 283 का स्कोर कोई खास नहीं दिख रहा और ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर का विकेट खोकर 64/1 बना लिए हैं।
आगे देखते हैं क्या होता है।
3-1 या 2-2.
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com