100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज
प्रस्तुति -विपुल मिश्रा
100 टेस्ट मैच खेलना किसी क्रिकेट खिलाड़ी के लिये छोटी मोटी बात नहीं होती।सबसे पहले तो आपका प्रदर्शन ऐसा हो कि आपको अंतिम 11 में चुने जाने लायक समझा जाये।उसके बाद उस खिलाड़ी की फिटनेस भी ऐसी हो कि वो 100 टेस्ट मैच खेल ले जाये।
एक बल्लेबाज के लिये ही 100 टेस्ट मैच खेलना कठिन है और एक तेज गेंदबाज के लिये तो 100 टेस्ट मैच खेलना बहुत ज्यादा ही कठिन है।
आज कुछ ऐसे तेज गेंदबाजों की बात कर लेते हैं जो 100 टेस्ट मैच खेल पाये।
जेम्स एंडरसन
186 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 26.51 के औसत से 698 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
194 वनडे खेल कर 269 विकेट और 19 अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 18 विकेट भी इंग्लैंड के मध्यम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम हैं।
भारत पाकिस्तान और यूएई के अलावा हर देश में पारी में 5 विकेट हैं एंडरसन के नाम।
जेम्स एंडरसन से ज्यादा टेस्ट मैच कोई तेज गेंदबाज नहीं खेला है।
एक तेज गेंदबाज के तौर पर 186 टेस्ट मैच खेलना जेम्स एंडरसन की फिटनेस तो दिखा ही देता है।तेज गेंदबाजी के उनके कौशल पर चर्चा अलग रखो। वैसे भारत में मैन ऑफ द मैच रहे हैं टेस्ट मैच में।
स्टुअर्ट ब्रॉड
167 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 27.68 के औसत से 604 टेस्ट विकेट लिये। 3662 टेस्ट रन भी हैं ब्रॉड के।
121 वनडे खेल कर 178 वनडे विकेट और 56 अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 65 विकेट भी इंग्लैंड के मध्यम तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम हैं।
एशिया में एक बार भी पारी में 5 विकेट न लिये, पर इंग्लैंड में बल्लेबाजों के काल रहे हैं ब्रॉड।
स्टुअर्ट ब्रॉड से ज्यादा टेस्ट मैच एक तेज गेंदबाज के तौर पर केवल जेम्स एंडरसन खेले हैं।
इतने टेस्ट मैच एक तेज गेंदबाज के तौर पर उनकी गजब फिटनेस तो दिखाती ही है। ब्रॉड की मानसिक मजबूती भी कमाल है।
2007 टी 20 विश्वकप में ब्रॉड पर ही युवराज ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे।पर युवराज से ज्यादा लंबा अंतरराष्ट्रीय कैरियर स्टुअर्ट ब्रॉड का ही चला। युवराज 50 टेस्ट भी न खेल पाये, ब्रॉड 167 टेस्ट खेल ले गये। वो भी तेज गेंदबाज के रूप में।
जैकस कालिस
166 टेस्ट मैचों में 32.65 के औसत से 292 विकेट,328 वनडे मैचों में 273 विकेट,25 टी 20 मैचों में 12 विकेट।
बात यहां मध्यम तेज गेंदबाज जैकस कालिस की हो रही है,
13289 टेस्ट रन,11579 वनडे रन और 666 टी 20 रन बनाने वाले बल्लेबाज जैकस कालिस की नहीं।
एक मध्यम तेज गेंदबाज जिससे ज्यादा टेस्ट मैच तेज गेंदबाज के तौर पर केवल एंडरसन और ब्रॉड ने ही खेले हैं।
जैकस कालिस एक अद्वितीय खिलाड़ी थे। गैरी सोबर्स के साथ महानतम दो आल राउंडर में से एक। पर सोबर्स भी 100 टेस्ट न खेल पाये थे। कालिस 166 टेस्ट मैच खेले।
कोर्टनी वाल्श
कोर्टनी वाल्श चौथे नंबर पर रहेंगे।ऐसे तेज गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में कोर्टनी वाल्श नंबर 4 हैं।
वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्श ने कुल 132 टेस्ट खेले हैं और 24.44 के औसत से 519 विकेट लिये हैं।एक समय सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड इनके नाम था और विशुद्ध तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी इनके नाम था। एक तेज गेंदबाज के तौर पर वेस्टइंडीज के कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी थे।
205 वनडे में 227 विकेट भी वाल्श के नाम हैं।
ये बहुत ज्यादा खराब बल्लेबाज थे।
टेस्ट में 7.54 का और वनडे में 6.97 का बल्लेबाजी औसत है वाल्श का।
कपिल देव
उन तेज गेंदबाजों की सूची जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हों, उसमें भारत के दायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज कपिल देव नंबर 5 पर हैं।
131 टेस्ट मैचों में 29.64 के औसत से 434 टेस्ट विकेट
और 31.05 के औसत से 5248 रन।
225 वनडे मैचों में 253 वनडे विकेट और 3783 रन।
एक विशुद्ध मध्यम तेज गेंदबाज जिसे उसकी बल्लेबाजी क्षमता के कारण भी टीम में रखा जा सकता था।जब तक खेले टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे और टॉप 6 बल्लेबाजों में से एक।
मध्यम तेज गेंदबाज जिसने चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले, इकलौता टेस्ट खिलाड़ी जिसके नाम 5000 से ज्यादा टेस्ट रन और 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं।
अपने समय पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड था, तेज गेंदबाज के तौर पर भारत का पहला कप्तान रहा और भारत को पहला एकदिवसीय विश्वकप भी कप्तान के तौर पर जिताया।
कपिल देव सचिन नहीं हैं,
पर कपिल देव सचिन से कम भी नहीं हैं।
ग्लेन मैकग्राथ
124 टेस्ट में 21.64 के औसत से 563 टेस्ट विकेट।
250 वनडे मैचों में 381 वनडे विकेट।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का दौर जिन्होंने देखा है, वो जानते हैं ये कितने बड़े गेंदबाज थे।
ठीक है कि ये मेलकॉम मार्शल और रिचर्ड हेडली जैसी महानता की श्रेणी वाले तेज गेंदबाज नहीं थे, पर ये भी सत्य है कि ग्लेन मैकग्राथ किसी भी पिच पर एक ही टिप्पा पकड़ के 20 ओवर लगातार डाल सकते थे बिना बोर हुये। इनके बारे में प्रसिद्ध था कि ये नींद से उठ के भी सीधे गेंदबाजी करने आएं तो पहली ही गेंद टिप्पे पर होती थी।
छठे नंबर हैं मैकग्राथ पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में
तीन एकदिवसीय विश्वकप विजेता।
और हां।
मशहूर लक्ष्मण द्रविड़ टेस्ट वाले मैच में इनके गेंदबाजी आंकड़े भी देख लेना।
चामिंडा वास
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के बाएं हाथ के सीमर चामिंडा वास नंबर 7 पर हैं।
111 टेस्ट मैचों में 29.58 के औसत से 355 टेस्ट विकेट।
322 वनडे मैचों में 400 वनडे विकेट।
6 टी 20 मैचों में 6 विकेट।
सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में चामिंडा वास दसवें नंबर पर हैं।
चामिंडा वास ने 24 के औसत से 3089 टेस्ट रन भी बनाये हैं।2025 वनडे रन भी हैं।
मतलब 5000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन और 761 अंतर्राष्ट्रीय विकेट।
चामिंडा वास बहुत बड़े खिलाड़ी थे श्रीलंका के।
मैं तो इन्हें जयसूर्या, संगकारा, जयवर्धने, डिसिल्वा से भी ऊपर रखता हूं।
मुरली की कैटेगरी के।
अगर ये किसी बड़ी टीम से होते तो इनके सैकड़ों पर्चे छपे होते इनकी महानता के गीत गाते हुये।
शौन पोलॉक
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शौन पोलॉक नंबर 8 पर हैं।
पोलॉक ने कुल 108 टेस्ट मैच खेले हैं और 23.11 के औसत से 421 टेस्ट विकेट लिये हैं।
303 वनडे मैचों में 393 वनडे विकेट लिये हैं।
12 टी 20 मैचों में 15 विकेट लिये हैं।
कुल 829 अंतर्राष्ट्रीय विकेटों के साथ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में भी शौन पोलॉक नंबर 8 पर हैं।
पोलॉक कोई छोटा मोटा खिलाड़ी नहीं था। अद्वितीय था।
उसके जैसा कोई दूसरा क्रिकेटर हुआ ही नहीं अब तक।
क्यों ?
बताते हैं!
पोलॉक के नाम 32 के औसत से 3000 टेस्ट रन भी हैं। जबकि उसका बोलिंग औसत 23 ही है।
कितने खिलाड़ी ऐसे हैं?
पोलॉक के नाम 26 के औसत से 3519 वनडे रन भी हैं। जबकि वनडे में उसका गेंदबाजी औसत 24 है।
कितने खिलाड़ी हैं ऐसे?
वनडे में 3000 रन और 300 विकेट का रिकॉर्ड कितनों के नाम है जहां खिलाड़ी का गेंदबाजी औसत बल्लेबाजी औसत से कम हो?
कोई दूसरा खिलाड़ी बताओ जिसके नाम टेस्ट और वनडे दोनों में 3000 रन और 300 विकेट का डबल हो?
शौन पोलॉक बहुत बड़ा खिलाड़ी था।
अद्वितीय।
ईशांत शर्मा
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नंबर 9 पर।
ईशांत शर्मा ने कुल 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.40 के औसत से 311 टेस्ट विकेट लिये हैं।
80 वनडे मैचों में 115 वनडे विकेट लिये हैं।
14 टी 20 मैचों में 8 विकेट लिये हैं।
वाल्श, वास, पोलॉक, मैकग्राथ, कपिल देव और एंडरसन जैसे टेस्ट के महानतम खिलाड़ियों की सूची के बीच ईशांत शर्मा का नाम आपको थोड़ा अटपटा तो लगेगा ही और वाकई ये इन सब की लीग के गेंदबाज तो नहीं ही थे, पर एक तेज गेंदबाज का 100 टेस्ट मैच खेल ले जाना मायने रखता है। विशेष तौर पर भारत में। जहां कपिल देव भी अगर अच्छे बल्लेबाज न होते तो शायद ही इतने टेस्ट खिलाये जाते। मनोज प्रभाकर और इरफान खान भी बल्लेबाजी क्षमता के कारण ही खेल पाये और श्रीनाथ और जहीर खान जैसे दिग्गजों को 100 टेस्ट खेलने का मौका न मिला हो।
भारत में कोई भी तेज गेंदबाज केवल कप्तान की व्यक्तिगत पसंद पर 100 टेस्ट नहीं खेल सकता। एक तो फिट रहना जरूरी है जो ईशांत शर्मा रहे। दूसरा ईशांत शर्मा मजदूर टाइप के गेंदबाज रहे जो एक छोर पकड़ के लगातार कई ओवर गेंदबाजी कर सकता था और फिर खुद को स्ट्राइक गेंदबाज भी नहीं मानता था। कप्तान की रणनीति के मुताबिक चलता था। इसी का फ़ायदा मिला।
भारत में कपिल के अलावा दूसरा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ही है जो 100 टेस्ट खेला और कपिल की तरह ये बल्लेबाज भी नहीं था।
वसीम अकरम
पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम शायद विश्व क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में वसीम अकरम ईशांत शर्मा नंबर 10 पर हैं।
वसीम अकरम ने कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं और 23.62 के औसत से 414 टेस्ट विकेट लिये हैं।
356 वनडे मैचों में 502 वनडे विकेट लिये हैं।
टी 20 था नहीं इनके समय पर।
अकरम के नाम 2898 टेस्ट रन और 3717 वनडे रन भी हैं।
वसीम अकरम 916 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में नंबर 6 पर हैं और इनसे ज्यादा वनडे विकेट केवल मुरलीधरन ने लिये हैं।
कम रन अप के साथ बहुत तेज गेंद फेंकना इनकी खासियत थी।
गुड लेंथ से बाउंसर मार देते थे। ये खासियत विशिष्ट थी इनकी।
तेज गेंदबाजी के कला कौशल में इनको मार्शल, लिली , एंब्रोस, स्टेन हेडली और डोनाल्ड जैसों की श्रेणी में रखा जा सकता है। पर बाएं हाथ के होने के कारण ये विशिष्ट थे।
इयान बॉथम
इंग्लैंड के इयान बॉथम भी 102 टेस्ट खेले हैं और तेज गेंदबाज के तौर पर खेले हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में इयान बॉथम नंबर 11 पर हैं।
इयान बॉथम एक गेंदबाजी आल राउंडर थे और 100 टेस्ट खेलने वाले 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने के साथ 350 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले कपिल देव के अलावा मात्र दूसरे ही खिलाड़ी हैं।
इयान बॉथम ने 102 टेस्ट मैचों में 28.40 के औसत से 383 टेस्ट विकेट लिये हैं और 33.54 के औसत से 5200 रन बनाये हैं।
इयान बॉथम के नाम 116 वनडे मैचों में 145 वनडे विकेट और 2113 वनडे रन हैं।
इयान बॉथम निसंदेह शायद चार आल टाइम ग्रेट गेंदबाजी हरफनमौला में से एक हैं और इमरान खान के अलावा शायद ही इनसे किसी की तुलना हो।
पर ये इमरान से अच्छे बल्लेबाज थे।
बताते हैं एक समय इनका गेंदबाजी औसत 20 के लगभग था और बल्लेबाजी औसत 40 के करीब था।
1992 में एकदिवसीय विश्वकप में इन्होंने सचिन को अपनी स्विंग पर नचा कर आउट किया था।
वो मैच भारत 9 रन से हारा था।
मखाया एंटिनी
दक्षिण अफ्रीका के अश्वेत तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में 12वें नंबर पर हैं।
मखाया एंटिनी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के पहले अश्वेत खिलाड़ी थे और उन्होंने खुद की काबिलियत भी साबित की।
एंटिनी ने 101 टेस्ट मैच खेल कर 28.82 के औसत से 390 टेस्ट विकेट लिये हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिये इनसे ज्यादा टेस्ट विकेट केवल डेल स्टेन और शौन पोलॉक ने ही लिये हैं।
इसके अलावा मखाया एंटिनी के नाम 173 वनडे मैचों में 266 वनडे विकेट और 10 टी 20 मैचों में 6 विकेट हैं।
कुल 662 अंतर्राष्ट्रीय विकेटों के साथ मखाया एंटिनी सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में 21वें स्थान पर हैं।
पोलॉक,डोनाल्ड, रबाडा और स्टेन, मॉर्केल जैसे धुरंधर तेज गेंदबाजों की धरती दक्षिण अफ्रीका में एंटिनी पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता किसी का।
डोनाल्ड और डेल स्टेन भी 100 टेस्ट मैच न खेल पाये।
एंटिनी खेल ले गये 100 टेस्ट मैच।इतना टेस्ट खेलने को अच्छी फिटनेस भी चाहिये।फिटनेस अच्छी थी इनकी।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स निश्चित तौर पर बहुत महान गेंदबाज नहीं, न ही अपनी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम में खेलते हैं।पर बेन स्टोक्स 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से 32.07 के औसत से 197 विकेट ले चुके हैं। इसलिये सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में लिस्ट में एंटिनी के साथ 12वें स्थान पर हैं।
स्टोक्स के नाम 114 वनडे मैचों में 74 वनडे विकेट और 43 टी 20 मैचों में 26 विकेट हैं।
बेन स्टोक्स मुख्यतः एक बल्लेबाज ही हैं और इनके नाम टेस्ट में 6314 और वनडे में 3463 रन हैं तथा 585 टी 20 रन हैं। कुल 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बेन स्टोक्स के नाम अगर 297 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी हों तो तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें गंभीरता से लेना पड़ेगा।
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी अपना अगला टेस्ट मैच खेलते ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो जायेंगे।
टिम साउदी ने अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 29.49 के औसत से 378 टेस्ट विकेट लिये हैं।
161 वनडे मैचों में 221 वनडे विकेट और 123 टी 20मैचों में 157 विकेट टिम साउदी के नाम हैं।
कुल 756 अंतर्राष्ट्रीय विकेटों के साथ टिम साउदी सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में नंबर 11 पर आ चुके हैं और दसवें नंबर पर मौजूद चामिंडा वास से बस 5 विकेट पीछे हैं इस लिस्ट में।
टिम साउदी की गिनती 10 सर्वकालिक महान गेंदबाजों में होगी फिर। सर्वकालिक 11 महान गेंदबाजों में अभी भी हैं साउदी, अपने लिये विकेटों के हिसाब से।
मैंने ये लिस्ट केवल उन तेज गेंदबाजों की बनाई है जिन्होंने 100 या 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हों।
इसलिये इसमें एंब्रोस, स्टेन, डोनाल्ड और मार्शल जैसे महान तेज गेंदबाज शामिल नहीं हैं।
इनमें से किसी ने 100 टेस्ट मैच नहीं खेल पाये थे।
🙏🙏
विपुल मिश्रा
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com