Spread the love

1 -लांस क्लूजनर

हरफनमौला
भाग 1 -लांस क्लूजनर
लेखक -विपुल

पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
07/07/2022

गेंदबाज हरफनमौला


लांस क्लूजनर कैरियर की शुरूआत में एक दाएं हाथ के सुपर फास्ट गेंदबाज थे जो निम्न क्रम पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता था।लेकिन कैरियर के अंतिम दौर में लांस क्लूजनर मध्यम क्रम के भरोसेमंद आक्रामक बल्लेबाज बन चुके थे जो मध्यम तेज़ गेंदबाजी करता था।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से गिने जाने वाले जैक्स कालिस और लांस क्लूजनर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने का समय लगभग एक ही है।कालिस जहाँ महानता के सोपान चढ़ते गये, वहीं क्लूजनर कुछ चोटों और कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की आपसी राजनीति के कारण महानता का तमगा हासिल नहीं कर पाये।

दरअसल लांस क्लूजनर अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में तब उभरते हैं जब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पास तेज़ गेंदबाज और तेज़ गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार थी और टीम की बल्लेबाजी बहुत विश्वसनीय नहीं मानी जाती थी।इसलिए उन कालिस को क्लूजनर पर प्राथमिकता दी गई जो भरोसेमंद बल्लेबाज और ठीकठाक गेंदबाज थे ।और क्लूजनर जैसा एक खिलाड़ी शॉन पोलॉक टीम में था ही ,जो तेज़ गेंदबाज आल राउंडर था ,ब्रायन मैकमिलन भी इसी कैटेगरी के थे।

शून्य से शतक तक

27 नवम्बर 1996 को कोलकाता ईडन गार्डन में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्लूजनर इससे पहले 19 जनवरी 96 को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ ईस्ट लंदन में खेले थे ।3 ओवर में 14 रन बनाए थे और खाता भी नहीं खोल पाये थे उस मैच में।

ईडन गार्डन के इस मैच में जो सीरीज का दूसरा मैच था।लांस क्लूजनर एक विशुद्ध तेज़ गेंदबाज की हैसियत से उतरे थे।पहली पारी में नम्बर 8 पर उतर कर 20 गेंदों में 10 रन बनाये और एलन डोनाल्ड के साथ दूसरे छोर पर नई गेंद संभाली। अज़हर ने इस मैच की पहली में तूफानी सैकड़ा जड़ा था और 77 गेंदों में 109 रन बनाए थे ।
नवोदित क्लूजनर के एक ओवर की पांच लगातार गेंदों पर उन्होंने चौके लगाए और क्लूजनर ने 14 ओवर में 75 रन बिना कोई विकेट लिए दिए।

पर दूसरी पारी में क्लूजनर ने बेहतरीन वापसी की और पारी में 8 विकेट 64 रन देकर लिये जिनमें अजहर का विकेट भी शामिल था।ये आज भी दक्षिण अफ्रीका के लिये एक रिकॉर्ड है।

भारत की टीम जब 1996 -97 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई तो क्लूजनर सारे मैच खेले।केपटाउन टेस्ट जो क्लूजनर के टेस्ट कैरियर का मात्र चौथा मैच था, क्लूजनर ने इस टेस्ट में नंबर 9 पर उतर कर नाबाद शतक जड़ दिया ।

इस टेस्ट के बाद क्लूजनर को एक बल्लेबाज के तौर पर भी पहचान मिली।पर बल्लेबाज ऑलराउंडर की भरमार वाली दक्षिण अफ्रीका टीम में नंबर 7 से पहले इनकी बल्लेबाजी नहीं आ पाती थी। दक्षिण अफ्रीका के लिये नंबर 7 के बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 174 का रिकॉर्ड भी लांस क्लूजनर के नाम है जो इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दिसम्बर 1999 में बनाया था।

1998 में लांस क्लूजनर की एड़ी में कोई चोट लगी ,जिसकी वजह से इन्हें अपना गेंदबाजी एक्शन हल्का सा बदलना पड़ा और ये एक्सप्रेस फ़ास्ट गेंदबाज से मध्यम तेज़ गेंदबाज में तब्दील हो गए।

1999 विश्वकप

इंग्लैंड में खेले गए 1999 एकदिवसीय विश्वकप में क्लूजनर दो बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुर्भाग्यशाली रहे।सेमीफाइनल की तो सबको याद है पर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका ग्रुप मैच में स्टीव वॉग का जो कैच हर्शेल गिब्ब्स ने छोड़ा था वो क्लूजनर की गेंद पर ही छोड़ा था।

1999 विश्वकप में लांस क्लूजनर अपने चरम पर थे ।8 पारियों में से 6 में नाबाद रहते हुए 142.50 के बल्लेबाजी एवरेज से और 163 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाये और 17 विकेट लिये।

केवल 1999 विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लूजनर विकेट नहीं ले पाये और इसी टाई मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका का विश्वकप अभियान आखिरी गेंद पर रन आउट के बाद रुका था।

विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर


1999 एकदिवसीय विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट लांस क्लूजनर 521 पॉइंट्स के साथ 1999 में सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर थे और सन 2000 में क्लूजनर विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किये गए।

लांस क्लूजनर 2000 ,2002 और 2004 की आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी और 2003 के एकदिवसीय विश्वकप में टीम में रहे और ठीक ठाक प्रदर्शन किया।
ग्रीम स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से लगातार तनावपूर्ण संबंध रखने वाले क्लूजनर ने 2004 में सन्यास ले लिया।

अपना अंतिम वनडे 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और अंतिम टेस्ट 2004 में ही श्रीलंका के खिलाफ खेले।दोनों में क्लूजनर की टीम हारी थी।

कैरियर आंकड़े

लांस क्लूजनर ने 49 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 32.86 के एवरेज और 59.80 के स्ट्राइक रेट से 1906 रन बनाये हैं ।4 शतक 8 अर्धशतक ।बेस्ट 174।
वहीं 37.91 एवरेज और 86 की स्ट्राइक रेट से 80 विकेट लिए हैं ।पारी में 5 विकेट 1 बार ।बेस्ट 8 /64 रहा है।

लांस क्लूजनर ने 171 वनडे मैचों की 137 पारियों में 41.10 के एवरेज और 89.91 के स्ट्राइक रेट से 3576 रन बनाये हैं।2 शतक 19 अर्धशतक ।बेस्ट 103 नाबाद।
वहीं 171 वनडे में 29.95 के एवरेज और 4.70 की इकोनॉमी से 192 विकेट हैं ।पारी में 5 विकेट 6 बार।बेस्ट 6/49 रहा।

लांस क्लूजनर का प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में गेंदबाजी एवरेज लगभग 30 और बल्लेबाजी एवरेज 40 से ऊपर रहा।
प्रथम श्रेणी में 500 से ज़्यादा विकेट लिए हैं और 9500 रन बनाये हैं।लिस्ट ए में 300 विकेट लिए हैं ,1000 रन बनाए हैं
क्लास गेंदबाजी आल राउंडर।

मूल्यांकन

नई पीढ़ी के युवा लांस क्लूजनर को एक ऐसा आक्रामक बल्लेबाज मानते हैं जो मध्यम तेज़ गेंदबाजी भी कर सकता था।क्लूजनर के 49 टेस्ट में 80 विकेट उन्हें यही दिखाते हैं ,पर असलियत इसके उलट है ।क्लूजनर एक तेज़ गेंदबाज थे जो बल्लेबाज़ी भी कर सकता है।क्लूजनर के प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए के रिकॉर्ड इसकी पुष्टि करते हैं।

डोनाल्ड ,पोलॉक, मैक्मिलन, फेनी डी विलियर्स, क्रेग मैथयूज़ जैसे गेंदबाजो के बीच क्लूजनर को टेस्ट में गेंदबाजी में उतनी सफलता नहीं मिल पाई जितनी बल्लेबाज़ी में मिली।
मैं लांस क्लूजनर को क्रिस केयर्न्स और एंड्रू फ्लिंटॉफ की तरह 90 से 2000 दशक के सबसे बेहतरीन आल राउंडर में गिनता हूँ ,जो किसी भी टीम में केवल बल्लेबाज़ या केवल गेंदबाज के तौर पर जगह बना सकते थे।

लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी -exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी
-old_cricketer

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “हरफनमौला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *