Spread the love

2 -जोंटी रोड्स

हरफनमौला
भाग 2 – जोंटी रोड्स
लेखक -विपुल

पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
10/07/2022

जोंटी रोड्स माने बिजली

जोंटी रोड्स।
नाम सुनते ही बिजली सी दौड़ी ना ।
हरफनमौला श्रेणी में क्यों ?
क्यों भाई फील्डर हरफनमौला नहीं हो सकते क्या ?क्या केवल गेंदबाज और बल्लेबाज हरफनमौला ही होते हैं ?
जोंटी रोड्स अपनी श्रेणी का अलग ही खिलाड़ी है।

महानतम की लिस्ट में

महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों की श्रेणी में ये डॉन ब्रेडमैन, एवर्टन वीक्स, विवियन रिचर्ड्स, शेन वार्न ,डब्ल्यू जी ग्रेस ,सचिन और लारा की श्रेणी में बैठेगा।इससे कम नहीं ।आज तक के विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की एकादश बनेगी तो केवल अपनी फील्डिंग के दम पर ये जगह बना लेगा और किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।

मिर्गी रोगी हॉकी प्लेयर

जोंटी रोड्स अलबेला खिलाड़ी था।इसे मिर्गी की बीमारी थी, फिर भी खेलता था ।
केवल क्रिकेट नहीं ,हॉकी भी ।


दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय हॉकी टीम का सदस्य रहा।1992 के बार्सिलोना ओलंपिक टीम में था ,पर दुर्भाग्यवश टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।196 के बार्सिलोना ओलंपिक टीम में भी चयन हुआ पर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण खेल नहीं पाया।

1992 विश्वकप

जोंटी रोड्स का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1992 के एकदिवसीय विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 फ़रवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुआ।बल्लेबाज़ी नहीं मिली लेकिन क्रेग मैकडेरमोट को रन आउट करके भविष्य के संकेत दे दिए थे।

अविश्वसनीय रन आउट

जोंटी रोड्स को सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि 1992 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ इंजमाम उल हक को उड़ते हुए आउट करने पर मिली।8 मार्च 1992 को खेले गये इस मैच में जोंटी रोड्स ने 17 गेंदों पर मात्र 5 रन बनाए थे ,लेकिन 211 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम का स्कोर जब 135 रन पर दो विकेट था।इंजमाम और इमरान बल्लेबाज थे तब इंजमाम को एक रन लेने से इमरान ने मना किया।


इंजमाम क्रीज़ से आगे बढ़ चुके थे, वापस लौटने की कोशिश की पर उड़ते हुए जोंटी रोड्स ने पॉइंट से आकर विकेट गिरा दिए।इंजमाम आउट।


ये अविश्वसनीय सी घटना ने जोंटी रोड्स का पूरा जीवन तय कर दिया।अपनी असाधारण फील्डिंग क्षमता के कारण वो लगभग 11 साल दक्षिण अफ्रीका टीम के अनिवार्य सदस्य रहे।12 फरवरी 2003 विश्वकप में केन्या के खिलाफ मैच में इन्हें चोट लगी और फिर सन्यास ।

एकदिवसीय रिकॉर्ड

जोंटी रोड्स ने 245 एकदिवसीय मैचों में 35.11 के एवरेज से ,80 के स्ट्राइक रेट से मध्यक्रम में 5935 रन बनाए।
2 शतक 33 अर्धशतक ।
बेस्ट 121

टेस्ट रिकॉर्ड

टेस्ट में भी जोंटी रोड्स अपनी फील्डिंग क्षमता पर खेले ।
टेस्ट डेब्यू 13 नवम्बर 1992 को भारत के खिलाफ डरबन में हुआ।जिसमें पहली पारी में 41 दूसरी में 26 नाबाद रन बनाए।


अंतिम टेस्ट 6 से 10 अगस्त 2000 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले।
इसमें पहली पारी में 21 दूसरी में 54 रन बनाए।

जोंटी रोड्स ने 52 टेस्ट मैचों में 35.66 के एवरेज से 2532 रन बनाए।3 शतक 17 अर्धशतक ।बेस्ट 117।

क्षेत्ररक्षण रिकॉर्ड

जोंटी रोड्स ने टेस्ट में 34 और वनडे में 105 कैच पकड़े हैं ।वनडे में फील्डर के तौर पर सर्वाधिक 5 विकेट का रिकॉर्ड जोंटी रोड्स के नाम है।वनडे में 5000 रन और 50 कैच का डबल जोंटी रोड्स के नाम है।

जोंटी रोड्स ग्राउंड फील्डर बहुत बेहतरीन थे।बहुत बेहतरीन।लोग इनके आगे रन लेने से डरते थे।

कुल मिलाकर जोंटी रोड्स
“न भूतो न भविष्यति “खिलाड़ी है।

हरफनमौला सीरीज का पहला भाग

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *