Spread the love

श्रीनिवास वेंकटराघवन

57 टेस्ट
36 एवरेज
95 स्ट्राइक रेट
156 विकेट
बेस्ट 8 /72
विकेट खरीदते थे
ऑफ स्पिनर
एस वेंकटराघवन
बाद में अम्पायर भी रहे।
विख्यात भारतीय स्पिन चौकड़ी के एक सदस्य।

इरापल्ली प्रसन्ना

49टेस्ट

30 एवरेज
75 स्ट्राइक रेट
189 विकेट
बेस्ट 8 /76

इरापल्ली प्रसन्ना
विख्यात स्पिन चौकड़ी के दूसरे सदस्य।
ऑफ स्पिनर।
ये तो इंटरव्यू में बोले थे एकबार कि मैं विकेट खरीदता हूँ,
बल्लेबाज को आसान रन का लालच देकर विकेट लेना काम है स्पिनर का।

बिशन सिंह बेदी

67 टेस्ट ,266 विकेट


28 एवरेज
80 स्ट्राइक रेट
बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी विख्यात स्पिन चौकड़ी के तीसरे सदस्य ।
भारतीय टेस्ट कप्तान भी रहे।
बेस्ट 7/98.
कपिल देव का डेब्यू इन्हीं की कप्तानी में हुआ था।
आक्रामक कप्तान थे, आक्रामक स्पिनर।

भागवत चंद्रशेखर

67 टेस्ट ,


242 विकेट
29 एवरेज
65 स्ट्राइक रेट।
लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर स्पिन चौकड़ी के चौथे और सबसे प्रभावी सदस्य थे ।दाएं हाथ में कुछ कमी के कारण टर्न अच्छी मिलती थी इनकी गेंदों को।
अपने समय में मिस्ट्री गेंदबाज कहे जाते थे।
बेस्ट 8 /79


ये स्पिन चौकड़ी कपिल देव के आने के पहले भारत का मुख्य आक्रमण थी।
करसन घावरी और सुनील गावस्कर तब नई गेंद सम्भालते थे।

🙏🙏🙏
विपुल @exx_cticketer

सर्वाधिकार सुरक्षित Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *