श्रीनिवास वेंकटराघवन
57 टेस्ट
36 एवरेज
95 स्ट्राइक रेट
156 विकेट
बेस्ट 8 /72
विकेट खरीदते थे
ऑफ स्पिनर
एस वेंकटराघवन
बाद में अम्पायर भी रहे।
विख्यात भारतीय स्पिन चौकड़ी के एक सदस्य।
इरापल्ली प्रसन्ना
49टेस्ट
30 एवरेज
75 स्ट्राइक रेट
189 विकेट
बेस्ट 8 /76
इरापल्ली प्रसन्ना
विख्यात स्पिन चौकड़ी के दूसरे सदस्य।
ऑफ स्पिनर।
ये तो इंटरव्यू में बोले थे एकबार कि मैं विकेट खरीदता हूँ,
बल्लेबाज को आसान रन का लालच देकर विकेट लेना काम है स्पिनर का।
बिशन सिंह बेदी
67 टेस्ट ,266 विकेट
28 एवरेज
80 स्ट्राइक रेट
बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी विख्यात स्पिन चौकड़ी के तीसरे सदस्य ।
भारतीय टेस्ट कप्तान भी रहे।
बेस्ट 7/98.
कपिल देव का डेब्यू इन्हीं की कप्तानी में हुआ था।
आक्रामक कप्तान थे, आक्रामक स्पिनर।
भागवत चंद्रशेखर
67 टेस्ट ,
242 विकेट
29 एवरेज
65 स्ट्राइक रेट।
लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर स्पिन चौकड़ी के चौथे और सबसे प्रभावी सदस्य थे ।दाएं हाथ में कुछ कमी के कारण टर्न अच्छी मिलती थी इनकी गेंदों को।
अपने समय में मिस्ट्री गेंदबाज कहे जाते थे।
बेस्ट 8 /79
ये स्पिन चौकड़ी कपिल देव के आने के पहले भारत का मुख्य आक्रमण थी।
करसन घावरी और सुनील गावस्कर तब नई गेंद सम्भालते थे।
🙏🙏🙏
विपुल @exx_cticketer
सर्वाधिकार सुरक्षित Exxcricketer.com