Spread the love

लेखक:-विपुल दिनांक 01/03/2022

विपुल

आप दफ्तर से घर आते हैं बॉस की डांट खा खा के |घर में बीवी का मुंह अलग फूला है क्योंकि आपको उसे उसके भाई के यहाँ ले जाना था और आप टाइम पर नहीं आये |आपके बच्चे आपको घूर रहे हैं कि आज आप फिर से वादा करके भी लम्बी वाली चोकलेट नहीं लाये |आप इन सबको अपनी सफाई देते हुए अपना मोबाइल खोलते हैं और अचानक फेसबुक ,इन्स्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट खोलते हैं और आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक तस्वीर आती है जिसमे एक कुत्ता हाथ में कंटीले तारों वाला डंडा लिए खून से लथपथ आपकी तरफ देख रहा है और ऊपर हिंदी में लिखा है ,

तेरे पास विवो का मोबाइल है न, जरा कोने में आना, थोड़ी बात करनी है |

आपकी हंसी छूट जाती है |क्योंकि आप जान जाते हैं कि अभी अभी जो चीन और भारत की लड़ाई गलवान घाटी में हुई थी ,उसमे चीनी सैनिकों ने ऐसे ही कंटीले तार लगे डंडों का इस्तेमाल किया था क्योंकि एक संधि के तहत भारत और चीन के सैनिकों को आग्नेयास्त्रों के प्रयोग की मनाही है ,और उसके बाद भारत के तथाकथित देशभक्त पार्टी के समर्थकों ने विवो ,ओप्पो जैसे चीनी मोबाइल जैसे चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की थी और खुद चीनी मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे |असली चित्र कुछ और था , उसमें पिक्चर एडिट एप्प का इस्तेमाल करके कुछ अन्य चीज़ें जोड़ी गयीं , कुछ लिखा गया और आपके चेहरे पर हंसी आ गयी |यही तस्वीर मीम का एक प्रकार है | आपके मोबाइल पर ये तस्वीर देख के आपकी बीवी बोली इसे मेरे नंबर पर भेजो , व्हाट्सएप पर सहेली को भेजूंगी | बच्चे खुश हो गए , बीवी का मूड ठीक होगया |परिवार में ख़ुशी का माहौल हो गया |आपकी,आपके परिवार की ये जो ये हंसी है , वोही एक मीम मेकर की उपलब्धि है |

इस लेख

मीम शब्द का शाब्दिक अर्थ

मीम शब्द को आप गूगल पर हिंदी में खोजने पर मिलता है

मीम (अंग्रेजी: Meme), एक विचार, व्यवहार, या शैली है जो किसी संस्कृति के भीतर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अंतरित होता है। जहाँ एक जीन जैविक जानकारियों को संचारित करता है वहीं एक मीम, विचारों और मान्यताओं की जानकारी को संचारित करने का काम करता है।


मीम एक सैद्धांतिक इकाई है जो सांस्कृतिक विचारों, प्रतीकों या मान्यताओं आदि को लेखन, भाषण, रिवाजों या अन्य किसी अनुकरण योग्य घटना के माध्यम से एक मस्तिष्क से दूसरे मस्तिष्क में पहँचाने का काम करती है। मीम की अवधारणा के समर्थक इन्हें अनुवांशिक इकाई जीन का सांस्कृतिक समकक्ष मानते हैं, जो स्वयं की प्रतिकृति बनाते हैं, उत्परिवर्तित होते हैं और चयनात्मक दबाव के विरुद्ध प्रतिक्रिया करते हैं।

अंग्रेजी में meme सर्च करने पर आता है

A meme is an idea, behavior, or style that spreads by means of imitation from person to person within a culture and often carries symbolic meaning representing a particular phenomenon or theme.

अब इसका मतलब क्या हुआ ? मुझे तो हिंदी और इंग्लिश दोनों में नहीं समझ आया तो आपको क्या समझाऊं ?

मोटा मोटा हिंदी में समझो किसी तस्वीर या वीडियो को एडिट करके ,उसमे कोई दूसरी तस्वीर या वीडियो जोड़ कर , किसी की तस्वीर या वीडियो पर उसके चेहरे की ज़गह कोई और चेहरा लगा कर , अपने हिसाब से उसमे कुछ लिख कर , पहले से लिखे हुए पर कुछ जोड़ कर जो नयी चीज़ बनती है ,वोही चीज़ सोशल मीडिया पर मीम नाम से जानी जाती है |अक्सर ये मीम हास्य से भरे होते हैं लेकिन कभी कभी धार्मिक और कभी कभी जीवन की कटु वास्तविकता को बताने वाले भी होते हैं |

मीम के प्रकार

मोटे तौर पर मीम तीन प्रकार के होते हैं |

1-पिक्चर मीम

2-वीडियो मीम

3-दो बिना एडिट की हुई तस्वीरों को एक साथ जोड़ कर या अपनी तरफ से कुछ लिखकर और उसके साथ कोई बिना एडिट की तस्वीर लगाकर की गयी सामान्य पोस्ट जिनको एक साथ रखने पर हास्य उत्पन्न हो |

तीसरे नंबर के मीम का उपयोग कम होता है |सबसे ज्यादा पिक्चर मीम आपको दिखेंगे और उसके बाद विडियो मीम |

पिक्चर मीम

इस तरह के मीम का उपयोग सबसे ज्यादा होता है |क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान है |एक किसी तस्वीर को लेकर उसपर अपने हिसाब से कुछ भी लिख देना |ये ट्रिक आप इन्स्टाग्राम स्टोरी पर अपना सकते हैं |आसान है |लेकिन इसके आगे कुछ भी करने के लिए आपको पिक्चर और वीडियो एडिटिंग एप्प की आवश्यकता पड़ती है | अच्छा मीम मेकर केवल इन्स्टा ग्राम एप्प पर निर्भर नहीं रहता |pixelab और picsart जैसी ऐप्प उसकी मदद करते हैं जहाँ मीम मेकर को एक ही फ्रेम में कई तस्वीरों को एक साथ जोड़ने , घटाने ,तस्वीर का आकार कम करने, बढाने का विकल्प मिलता है |ये दोनों एप्प मीम निर्माताओं के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं|

एक नए मीम मेकर और एक घाघ मीम मेकर में फर्क आपको बहुत ज़ल्द समझ आ जाएगा ,क्योंकि नया मीम मेकर केवल पिक्चर मीम का इस्तेमाल करता है और वो भी इन्स्टाग्राम का प्रयोग करके और पूर्व में उपयोग हो चुके हुए टेम्पलेट का प्रयोग करता है |जबकि पुराना खिलाड़ी नए टेम्पलेट बनाता है और समय समय पर वीडियो मीम भी बनाता है|अब ये टेम्प्लेट क्या होता है ? आगे बताऊंगा |

वीडियो मीम

इस तरह के मीम का उपयोग पिक्चर मीम से कम होता है |क्योंकि एक तो इसे बनाना आसान नहीं है |इसके निर्माण में ज्यादा समय लगता है |इसे बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग और कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए और फिर अमूमन कोई ज़ल्दी वीडियो खोल के देखना पसंद नहीं करता क्योंकि भारत में ज़्यादातर नेटवर्क की गति की समस्या रहती ही है |

दूसरा आजकल इन्स्टा ग्राम रील और फेसबुक रील के नाम पर जो अश्लीलता का नंगा नाच हो रहा है तो लोग वीडियो देखते भी हैं तो उसे ही देखते हैं |वीडियो मीम तभी देखना पसंद करते हैं जब उसमे कोई अश्लील सामग्री हो |वीडियो मीम में अक्सर दो तीन वीडियो की क्लिपें जोड़ कर हास्य उत्पन्न किया जाता है |जिसमे एक पाकिस्तानी टीवी स्टार का आहा हा आहा हा, पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर वेबसीरिज की क्लिप, राजपाल यादव का रहा नहीं जाता की क्लिप , youtuber हिन्दुस्तानी भाऊ का रुको जरा सबर करो की क्लिप ,और youtuber हर्ष बेनीवाल की समझ रहे हो की क्लिप सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है |कुछ वीडियो मीम में किसी व्यक्ति के चेहरे पर किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगा कर भी वीडियो मीम बनते हैं लेकिन ये कम पसंद किये जाते हैं|वीडियो मीम में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मीम अश्लील वीडियो मीम ही होते हैं|

सामान्य पोस्ट मीम

इनका प्रयोग मीम मेकर कम करते हैं|इस तरह के मीम बहुधा तथाकथित बुद्धिजीवी बनाते हैं ,इसलिए हास्य की मात्र इस प्रकार के में में कम रहती है |लेकिन जब कोई पेशेवर मीम निर्माता ऐसे मीम बनाता है तो वाकई ऊपर के दोनों तरह के मीम पिक्चर मीम और वीडियो मीम से ज्यादा प्रभाव ऐसे मीम छोड़ जाते हैं

|इस प्रकार के मीम में न तो तस्वीरें एडिट होती हैं , लिखा हुआ कुछ |बस दो तीन तस्वीरों या सामान्य लेख को एक साथ ऐसे पोस्ट किया जाता है बरबस हंसी आ जाती है |

मीम टेम्पलेट

ऊपर एक जगह मीम टेम्पलेट शब्द का प्रयोग हुआ है |सोशल मीडिया पर मीम निर्माताओं के बीच ये शब्द बहुत प्रचलित है लेकिन आम लोग नहीं समझते |दरअसल मीम टेम्पलेट एक विशेष तरह की तस्वीर या एक विशेष तरह के वीडियो को कहते हैं जिसका एक से अधिक बार विभिन्न विभिन्न अवसरों पर समय अनुसार मीम बनाने के के लिए प्रयोग होता है|

इस मीम टेम्पपलेट पर अलग अलग मीम निर्माता अपनी रचनात्मक शक्ति दिखाते हुए अपने हिसाब से मीम की रचना करते हैं |कभी भी कोई मीम मेकर किसी मीम टेम्पीपलेट पर कॉपीराइट का क्लेम नहीं करता, भले ही ये मीम टेम्पलेट उसने कितनी ही मेहनत से समय और पैसा खर्च करके क्यों न बनाया हो |

मीम टेम्पलेट

कार्टून और मीम का फर्क

आम जनता कार्टून और मीम का फर्क नहीं समझ पाती | दरअसल कार्टून और मीम में बहुत फर्क है| कार्टून पूरी तरह किसी व्यक्ति द्वारा स्वनिर्मित होता है और कार्टूनिस्ट अक्सर अच्छा चित्रकार और व्यंग्यकार होता है |मीम निर्माता व्यंग्यकार तो अच्छा होता है लेकिन चित्रकार नहीं |फिर कार्टून पर कार्टून निर्माता का कॉपीराइट होता है |मीम पर कॉपीराइट का क्लेम नहीं कर सकते |कार्टून कागज़ और कलम से बनता है ,भले ही अब कंप्यूटर पर बनने लगे हों |मीम किसी तस्वीर के बुनियादी स्वरुप को बिगाड़ कर बनता है |

कार्टून को चित्रकला की श्रेणी में रख सकते हैं |मीम को चित्रकला की श्रेणी में नहीं रख सकते |कार्टून किसी नयी चीज़ का निर्माण है |मीम किसी बनी बनायी वस्तु की तोड़फोड़ से बनता है |एक कार्टून का मूलभूत स्वरूप 100 साल बाद भी वैसा ही रहेगा,मीम को समय अनुसार उसका निर्माता ही बदल देता है | कुल मिलाकर कार्टून स्थायी विधा है |मीम अस्थायी विधा |

मीम क्यों बनाए जाते हैं ? मीम निर्माता को इससे क्या मिलता है ?

आप भी सोचते होंगे कि मीम क्यों बनाए जाते हैं ? इससे मीम बनाए जाने वाले को क्या प्राप्त होता है ?ज़्यादातर लोग ये समझते हैं की मीम ज़्यादातर नयी उम्र के बेरोजगार छपरी टैप के लड़के बनाते हैं वो भी शौकिया |और बदले में केवल ज्यादा से ज्यादा लाइक्स या retweet ही चाहते हैं जिससे उनका ट्विटर या इन्स्टा हैंडल काफी बढ़ जाए और उन्हें प्रोमोशनल ट्वीट या प्रोमोशनल इन्स्टा ग्राम पोस्ट मिलने लगे |ये एक बहुत बड़ा झूठ है |दरअसल मीम विचारधाराओं की लड़ाई में उपयोग होने वाला सोशल मीडिया का सबसे बड़ा,सबसे मारक और सबसे घातक हथियार है | इन मीम को बनाने वाले कल के छोकरे मात्र नहीं होते |ये इन विचारधाराओं या किसी राजनीतिक पार्टी के सबसे अच्छे दिमागों में से एक होते हैं |

सोशल मीडिया ट्विटर और इन्स्टा ग्राम पर पाए जाने वाले 90 प्रतिशत मीम किसी न किसी राजनीतिक पार्टी या विचारधारा का समर्थन या विरोध करते दिखाई देते हैं|ये अकारण नहीं होता |दरअसल भारत में सोशल मीडिया क्रांति शुरू होने के बाद ही राजनेताओं और वामपंथी विचारधारा को समझ आ गया की भारतीय युवा के मन पर पोर्न के अलावा दूसरी सबसे ज्यादा गहरा प्रभाव छोड़ने वाली चीज़ मीम ही होगी |शुरू में मीम शौकिया तौर पर कुछ हैंडल्स ही बनाते थे |2011 के कुख्यात अन्ना आन्दोलन के बाद इस आन्दोलन से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े मीडिया के ठेकेदारों ने सोशल मीडिया के भारत पर पड़ने वाले प्रभाव को भांप लिया था |2011 अन्ना आन्दोलन के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपने आईटी सेल को या तो बनाया या पुनर्गठित किया | इसमें सबसे आगे नवनिर्मित आम आदमी पार्टी व् भाजपा रहीं |आप ने अरविन्द केजरीवाल की इमेज बिल्डिंग शुरू की |भाजपा ने मोदी की |दोनों की इमेज बिल्डिंग टीम में उनकी पार्टियों से ज्यादा मोदी और केजरीवाल खुद इन्वोल्व थे |अकूत पैसा सोशल मीडिया पर खर्चा किया गया |मोदी और केजरीवाल को सुपरमैन दिखाने और प्रतिद्वंदियों का मज़ाक उड़ाने , चरित्र हनन की कोशिश शुरू हुई |तब मीम मेकर्स पर ध्यान दिया गया |क्योकि यही ऐसा क्षेत्र था जिसमे प्रतिद्वंदी पर किसी भी तरह का भद्दा मज़ाक कर सकते थे , उसका मज़ाक उड़ासकते थे और कमजोर साइबर क़ानून कुछ नहीं कर सकते थे |दुसरे युवा मन पर मीम जैसी चीज़ ज्यादा प्रभाव छोडती थी |ज़्यादातर मीम निर्माता सोशल मीडिया हैंडल पहले आम आदमी पार्टी की आई टी सेल में काम करते थे फिर भाजपा में आ गए | इन हैंडल्स को मीम बनाने का अच्छा ख़ासा पैसा मिलता है |यह बात मोदी भी जानते है, और राहुल गांधी भी , केजरीवाल भी और ममता बनर्जी भी |ऐसे ही मोदी ने भारत के युवाओं को तंजानिया के tiktok स्टार गायक के जैसा बनने की सलाह नहीं दी |राहुल गांधी इन्ही मीम निर्माताओं की वज़ह से पप्पू घोषित हो गए और केजरीवाल मज़ाक के पात्र |कुल मिलाकर बड़े मीम निर्माता हैंडल बहुत शातिर दिमाग के राजनीतिक पहुँच वाले व्यक्ति होते हैं जिन्हें उनकी सेवाओं के बदले विभिन्न राजनीतिक दल किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाते हैं |गौर करिए कि लगभग 99 प्रतिशत मीम मेकर्स अपनी असली पहचान को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर छुपाये रहते हैं,क्यों ?ज़वाब ऊपर ही लिखा है |दुबारा पढ़िये ,समझ जायेंगे |हाल में ही युक्रेन पर रूस के हमले के बाद युक्रेन ने आधिकारिक रूप से ये मीम अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था | मतलब ये कि अब हर कोई जानता है कि मीम विचारधारा की लड़ाई के सबसे बड़े हथियारों में से एक है |

हाँ कुछ नए लड़के भी शौकिया मीम बनाते हैं ये सत्य है |लेकिन उनके थोडा सा प्रसिद्ध होते ही कोई न कोई राजनीतिक पार्टी उनसे सम्पर्क करके अपना एजेंट बना लेती है |वैसे इन्स्टाग्राम पर वामपंथी ज्यादा हावी हैं |लेकिन ट्विटर पर वामपंथी और दक्षिणपंथी मीम मेकर्स में बराबर की टक्कर रहती है |दक्षिणपंथी कुछ आगे ही हैं ट्विटर पर |

उपसंहार

ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर कुछ बहुत अच्छे मीम मेकर्स हैं |ये मीम मेकर्स वाकई में अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं |भारत की वर्तमान पीढ़ी के मनोमस्तिष्क पर मीम वाकई प्रभाव डाल रहे हैं ,अच्छा और बुरा दोनों तरह का |आप माने या ना मानें ये मीम का निर्माण भी अब एक ललित कला के अंतर्गत आने वाला विषय है | कुछ अच्छे मीम हैंडल्स का लिंक बटन नीचे दे रहा हूँ |

gaurang bharadwaj

जॉन कबीर (fauxy)

Heisenberg

Laplace

Arun Lol

Raghav Masoom

Kanatunga

Keshu

Bulla

lagbhag

byomkesh

धन्यवाद

लेखक-विपुल

विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित EXXCRICKETER.COM


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *