हेमांग बदानी
भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 9- हेमांग बदानी
लेखक -विपुल
पुरानी आईडी exx_cricketer
नई आईडी old_cricketer
24/06/2022
मध्यम क्रम के बल्लेबाज
बाएं हाथ के मध्यम क्रम के बल्लेबाज हेमांग बदानी बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे और इसी वजह से सौरव गांगुली की कप्तानी में 40 एकदिवसीय मैच और 4 टेस्ट मैच खेल ले गए।
1996 -97 से तमिलनाडु रणजी टीम से डोमेस्टिक सर्किट में खेलने वाले हेमांग बदानी को एशिया कप 2001 में मौका मिला और 30 मई 2001 को बंगलादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में नम्बर 3 पर उतर कर 51 गेंदों पर 35 रन बनाए।
ठीक ठाक वनडे रिकॉर्ड
अपने 4 वनडे अर्धशतकों में से पहला (52*) जिम्बाब्वे के खिलाफ कटक में 2 दिसम्बर 2000 को बनाया जो बदानी का चौथा वनडे मैच था।जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 वनडे अर्धशतक और लगाए ।एक वनडे पचासा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में 2004 में लगाया था।
मार्च 2001 में हेमांग बदानी ने पुणे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एकमात्र वनडे शतक बनाया ठीक 100 रन का ,पर मार्क वा के विजयी शतक के आगे काम नहीं आया।कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 13 मार्च 2004 को अपना आखिरी मैच खेले जिसमें नाबाद 8 रन बनाये थे।इसके बाद हेमांग बदानी कभी टीम इंडिया में नहीं आ पाये ।
टेस्ट में असफल
सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में हेमांग बदानी को टेस्ट में भी मौके दिए थे।बदानी का टेस्ट डेब्यू 15 जून 2004 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ जिसमें इन्होंने शिवसुन्दर दास के साथ ओपनिंग की थी।
बदानी ने पहली पारी में 2 ,दूसरी पारी में 16 रन बनाए ।
अगस्त 2002 में हुये भारत के श्रीलंका दौरे पर दादा ने हेमांग बदानी को तीनों टेस्ट खिलाये पर बदानी बुरी तरह असफल रहे ।इनके स्कोर थे
6 ,5
16, बैटिंग नहीं।
38,11
अगस्त 2001 के कोलंबो टेस्ट के बाद दोबारा टेस्ट में बदानी को कभी मौका नहीं मिला।
आईसीएल और आईपीएल
2007 में शुरू हुई इंडियन क्रिकेट लीग में भी हेमांग बदानी खेले।ये आईसीएल बीसीसीआई के खिलाफ जाकर बनी थी ,इसलिए इसमें खेले सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बैन कर दिया था।
2009 में बीसीसीआई से माफी मांग कर बदानी दोबारा मुख्यधारा में आये और 2010 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सेलेक्ट हुए ।हालांकि कोई आईपीएल मैच नहीं खेले।
आंकड़े
हेमांग बदानी का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत खराब है।
4 टेस्ट
7 पारी
94 रन
15 का एवरेज
37 का स्ट्राइक रेट
38 सर्वश्रेष्ठ स्कोर।
हेमांग बदानी का एकदिवसीय रिकॉर्ड ठीक ठाक है।
40 वनडे
36 पारी
867 रन
33 का एवरेज
73 का स्ट्राइक रेट
4 अर्धशतक
1 शतक
बेस्ट 100
3 वनडे विकेट भी लिए हैं।
प्रथम श्रेणी में 45 का और लिस्ट ए में 40 का बल्लेबाजी औसत है हेमांग बदानी का
सीमित प्रतिभा
हेमांग बदानी का वनडे कैरियर सीमित प्रतिभा के बावजूद सौरव गांगुली जैसे कप्तान की वजह से खिंच गया।
मुझे कभी भी इन्होंने प्रभावित नहीं किया।
🙏
विपुल
ट्विटर पर @old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com