Spread the love

एम एस के प्रसाद

भूले बिसरे खिलाड़ी -24
एम एस के प्रसाद
आपका -विपुल
08/11/2022

मनावा श्रीकांत प्रसाद एक विकेट कीपर और दायें हाथ के बल्लेबाज़ थे जो 1998 से 2000 तक टीम इण्डिया के लिये खेले।

मनावा श्रीकांत प्रसाद एक विकेट कीपर और दायें हाथ के बल्लेबाज़ थे जो 1998 से 2000 तक टीम इण्डिया के लिये खेले।

1975 में जन्मे एम एस के प्रसाद 1994 -95 के सत्र में ही आंध्र प्रदेश की रणजी टीम में पदार्पण कर चुके थे। इससे पहले ये प्रदेश की जूनियर टीम का भी हिस्सा थे।

गुंटूर के रहने वाले एम एस के प्रसाद का चयन 1997 -98 में इण्डिया ए टीम में
उस पाकिस्तान दौरे के लिये हुआ जहां कोच तमिलनाडु के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर श्रीकांत थे।
श्रीकांत इनसे काफी प्रभावित हुए।

एम एस के प्रसाद का एकदिवसीय डेब्यू मोहाली में बांग्लादेश के खिलाफ़ कोका कोला त्रिकोणीय श्रृंखला में अजहर की कप्तानी में 14 मई 1998 को हुआ था । खालेद मोहम्मद और हसीबुल हसन के रन आउट में सहयोग के अलावा इनका मैच में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं रहा। इनकी बैटिंग आने के पहले भारत मैच जीत चुका था।

20 मई 1998 को को केन्या के खिलाफ़ कैरियर के दूसरे वनडे मैच में 11नाबाद रन बनाए और मोरिस ओडुंबे का कैच पकड़ा । ओडुम्बे खतरनाक बल्लेबाज़ हुआ करते थे केन्या के।

1999 एकदिवसीय विश्वकप में नयन मोंगिया को चोट लगी और एम एस के प्रसाद मुख्य विकेटकीपर बन गए टीम इण्डिया के ।
14 मई 1998 से 17 नवंबर 1999 तक एम एस के प्रसाद ने 17एकदिवसीय मैच खेले।
14 कैच , 7 स्टंपिंग की।
14.55 के बल्लेबाजी एवरेज 58.22 स्ट्राइक रेट से 131रन बनाए।
कैरियर में मात्र एक अर्धशतक
सर्वश्रेष्ठ 63 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ नैरोबी में।
नई दिल्ली में अपना आखिरी वनडे मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 17 नवंबर 1999 को खेला जिसमें बल्लेबाजी मिली नहीं और विकेटकीपर के तौर पर भी कुछ नहीं कर पाए।

एम एस के प्रसाद का टेस्ट डेब्यू 10 अक्टूबर 1999 को मोहाली में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में हुआ।
पहली पारी में एम एस के प्रसाद 49गेंदों पर 16 रन बनाकर नॉट आऊट रहे । दूसरी पारी में बैटिंग नहीं मिली। मैच ड्रॉ रहा। जिसमें एम एस के प्रसाद ने दो कैच पकड़े थे । इस टेस्ट सीरीज के कानपुर और अहमदाबाद मैच भी एम एस के प्रसाद मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेले।
1999 -2000 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया जहां एम एस के प्रसाद सारे के सारे 3 टेस्ट मैच खेले । तीन मैचों में कुल 10कैच पकड़े और कुल 52 रन बनाए|भारत तीनों टेस्ट हारा था
2 जून 2000 को सिडनी में शुरू हुआ भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच इनका अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच साबित हुआ।

एम एस के प्रसाद ने कुल 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 11.77 के बल्लेबाजी औसत से 28.64 स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए।
सर्वश्रेष्ठ 19

15 कैच बतौर कीपर, कोई स्टंपिंग नहीं।

96 प्रथम श्रेणी मैचों में एम एस के प्रसाद के 27.73 औसत से 4021 रन हैं।
6 शतक 24 अर्धशतक।
239 कैच, 27 स्टंपिंग
88 लिस्ट ए मैचों में एम एस के प्रसाद के 26.04 औसत से 1719 रन हैं। 15अर्धशतक
87 कैच, 29 स्टंपिंग।

2015 में एम एस के प्रसाद चयनकर्ता बने और 2016 में मुख्य चयनकर्ता।


विराट कोहली और रवि शास्त्री के साथ इनकी घनिष्ठता जग जाहिर थी ।2019 विश्वकप में अंबाती रायडू की विजय शंकर कोई चुनना इन्हीं का निर्णय था । विजय शंकर को एम एस के प्रसाद ने ही थ्री डी खिलाड़ी कह के बुलाया था।

आपका- विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित- Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *