विपुल
हालांकि अब एकदिवसीय मैच खत्म ही हो रहे हैं लगभग ,टी 20 के सामने ,लेकिन एक समय वनडे मैचों का बड़ा क्रेज़ था।
आज मैं उन 10 वनडे खिलाड़ियों के बारे में बात करना चाहूंगा जो बेहद अच्छे थे पर कभी विश्व की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश में नहीं आ पाते ।
1 -टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया)
1 -टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया)
टॉम मूडी ने 76 वनडे मैचों में 23 के एवरेज से 1211 रन बनाए हैं और 38 के एवरेज से 52 विकेट लिये हैं।
बहुत लंबे थे।
1987 और 1999 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के सदस्य थे।
2 -क्रिस हैरिस (न्यूज़ीलैंड )
2 -क्रिस हैरिस (न्यूज़ीलैंड )
250 वनडे मैचों में 29 एवरेज से 4379 रन और 37 एवरेज से 203 विकेट।
बायें हाथ से बैटिंग, दाएं हाथ से बौलिंग करने वाले क्रिस हैरिस बचपन की यादों से जुड़े हैं।
3 -क्रिस केयर्न्स (न्यूज़ीलैंड )
3 -क्रिस केयर्न्स (न्यूज़ीलैंड )
दाएं हाथ के बौलिंग आल राउंडर क्रिस केयर्न्स इमरान और बॉथम की कैटेगरी के थे ।मुझे बेहद पसंद थे।
215 वनडे में 29 एवरेज से 4950 रन बनाए ,32 एवरेज से 201 विकेट।
कूल खिलाड़ी थे।
4 -अरविंद डिसिल्वा (श्रीलंका)
4 -अरविंद डिसिल्वा (श्रीलंका)
बैटमैन कहे गए थे।संपूर्ण बल्लेबाज ,ऑफ स्पिनर भी थे ।308 वनडे खेले,34 ऐवरेज से 9284 रन,39 एवरेज से 106 विकेट।।
96 विश्वकप विजेता।
अदभुत खिलाड़ी थे।
5 -कार्ल हूपर (वेस्टइंडीज )
5 -कार्ल हूपर (वेस्टइंडीज )
जितने बड़े खिलाड़ी थे ,ये आंकड़ों से नहीं समझ पाओगे।
दबदबे वाली वेस्टइंडीज के सदस्य रहे थे।
दायें हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन।
227 वनडे में 35 एवरेज से 5761 रन, 36 एवरेज से 193 विकेट।
6 -लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका )
6 -लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका )
इनके बारे में क्या बात करें।1999 विश्वकप देखे लोग इन्हें नहीं भूल पाएंगे।
कमाल के आल राउंडर ,दाएं हाथ से बौलिंग ,बायें हाथ से बैटिंग।
171 वनडे में 41 एवरेज से 3576 रन,39 एवरेज से 192 विकेट।
7 -सईद अनवर (पाकिस्तान )
बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर भारत के खिलाफ लगभग हमेशा ही चलते थे।247 वनडे में 39 एवरेज से 8824 रन बनाये हैं।
8 -एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
8 -एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
दायें हाथ के तूफानी तेज़ गेंदबाज और बिग हिटर फ्लिंटॉफ सुस्ती भरी इंग्लिश टीम के लाइव वायर थे ।
141 वनडे में 32 एवरेज से 3394 रन,24 एवरेज से 169 विकेट ।
9 -एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे )
9 -एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे )
डेब्यू मैच में ही ओपनिंग में आकर 50 ओवर खेले थे नाबाद।
बायें हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर एनडी फ्लावर संगकारा या गिलक्रिस्ट से कम बड़े खिलाड़ी नहीं थे।
213 वनडे में 35 एवरेज से 6786 रन,173 शिकार।
10 -क्रिस गेल (वेस्टइंडीज )
10 -क्रिस गेल (वेस्टइंडीज )
भारतीय क्रिकेट प्रेमी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीनाथ की पहली गेंद पर छक्का भूले नहीं होंगे।।बायें हाथ के टेस्ट ओपनर क्रिस गेल वनडे में भी बेहतरीन थे ।301 वनडे में 37 एवरेज से 10480 रन, 35 एवरेज से 167 विकेट।
मुझे पता है आपके भी बहुत खिलाड़ी ऐसे ही मनपसंद होंगे।
कमेंट में बताएं ।
विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com