Spread the love

IMAGE CREDIT-ICC CRICKET

आपका -विपुल

एकदिवसीय क्रिकेट अब धीमी मौत मर रहा है, क्योंकि सारे क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट प्रशंसक टेस्ट मैचों के बाद टी 20 को प्राथमिकता दे रहे हैं ।पर कभी ये एकदिवसीय क्रिकेट बेहद लोकप्रिय था।
आज एकदिवसीय क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाजों की बात करते हैं।

ग्लेन मैकग्राथ

1 -चार विश्वकप फाइनल, तीन बार विजेता।
आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ नम्बर 1 पर ।
250 मैच 22 औसत 381 विकेट।
इनके बारे में कहा जाता था , सीधे नींद से उठकर भी गेंदबाज़ी करने आएं तो निशाने पर रहते थे।

वसीम अकरम

2- दो विश्वकप फाइनल , एक बार विजेता।
पाकिस्तान के वसीम अकरम अब तक के सबसे सफल बाएं हत्था गेंदबाज रहे ।
इमरान खान के चेले वसीम अकरम के नाम 356 मैचों में 23.53 औसत से 502 विकेट हैं।

शेन वार्न


3- दो विश्वकप फाइनल, एक बार विजेता।
आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न फील्ड पर जादू सा कुछ करते थे।1996 विश्वकप सेमीफाइनल और 1999 विश्वकप सेमीफाइनल देख लेना।
इस गेंदबाज का स्तर समझ जाओगे।
194 मैचों में 25.73 औसत से 293 विकेट।

जहीर खान

4- दो विश्वकप फाइनल एक बार विजेता ,अपने जहीर खान ।
2011 का विश्वकप जब हुआ , जहीर सुनहरे फॉर्म में थे। भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी की बाएं हत्था जहीर खान ने।
200 मैचों में 29.43 औसत से 282 विकेट।

ब्रेट ली

5–2003 विश्वकप विजेता ब्रेट ली सबसे तेज गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं। तेजी के साथ सटीक भी थे।
221 मैचों में 23.40 औसत 380 विकेट

नम्बर 5 पर

मिशेल जॉनसन

6-आस्ट्रेलिया के बाएं हत्था गेंदबाज मिशेल जॉनसन 2015 के विश्वकप विजेता हैं । वसीम अकरम के बाद सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक मिशेल जॉनसन ने 142 मैचों में 25.5 औसत से 231 विकेट लिए हैं।

चमिंदा वास

7-चमिंदा वास 1996 की श्रीलंका की विश्वकप विजय के मुख्य नायकों में से एक थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ वास जैसा दूसरा गेंदबाज श्रीलंका को नहीं मिला दोबारा।
322 वनडे में 27.5 एवरेज से 400 विकेट

कर्टली एंब्रोस

8-वेस्ट इंडीज के कर्टली एंब्रोस विश्वकप तो नहीं जीते, पर उनकी महानता इससे कम नहीं होती।
सबसे तेज और सबसे सटीक गेंदबाजों में से एक एंब्रोस के नाम 176 वनडे मैचों में 24.10 के औसत से 225 विकेट हैं।

एलन डोनाल्ड

9-दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड विश्वकप नहीं जीत पाए , पर उनकी बॉलिंग में कमी नहीं थी। मेरे देखे सबसे तेज और सबसे सटीक गेंदबाजों में से एक
164 मैचों में 21.80 औसत से 272 विकेट

जवागल श्रीनाथ

10-और दसवें नम्बर पर जवागल श्रीनाथ। आपने इन्हें खेलते नहीं देखा तो समझ नहीं पाएंगे, इनकी इतनी इज्ज़त क्यों होती है अब तक। भारत के लिए जब खेले जान लगा दी।
औसत पे मत जाना, धोखा खा जाओगे। सबसे ईमानदार और मेहनती भारतीय क्रिकेटरों में से एक श्रीनाथ ने 229 मैचों में 28.10 औसत से 315 विकेट लिए हैं।

स्पेशल मेंशन में शॉन पोलॉक, लसिथ मलिंगा, वकार यूनिस, मुरलीधरन रहेंगे।

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *