ट्विटर की अदालत
भाग 1 – भूरी बनाम बच्चन
द्वारा मिजाज
ट्विटर हैंडल @Chhaliya__
काले सूट में एक कौए की तरह ध्यान मग्न दिख रहे न्याय मूर्ति विपुल मिश्र एकटक न्याय की मूर्ति को देख रहे थे। हालांकि जज बन कर उनकी इच्छा तो बहुत रहती थी कि”ये देवा की अदालत है यहां फैसला ऑन द स्पॉट होता है” टाइप डायलॉग मारे जाएं, पर फिलहाल अपने न्यायालय में लोमड़ी से भी चालबाज वकीलों के मुंह से कानून की विभिन्न धाराओं को उजागर करती बहस सुन कर काम चला रहे थे।उनको चिढ़ इस बात की भी थी की वकालत के क्षेत्र में लड़कियों की इतनी कमी क्यों है? उनके ऐसे विचार के पीछे मात्र उनका नारीवाद ही नहीं छिनरावाद भी था।
जागी आंखों से सिमरन और सपना जैसी सुंदरियों संग किलोल करने के के सपने देखते देखते अचानक विपुल जी ने न्याय की देवी की मूर्ति के हाथ में तलवार देखी और याद किया की आज सुबह इसी मुद्रा में धर्मपत्नी जी ने उन्हें झाड़ू ले कर खदेड़ा था, जब वो अन्तर्वासना की नई कहानी साली आधी घरवाली मोबाइल पर बोल बोल के लिख रहे थे।कानून के बड़े विद्वान होने के नाते उन्हें पता ही था की कानून की कोई भी धारा बीवियों पर लागू नहीं होती, इसलिये मन मसोस के रह गये।
किसी लड़की की पायल की सुमधुर झंकार सुन कर न्याय मूर्ति विपुल मिश्र जी अपने ध्यान से बाहर आए और अपने सामने मेज पर रखा लकड़ी का हथौड़ा अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर ठोक कर देखा कि वो कहीं सपना तो नहीं देख रहे। एक काले लिबास में लिपटे काले दिमाग वाले कलुषित हृदय के कुख्यात वकील आइसोलेटेड मोंक के पीछे पीछे एक रोती सुबकती नवयौवना को देख कर उन्हें भरोसा हो गया कि वो सपना नहीं देख रहे, ये तो सच में हो रहा है।
छिनरा गैंग के ऑफिशियल अधिवक्ता कुख्यात ,कुटिल , हृदय के कलुषित आइसोलेटेड मोंक को देखते ही जज साहब समझ गए मामला मिसोजिनी का है।दूसरी तरफ से अपने मुवक्किल के साथ डायनासोर युग से छिनरेबाजी के मुकदमे लड़ रहे सौंदर्य और सट्टे के प्रेमी अधिवक्ता सत्या चौधरी को देख कर ये बात साफ हो चुकी थी की मामला लड़की छेड़ने का है।दो नामी वकीलों को देख पूरा कोर्ट समझ चुका था कि आज बिग बॉस से भी ज्यादा बड़ा ड्रामा न्यायमूर्ति विपुल मिश्रा की अदालत में देखने को मिलेगा।भीड़ भी भरपूर आ चुकी थी कोर्ट में।
सनी लियोन कॉलेज ऑफ न्यूडस एंड पोर्न आर्ट्स से पास आउट आइसोलेटेड मोंक अंग्रेजी के बहुत बड़े विद्वान समझे जाते थे।इतने बड़े कि शशि थरूर भी डर कर अंग्रेजी छोड़ भोजपुरी बोलने लग जाएं।20 हजार इंग्लिश पोर्न क्लिप्स देख कर अपनी इंग्लिश इतनी मजबूत कर रखी थी आइसोलेटेड मोंक ने। इसलिये जज साहब ने अपने अनुवादक निर्मू को डिक्शनरी ले कर बैठने को बोला और केस शुरू किया गया। ये निर्मू भी अंग्रेजी जानता था। बहुत इंग्लिश पोर्न इसने भी देख रखा था।
बहस शुरू हुई।
वकील आइसोलेटेड मोंक: “जज साहब मेरी मुवक्किल मिस भूरी को बच्चन पांडे ने छेड़ा!”
न्यायमूर्ति विपुल मिश्र : “कैसे छेड़ा?”
मिस भूरी: “जी इसने मुझे दीदी बोला।”
सारा कोर्ट ही चौंक गया।
दीदी बोल कर कैसे छेड़ा जा सकता है? वो भी तब जब आप भारत में हो,पाकिस्तान में न हो!
लोगों के इसी आश्चर्य का फायदा उठाते हुए शातिर विपक्षी वकील सत्या चौधरी ने अपना पक्ष रखा
“दीदी बोल कर कैसे छेड़ा जा सकता है मी लोर्ड ?दीदी तो संबंध है”
वकील आइसोलेटेड मोंक: “संबंध तो साला भी होता है पर वो भी तो गाली माना जाता है हुजूर।”
वकील सत्या चौधरी:” पर जज साहब हमारे जमाने में तो ऐ चिकनी, ऐ कंटीली लड़की, ऐ छमिया बोल कर छेड़ा जाता था।”
वकील आइसोलेटेड मोंक: “लड़कियां छेड़ने में आपकी महारत से हम सब वाकिफ हैं मेरे फाज़िल दोस्त चौधरी साहब पर कृपया अपनी इस कला का यहां प्रदर्शन ना करें। साथ ही मेरा प्वाइंट ये है कि अब जमाना बैड बिच बनने का है इसलिए दीदी बोलने को छेड़ना माना जाये “
न्यायमूर्ति विपुल मिश्रा: “ये बैड बिच क्या होता है?”
अनुवादक निर्मू: ” बैड बिच का अर्थ बुरी कुतिया होता है जज साहब।”
सब फिर चौंके!
जो गाली थी वो सम्मान बन गया और जो सम्मान था वो गाली।
मामला गंभीर था इसलिए बच्चन पांडे से अलग से पूछताछ हुई कि उसके इस कुकृत्य के पीछे कारण क्या रहा था?जिसका जवाब देते हुए बच्चन पांडे ने बताया कि वो चाहता था की भूरी को दीदी बोल कर उसके ग्लैमर को कम किया जाए ताकि बाद में वो उसे आसानी से पटा सके।
जिस पर वकील आइसोलेटेड मोंक का कहना था कि यदि इसे पता होता की इसकी इस दीदी ने कितने बहनोई बनाये हैं तो ये दीदी नहीं बोलता।
पर न्यायमूर्ति विपुल मिश्र जी को न्याय तो करना ही था इसलिए जज साहब ने फैसला दिया कि अब से बच्चन पांडे हर किसी लड़की के फोटो पर नाइस डीपी,लुकिंग हॉट जैसे कॉमेंट्स ही करेगा, किसी को दीदी नहीं बोलेगा ।
और इसी फैसले के साथ ट्विटर की आज की अदालत बंद हुई।
विशेष टिप्पणी -ये कथा पूरी तरह काल्पनिक है। किसी व्यक्ति वस्तु या नाम से संबंध संयोग मात्र समझा जाए।
छलिया
Twitter handle @Chhaliya__
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com