श्री रामलला के चरणों में
(रामनवमी विशेष)
प्रस्तुति – साकेत अग्रवाल
🙏🙏
मंदिर भव्य बनाया है,
अयोध्या को सजाया है,
रोम रोम हर्षाया है,
समय गौरव का आया है।
हर्षित हुए भारतवासी,
संग ब्रह्म देव और भोले बाबा कैलाशी,
पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा,
पूरी हो गई सबकी इच्छा।
असंख्य भक्त बलिदान हुये,
सनातन का मान हुये,
इनका हम गुणगान करें,
राघव सबका कल्याण करें।
राममय है भारत सारा,
गूंज रहा जय श्रीराम का नारा,
प्रफुल्लित है प्रकृति का कण-कण,
भीगे हैं सभी के नयन।
घर आए, मेरे सुखधाम,
जपते रहो राम का नाम,
नाथ अब पधारो तुम
भव्य महल में विराजो तुम।
दर्शन पाकर धन्य हों हम,
दुःख हमारे कर दो कम,
मति न हो हमारी भ्रष्ट
हर लो हमारे पीड़ा और कष्ट।
विश्व में हो भारत का मान,
करें सभी हमारा यशगान ,
दीनदयाल इतना आशीर्वाद दीजो
काज हमारे सब पूरण कीजो।
करुणानिधान के न छूटे चरण,
रखना हमें सदा प्रभु अपनी शरण,
भक्त तुम्हारे हैं हनुमान,
कृपा करो हे कृपानिधान।
भोले बाबा तुम्हे नित ध्यावें,
ऋषि मुनि सब स्तुति गावें,
हम सब हैं संतान तुम्हारी,
क्षमा करो प्रभु भूल हमारी।
करता हूं मैं ये प्रार्थना
स्वीकार करो मेरी याचना,
भव में फंसी है मेरी नैय्या,
तुम ही हो इसके खैवय्या।
नाथ, जब आऊं आपके द्वार ,
तब आप मुझे लगाना पार।
नाथ, जब आऊं आपके द्वार ,
तब आप मुझे लगाना पार।
—— जय श्री राम ——
साकेत अग्रवाल
Exxcricketer.com