Spread the love

आपका-विपुल

मैं कुछ कहना चाहूंगा जो सोशल मीडिया हैंडल चलाने का शौक रखने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिये शायद काम आये ।
कोई भी आदमी एक साथ गब्बर और ठाकुर नहीं बन सकता, याद रखिये।
ठाकुर के हाथ नहीं थे और गब्बर निरंकुश था।
ठाकुर को जय वीरू की मदद लेनी ही पड़ती है क्योंकि वो कानून से बंधा है।

जब आप नौकरी कर रहे होते हैं तो सरकारी कर्मचारी नियमावली से बंधे होते हैं या कंपनी के साथ अनुबंध हस्ताक्षर करते हैं कि आप फलां फलां नियमों को मान के ही नौकरी करेंगे।सरकारी नियमों में अभी सोशल मीडिया हैंडल के बारे में उल्लेख नहीं है लेकिन प्राइवेट फर्म अब कंपनी बॉन्ड में ऐसे बिंदु रखती ही हैं जो आपके सोशल मीडिया हैंडल के बारे में होता है।

अगर आपके दिमाग में ये है कि आप अपना नौकरी के पहले का बनाया गया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या यूट्यूब चैनल बड़े आराम से तब तक इस्तेमाल कर सकते हैं,जब तक आप कोई कंट्रोवर्शियल पोस्ट नहीं करते।
तो ये सोच दिमाग से निकाल दें।
आपका नुकसान हो सकता है।

पता नहीं आपने कब क्या पोस्ट किया हो और अभी कोई आपके पीछे पड़ जाए तो आपके खिलाफ़ वो देश के किसी भी हिस्से में एफआईआर दर्ज करवा सकता है। आपके असली नाम पते उसे मिल ही जायेंगे। कई ऐसे केस आप रोज देखते हैं।
अपने पुराने अकाउंट या तो डिलीट कर दें या लॉक कर लें।
अच्छा रहेगा।

और नए अकाउंट से केवल अपने बिजनेस या नौकरी के अलावा कोई पोस्ट न ही करें तो अच्छा ।
आईएएस और आईपीएस अफसर तो यूट्यूब विडियो भी बना लेंगे और इंस्टा रील पर ठुमक भी लेंगे, सरकार उनसे कुछ नहीं कहेगी।

पर अगर तुम क्लर्क, कांस्टेबल या मास्टर हो तो तुम्हारे ऐसा करने पर सिर्फ सरकार ही नहीं, आम जनता भी तुम्हारी नौकरी के पीछे पड़ जायेगी। कुछ टुच्चे पत्रकारों की दाल रोटी ही निम्न श्रेणी के सरकारी या प्राइवेट कर्मचारियों को एक्सपोज करके चलती है।ये पत्रकार अफसरों के यहां मौज उड़ाते हैं।

हर सरकारी और प्राइवेट संस्थान के नियम में होता है कि आप इसके अलावा खेती को छोड़ कर किसी और चीज से रुपए नहीं कमा सकते। इसे सोशल मीडिया पर रुपए कमाते वक्त भी ध्यान रखें।
जब समय सही होता, कुछ नहीं होता। समय खराब होता है,छोटी बात भी बड़ी बन जाती है। समझो।

और फिर भी तुम्हें ट्विटर फेसबुक इस्तेमाल करने की कुछ ज्यादा चुल्ल हो तो अकाउंट बनाओ, अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य के ईमेल और फोन नंबर का इस्तेमाल करके ,जो नौकरी न ही करता हो।
और अपने नाम पता, विभाग या कंपनी का जिक्र मत करो कभी।
तुम गब्बर नहीं ठाकुर हो।

जय वीरू का प्रयोग करो।
👍

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *