Spread the love

राहुल दुबे

राहुल दुबे

मेस्सी के नाम खुला प्रेम पत्र-

नमस्कार प्रिय मेस्सी! ख़ैर ये पहली बार नहीं था जब समस्तीपुर का अब्दुल आपके शानदार प्रदर्शन से खुश था| मुझे तो फुटबॉल नहीं पसन्द लेकिन शायद आपको मालूम हो कि मैं अब्दुल के ही कारण जिंदा हूँ| जब वो सांस लेता है तो मैं सांस लेता हूँ, कराहता है तो कराह देता हूँ |आदि आदि |यानी एकदम अजब सा इश्क वाला सम्बंध है मेरा उससे | इस इश्क के पहरेदार कई हैं |गोदी मीडिया, गोदी सेठ, व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी के VC आदि आदि| लेकिन वो कहते हैं न कि इश्क किसी सीमाओं से बंधा थोड़े ही है |अपनी इसी महंगे इश्क के कारण अभी बेरोजगार हूँ लेकिन साथी कामरेड लोगो के कारण चाय सुट्टा का इंतजाम हो जाता है।

आप जरूर सोच रहें होंगे कि मैं ये आपको क्यों बता रहा हूँ तो बात यह है कि आपके प्रदर्शन ने बदहाल कामरेड , बदहाल अब्दुल को एक नई आशा की किरण दिखाई है |मैं यहां क्लियर कर दूं आशा यानी Hope और किरण यानी Ray ये बताना जरूरी इसलिए है क्योंकि न जाने कब गोदी मीडिया और व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर्स मेरे को Me Too में फंसाने के लिए महिला आयोग के घर पहुंच जायें | क्योंकि यदि मुझ जैसे पेरोल पे पलने वाले पत्रकार को यदि दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति अरबों-खरबों रुपये उड़ा सकता है, तो एक A4 पन्ने पर शिकायत कौन सी बड़ी बात है ? खैर मुद्दे पर आता हूँ|
आप विश्व विजयी हो गए, ये अब्दुल ने बताया मुझे |

मैं चौंका !आखिर प्रिय अब्दुल बाबर ,औरंगजेब, खिलजी, महमूद गजनवी के द्वारा की गई काफ़िरों के ऊपर विजय की कहानी को छोड़कर इसको विश्व विजय क्यों बता रहा है ? मुझे पता है आपको भारत के और विश्व के इतिहास से क्या लेना देना? लेकिन हमारे यहाँ ऐसा ही होता है| हिन्दू-मुस्लिम करना हमारे यहां लोगों के लिए ऑक्सीजन है |आप भले स्वयं को डिटॉक्स किसी और तरीके से करते होंगे, लेकिन हम ऐसे ही हैं, हम ऐसे ही रहते हैं, आपको भले ये अजीब लगे।
अब्दुल ने बताया कि मेस्सी भाई ने फ्रांस को हराया है |
फ्रांस वो देश हैं, जहां गजवा- ए- फ्रांस करने वालो की इच्छा रखने वाले दीनी लोगों को प्रताड़ित किया जाता रहा है |उसका राष्ट्रपति हमारे मजहब को आतंक से जोड़ता रहा है |लेकिन प्रिय मेस्सी आपको बता दूं कि ऐसा कुछ है ही नहीं | अब्दुल की कौम ने ऐसा कुछ कहीं भी कभी भी नहीं ही किया है |

9/11 भी हवाई जहाज के एक पूँजीवाद की प्रतीक इमारत से टकराने मात्र का केस था |अब्दुल भारत में संघी फासिस्ट मोदी के द्वारा किये जा रहे शोषण से परेशान था, मोरक्को ने अब्दुल को उम्मीद दी थी |इमानुएल के फ्रांस से अब्दुल का मोरक्को हार गया था अतः आखिरी उम्मीद आप से ही थी मेस्सी और आपने उसे पूरा कर दिया हैं।।

अब्दुल बहुत खुश था, उसे उम्मीद है कि आपकी इस जीत से उसका गजवा-ए-हिन्द का 2047 वाला सपना पूरा होने की उम्मीद दिखने लगी है | आखिर सपने तो देखे ही जाते हैं पूरे होने के लिए |आपका भी सपना पूरा हो गया है | अब आशा है कि आप अब्दुल का समर्थन जरूर करेंगे।।

ख़ैर आपको बता ही दूं |

मैं ही भारत हूँ, मैं ही ब्रह्मांड हूँ |

यहां कुछ एम्बापे के भी फैन हैं, और रोनाल्डो के भी फैन हैं और कुछ कहते है , क्या अर्जेंटीना की औकात है विराट या सचिन जैसा क्रिकेटर तैयार करने की ? कुछ संघी मंदबुद्धि आपको सुनील छेत्री से कमजोर खिलाड़ी मानते हैं, इसलिए आपसे और अधिक उम्मीद बढ़ जाती है कि आप अब्दुल का समर्थन करेंगे ही करेंगे|

मैं बता दूं कि अब्दुल आपको बहुत चाहता हैं |आप फुटबॉल के बकरी हैं और प्रिय अब्दुल की बकरी के साथ मनमोहक तस्वीरें आती ही रहती हैं।

आपको बता दूं कि आपके अर्जेंटीना की आर्थिक हालत कुछ वर्षों से खराब है और मेरा अब्दुल भी पंचर जोड़ कर कर अपने 4 बीवी और 40 बच्चों का ख्याल रखता हैं आप भी टैक्स चोरी करते हैं | यानी आप और अब्दुल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं |लेकिन आपको बता दूं कि ये भारत के संघी ऐसे नहीं हैं |पहले अपना अब्दुल बहुत अमीर हुआ करता था लेकिन उसका सारा धन ये संघी छीन ले गए। और ये संघी रोनाल्डो के फैन हैं ।

आपके लिए मैं और अब्दुल कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन दुःख की बात यह है कि अभी हमारा देश फुटबॉल की दुनिया के नक्शे पर नहीं है | उसका कारण हमारे मंडल जी ने बताया हैं कि फुटबॉल में छुआ छूत है, इसलिए ये खेल संघी नहीं खेलते हैं। और इसीलिये अब्दुल इससे वंचित है|

ख़ैर पूरा भारत संघी नहीं है| मेरे जैसे कुछ लोग हैं, जिनके लब आजाद हैं| लेकिन हमारे पीछे खरबों रुपये के मालिक लगे हैं |

वो एलन मस्क भी मुझे खरीदना चाहता है | मुझे यकीन है कि आप मेरी पीड़ा को समझेंगे क्योंकि आप मुझे बेवफा नहीं लगते हैं NDTV की तरह |आप बकरी हैं, और बकरी का अब्दुल और अब्दुल का बकरी के प्रति प्रेम जगजाहिर है |अतः मैं आपको अब्दुल के विशेष आग्रह पर बकरा दुहने के होने वाले आयोजन में निमंत्रित करता हूँ।
तारीख हम राहुल गांधी जी से पूछने के बाद ही तय कर पायेंगे | उम्मीद हैं कोई पाक तारीख सुन्नत की जाएगी और आप आएंगे |

मेस्सी भाई इतना समझ जाइये व्हाट्स एप युनिवेर्सिटी से पढ़े संघियों को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स है ये पता ही नहीं होगा | गूगल करके देखने के बाद ही पता चला होगा कि आपकी राजधानी ब्यूनस आयर्स है|मुझे पूरा यकीन है कि ब्यूनस आयर्स में गोदी मीडिया नहीं होगा |हमारे देश में तो खिलाडियों से ज्यादा कैमरा उस व्यक्ति पर फोकस रहता है जो 2014 के बाद से हिंदू मुस्लिम का खेल खेलता रहता है |

आपसे प्यार बहुत है हमें |अब्दुल को ,मेरे को, और बाकी हमारी पूरी जमात को ये उम्मीद है कि आप हमारे लिए वो आशा की किरण बनेंगे जिसका हमें 2014 से इंतज़ार है।

आइए मेस्सी जी आपका इंतजार है | साम्प्रदायिकता के खिलाफ इस लड़ाई की शुरुआत करते हैं | मोदी को हिंदू फासिस्ट बता कर |

और हाँ !मुझे मैग्सेसे पुरस्कार भी मिला था |मेरा यूट्यूब चैनेल सब्सक्राइब ज़रूर करना |बेल आइकॉन भी दबा देना |

हें हें हें |

आपका

रवीश कुमार

राहुल दुबे

राहुल दुबे

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “रवीश कुमार का मेस्सी के नाम खुला प्रेम पत्र

  1. वाह 😂 इस खुले प्रेम पत्र में अब्दुल का नाम देखकर आंखे नम हो गई टपका एक एक आंसू पानी जम जम हो गई..🥲 मेस्सी मेस नही करेगा रवीश से ,वो भी आएगा साथ मोदी फासिस्ट से लड़ने..! मैं चला बाकी लेख पढ़ने और लिखने😶

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *