Spread the love

आपका -विपुल

ये थ्रेड ट्विटर पर मैंने अपने @old_cricketer हैंडल पर 17/02/2023 को लिखी थी।कुछ लोगों को पसंद आई तो वेबसाईट पर हूबहू डाल रहा हूं।आशा है छोटी नौकरी करने वाले मध्यमवर्गीय घरों के सामान्य लोगों के काम आयेगी।

मैं 40 प्लस हूं।फील्ड में नौकरी की है।कई इंटरव्यू दिये हैं।जॉब स्विच किये हैं।कई बरसातें देखी हैं और फील्ड में बहुत रहा हूं।कई नुकसान भी उठाये हैं और कई गलतियां भी की हैं। इसलिये कभी कभी बहुत खराब लगता है जब नए लड़कों को अपने जॉब को ,अपनी नौकरी को हल्के में लेता देखता हूं।
इसीलिये कुछ बताने का मन है।

1 – पहली बात तो ये कि अगर आप अपनी संस्था,संस्थान या शाखा के बॉस नहीं हैं तो नहीं ही हैं।ये स्वीकार करने में कुछ जाता नहीं।तुम्हारा बॉस तुमसे योग्य है भले ही काबिलियत में हो या चापलूसी में,तभी वो वहां है,ये मान के नौकरी करो तो सुकून में रहोगे।तुम काबिल होते तो तुम उसके बॉस होते।बॉस को नीचा मत दिखाओ।

2-आपके पास बहुत से काम होंगे पर जो काम अभी तुरंत मांगा जा रहा है,वो पहले करके दे दो।भले ही दूसरे काम जो तुम कर रहे हो तुम्हारी नज़र में ज्यादा महत्वपूर्ण हो।लेकिन उससे तुम्हें कोई फ़ायदा नहीं होगा।
असली ऑफिस ऐसी ही भेड़चाल पर चलते हैं।इसलिए असली रहो। यही गुड वर्क में काउंट होगा।

3-आपकी वैचारिक और राजनीतिक आइडियोलॉजी कुछ भी हो,ऑफिस में और फील्ड में इस संबंध में बिल्कुल बात न करें। बात चले भी तो भी बच के निकल लें।फेसबुक पर भी कुछ न लिखें।
नौकरी वाले सबसे आसान शिकार होते हैं।जब थाने में जमा हो जाओगे तो कोई राजनेता छुड़ाने नहीं आयेगा ।

4- ज्यादा समाज सेवा मत करो, अपने बच्चों के लिए भी पैसे बचाओ।किसी एनजीओ के चक्कर में मत पड़ो।
ज्यादातर एनजीओ अजीम प्रेमजी और सलमान खान जैसे अरबपति ही चलाते हैं और हम जैसे मध्यमवर्गीय बेवकूफ इन अरबपतियों के एनजीओ को चंदा देते हैं।
आप नौकरीपेशा हो भाई, पैसे की अहमियत समझो।

5-अपनी मासिक आमदनी का 15 से 25 प्रतिशत तक बचा लो। पैसों से बड़ा कोई मित्र नहीं होता।
इन्वेस्टमेंट गुरुओं से बच कर रहो।
शेयर मार्केट मध्यवर्ग के लिए नहीं हैं।
बात खत्म।

6-मोबाइल आपकी घड़ी डायरी और पेन खा गया है,लेकिन ये तीनों चीजें बहुत जरूरी हैं।
घड़ी ज़रूर पहनो ।ये आपको जिम्मेदार दिखाता है।पेन ज़रूर रखो, डायरी आपके पास होनी चाहिए।बैग में या बाईक की डिक्की में।
इन तीन चीज़ों का विकल्प मोबाइल है, लेकिन इन तीन चीज़ों जैसी गंभीरता का विकल्प नहीं है।

7-एक चीज याद रखो,आपके सीनियर्स के साथ आपके कैसे भी सम्बंध हों, पब्लिक के बीच अपने सीनियर्स की बुराई न करें, मजाक न उड़ायें।
वीडियो बनाने का जमाना है।डूब जाओगे।

8 – ऑफिस के दोस्तों और बचपन के दोस्तों में फ़र्क होता है। ये फ़र्क याद रखो।सहकर्मियों से कभी भी बेतकल्लुफ न हों और महिला सहकर्मियों से तो बिलकुल भी नहीं।ज्यादा कूल और मॉडर्न लोग नौकरी नहीं ही करते।याद रखो।

9- जिस फोन में ऑफिशियल सिम पड़ा हो,व्हाट्सएप के अलावा और तुम्हारी नौकरी के लिए जरूरी एप के अलावा कोई और एप न रखो। ऑफिशियल फोन की गैलरी साफ रखो।
ये मजाक नहीं है।
ऑफिस में या फील्ड में कुछ हो जाने पर सबसे पहले तुम्हारा फोन ही चेक होगा।
अय्याशी वाला फोन अलग रखो। और हो सके तो ऑफिस के घंटों में उसे बंद ही रखो।

10-ज़बरदस्त बैटरी बैक अप वाला एक छोटा फोन नोकिया 1100 जैसा ज़रूर रखो।काम यही आता है जब फंसोगे। नौकरी में कभी भी ऐसी जगह फंस सकते हो, जहां फोन चार्जिंग की सुविधा न हो और स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाये। छोटे फोन से कम से कम जरूरी कॉल तो कर लोगे।
11-नौकरी में किसी चीज को अपने व्यक्तिगत अहम से मत जोड़ो।हो सकता है सामने वाले क्लाइंट तुम्हे तुम्हारे स्टेटस के न लगें,हो सकता है तुम्हें सरकार के लिए या अपनी कंपनी के लिए कुछ ऐसे लोगों से साबका पड़े जो नीच हों, पर ये भी तो नौकरी का ही हिस्सा है।किसी न किसी को करना ही पड़ेगा।
अगर मेरे सुझाव आपके किसी काम आते हैं तो खुशी होगी।

और ये थ्रेड माय लाइफ माय रूल्स, हम दुनियां बदलने आये हैं टाइप लोगों के लिए बिलकुल नहीं है।
अगर सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार के सामान्य सी नौकरी करने वाले पूरे घर के लिए रोटी कमाने वाले व्यक्ति हो तो पढ़ लेना और याद भी रखना।
काम आयेगी।

कूल डूड दूर रहें।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *