Spread the love

कुछ बातें नौकरीपेशा लोगों के लिये

आपका -विपुल

मैंने एक बहुत छोटी सी नौकरी से शुरुआत की और कुछ खट्टे मीठे अनुभवों, अपने पिताजी, कुछ बड़े बुजुर्गों की आर्थिक मामलों में राय, कुछ सफल दोस्तों के आर्थिक सुझाव से कुछ स्थिरता हासिल की।

मैं कुछ शेयर करना चाहता हूं,

 छोटी नौकरी वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए।

एक थ्रेड

आज अभी और इसी वक्त हिसाब लगाएं।

आपके कर्ज, देनदारियां, लायबिलिटीज कितनी हैं और आपके पास मौजूदा पूंजी में से इस रकम को घटाएं।

अगर 0 (जीरो)भी आता है तो आप बुरे नहीं है।

बस बचत शुरू करो अभी।

अगर माइनस में हैं मतलब आप मुसीबत में हैं।

तो खर्चे कंट्रोल करें अभी से।

आप कितना कमाते हैं 25 हजार,50 हजार या एक लाख महीना, उससे मतलब नहीं।

केवल ये देखें कि 

अगर महीने के सारे खर्चे , देनदारियां और इन्वेस्टमेंट निकालने के बाद भी अगर आप अपने मासिक वेतन का दस पर्सेंट या वो छोड़ो 5 पर्सेंट भी नहीं बचा पा रहे, तो आप दिक्कत में हैं।मतलब आप ज्यादा खर्च कर रहे हैं

खर्च कंट्रोल करें।

अभी से।

दिवाली जैसे बड़े त्यौहार हर साल आते हैं। एकमुश्त खर्चा करवाने। 

आप एक देसी गुल्लक बनाएं।

हर महीने उसमें त्यौहार फंड के नाम पर हजार दो हजार डालते रहें।

दिवाली पर गुल्लक फोड़ दें।

बहुत टेंशन नहीं रहेगी दिवाली के खर्चे की।

मैं तो यही करता हूं।

ऐसे ही सबसे ज्यादा खर्च अगर एक नौकरीपेशा व्यक्ति का होता है,वो पेट्रोल या ईंधन का होता है।

एक सीमा तय करें ,5 हजार ,10 हजार या जितने भी आप तय करें, उतने रुपयों की।

उस पैसे को अलग रखें।

पेट्रोल या फ्यूल के लिए अपने इसी फंड से रोज पैसे लें।

थोड़ा उन्नीस बीस होगा,पर एक महीने बाद आपको समझ आ जाएगा, आपको कहां गाड़ी ले जानी है,कहां पैदल जाने से भी काम चल जायेगा।

अपना एक ज्वाइंट अकाउंट अपनी पत्नी के साथ अवश्य रखें,आइदर ऑर सर्वाइवर वाला।

अपने सेलरी अकाउंट से सेलरी इस एकाउंट में ट्रांसफर करें।ये भी बहुत जरूरी है,विषम परिस्थितियों के लिए।

और हां,इसका एटीएम पिन आपकी पत्नी को अवश्य पता हो।

वरना आपके साथ कुछ होगा तो परिवार दिक्कत में आ जायेगा।

एक बुजुर्ग ने बताया था, मुझे सही लगा।

अपनी सेलरी में राऊंड फिगर से ऊपर के पैसे अकाउंट में ही छोड़ दें।

निकालें न।

जैसे आपकी सैलरी 30639 है।

तो 639 रुपयों को मत छुओ।30 हजार निकालो बस।

ये 639 – 639 जुड़ जुड़ के दो चार साल में मजे की रकम बना देगा आपकी।

एक और बुजुर्ग ने बताया था।

हर दो साल में एक पूरे महीने की सैलरी अपने अकाउंट में छोड़ दो।

कुछ समय ऐसा आता है जब आपका खर्चा ज्यादा होता नहीं और आपका पिछ्ले महीनों की बचत से एक महीने का राशन पानी चल सके, तब ये ट्राय कर सकते हैं।

मतलब 24 में से 23 महीने की सेलरी खर्च करो बस।

ये बताने की मुझे जरूरत नहीं, लगभग सब ही जानते हैं कि जब तक पानी सर के ऊपर न जा रहा हो, लोन से बचें।

मजबूरियां कुछ भी करवा सकती हैं पर अगर लोन लेना मजबूरी ही है तो किसी बैंक से लें, वो भी किसी राष्ट्रीय या ग्रामीण बैंक से।

आपके पैसे आपके खुद के हैं।कोई आपको मजबूर नहीं कर सकता उधार या दान देने को।

बहुत बड़े दानदाता बनने से बचें।

अजीम प्रेमजी और सलमान खान के एनजीओ को आपकी जरूरत नहीं, बाकियों को विदेश से फंड आते ही हैं।

रिश्तेदारी में बिलकुल पैसे उधार न दें।

बिलकुल भी नहीं।

इमोशनल ब्लैकमेल बहुत करते हैं लोग। खासतौर पर नई नौकरी लगे लड़के को।

बाद में पैसे मिलेंगे नहीं वापस, संबंध और खराब होंगें।

पीपीएफ आरडी एफडी ठीक ,और एसआईपी तक भी ठीक है।

हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूर लो।

पर शेयर मार्केट के चक्कर में कभी मत पड़ो।

शेयर मार्केट छोटी नौकरी करने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए नहीं है।

बात खत्म।

🙏🙏

आपका -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *