Spread the love

आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 

आपका -विपुल

आइये आज बात करते हैं भारत में चल रहे आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 के अब तक के दस सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के बारे में।

एडम जांपा (ऑस्ट्रेलिया)

6 मैचों में 16 विकेट।

औसत 19.06

इकोनॉमी 6.22

बेस्ट 4/8

3 बार पारी में 4 विकेट और 1 बार 3 विकेट।

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा ने विश्वकप 2023 में छाप छोड़ दी है अपनी।

क्लास 👍👍

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

7 मैचों में 16 विकेट

औसत 19.93

इकोनॉमी 5.22

एक ही बार पारी में 4 विकेट से ज्यादा जो कि 

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी

 5/54

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिए सभी गेंदबाजों में से सर्वश्रेष्ठ साबित हुए हैं।

मैक्रो येंसन (दक्षिण अफ्रीका)

7 विश्वकप मैचों  में 16 विकेट।

औसत 20.06

इकोनॉमी 5.83

दक्षिण अफ्रीका के नई गेंद के तेज गेंदबाज बाएं हाथ के पेसर मैक्रो येंसन ने अभी तक खेले हर मैच में कम से कम दो विकेट लिए हैं।

इनका बेस्ट 3/31 है।

बल्लेबाज़ी में भी अच्छे हाथ चला लेता है।

और मुझे इससे ज्यादा पसंद कोई खिलाड़ी नहीं आया इस विश्वकप में।

जसप्रीत बुमराह (भारत)

6 विश्वकप मैचों में 14 विकेट।

औसत 15.07

इकोनॉमी 3.91

एक बार पारी में 4 विकेट जो बेस्ट है इनका

4/39।

इस विश्वकप में भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी औसत आपकी आंखें चुंधिया देगा।और इकोनॉमी आपको हैरत में डाल देगी।

15.07  है बुमराह का औसत विश्वकप 2023में। और 3.91 इकोनॉमी। जो लिस्ट में शामिल सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।

दूसरे नंबर पर अफरीदी का लगभग 20 है।

बुमराह ज़बरदस्त है।

जी कोएटजी (दक्षिण अफ्रीका)

6 विश्वकप मैचों में 14 विकेट

औसत 21.78

इकोनॉमी 6.85

बेस्ट 3/35

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जी कोएटजी बल्लेबाजों के लिए एक कठिन पहेली बन के आए हैं।

इस गेंदबाज ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।

मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)

7 विश्वकप मैचों में 14 विकेट

औसत 24.35

इकोनॉमी 5.03

 एक बार पारी में चार से ज्यादा विकेट जो इनका बेस्ट भी है।

5/59।

न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर मिशेल सेंटनर ने उससे ज्यादा प्रभावित किया जितना इनसे उम्मीद थी।

डी मधुशंका (श्रीलंका)

6 विश्वकप मैचों में 13 विकेट

औसत 24.46

इकोनॉमी 6.11

 एक बार पारी में 4 से ज्यादा विकेट।

4/49 बेस्ट है श्रीलंका के बाएं हाथ के सीमर डी मधुशंका का।

मधुशंका ने अब तक श्रीलंका के हर विश्वकप मैच में अच्छी गेंदबाजी की है।

हारिस रउफ (पाकिस्तान)

7 विश्वकप मैचों में 32 के औसत और 6.50 की इकोनॉमी से 12 विकेट लेकर पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रउफ लिस्ट में नंबर 8 पर।

ये इन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ यहां होना डिजर्व तो नहीं करते पर विकेटों के हिसाब से तो हैं ही। पारी में 4 विकेट एक भी बार नहीं।

इनका बेस्ट 3/43 है।

कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

6 विश्वकप मैचों में मात्र 11 विकेट हैं, पारी में 4 विकेट एक भी बार नहीं, पर 21.36 के औसत और 5.01 की इकोनॉमी आपको बताती है कि दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की क्लास क्या है?

इनकी औसत सभी गेंदबाजों में सभी टॉप 10 गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर और इकोनॉमी टॉप 10 में शामिल सभी गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर है।

केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)

7 विश्वकप मैचों में 11 विकेट, 

औसत 26.45, 

इकोनॉमी 4.93 जो बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर सबसे अच्छी 

पारी में 4 विकेट एक बार जो इनका सर्वश्रेष्ठ है 4/46।

दक्षिण अफ्रीका के स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर केशव महाराज ने बहुत प्रभावित किया है।

इनसे अच्छी इकोनॉमी केवल जसप्रीत बुमराह की ही है विश्वकप में।

और यहां आप गौर करोगे कि इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दस गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी हैं।3 पेसर और एक स्पिनर।

इस टीम को आपको गंभीरता से लेना होगा।

आपका -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *