Spread the love

आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी
आपका -विपुल

माहौल क्रिकेट का है और कुछ बात आल राउंडर्स पर करने की इच्छा है।
मेरे बचपन में आल राउंडर का मतलब होता था ऐसा खिलाड़ी जो आपके 5 मुख्य गेंदबाजों में से एक हो और ठीक ठाक बैटिंग कर ले।30-35 रन तो बनाने में सक्षम ही हो,मौके पर 50 और कभी कभी 100 भी मार सके।
मेरी नजर में यही परिभाषा है।

वो खिलाड़ी आल राउंडर में मैं आज भी नहीं गिनूंगा जो बल्लेबाज हों और कुछ ओवर गेंदबाजी करें, वे सब बल्लेबाज ही हैं और पार्ट टाइम गेंदबाज आल राउंडर नहीं।
फिर बात आती है कि क्या बैटिंग आल राउंडर नहीं होते?
बिलकुल होते हैं लेकिन ये बहुत कम हुए हैं।
मेरी समझ से ये 3 – 4 ही हुए।
3 बड़े बल्लेबाज़ी आल राउंडर हुए हैं, गैरी सोबर्स, जैकस कालिस और हालिया में बेन स्टोक्स।


मोइन अली को आप बैटिंग आल राउंडर समझ सकते हैं पर दरअसल मोइन अली का बोलिंग एवरेज 37 है और बैटिंग एवरेज 28।
तो मोइन अली को मैं क्या ही बेस्ट आल राउंडर में गिनूं।
औसत है।

इसलिए सोबर्स कालिस और स्टोक्स ये तीन ही बड़े बैटिंग आल राउंडर मुझे दिखे।
लोग कालिस को सोबर्स से ऊपर मानते हैं, आल टाइम ग्रेट, पता नहीं क्या क्या?
पर जरा ठहरें।
सोबर्स के 159 टेस्ट पारियों में 235 विकेट हैं ।

कालिस के 272 टेस्ट पारियों में 292 विकेट हैं।
कौन बड़ा हरफनमौला हुआ?

इधर कालिस के 280 टेस्ट पारियों में 13289 रन हैं और सोबर्स के 160 टेस्ट पारियों में 8032 रन।
कालिस एक बल्लेबाज के तौर पर भले आपको सोबर्स से ऊपर दिखें पर फिर ठहरें।
सोबर्स के नाम 365 नाबाद का सर्वोच्च टेस्ट पारी का रिकॉर्ड था लारा के पहले और उनके 26 शतक हैं 160 पारियों में।

कालिस का सर्वश्रेष्ठ 224 है और 45 टेस्ट शतक हैं 280 पारियों में।
कालिस का टेस्ट बैटिंग औसत 55.37 और बॉलिंग औसत 32.65 है।


सोबर्स का टेस्ट बैटिंग औसत 57.78 और बॉलिंग औसत 34.03 है।
इसके बावजूद सोबर्स कालिस से ज्यादा बड़े बॉलर थे। एक और बात जो सोबर्स को कालिस से मीलों आगे करती है,
वो ये कि सोबर्स बाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी के अलावा लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिन बॉलिंग भी करते थे और विकेट भी लेते थे स्पिन से।
कुल मिलाकर एक सम्पूर्ण आल राउंडर के तौर पर सोबर्स कालिस से बहुत आगे थे।
पर कालिस भी कम बड़े खिलाड़ी नहीं थे।


तो पहले दो बड़े बैटिंग ऑलराउंडर सोबर्स और कालिस हुये।

तीसरे नंबर पर बैटिंग आल राउंडर बेन स्टोक्स।
आप सोबर्स कालिस और स्टोक्स के अलावा तीसरा कोई हरफनमौला मुझे बता दें जिसने 6000 टेस्ट रन बनाए हों,190 से ऊपर विकेट लिए हों और कम से कम 12 शतक लगाए हों इनके साथ?
कृपया बता दें अगर आपको पता हो तो।


स्टोक्स के आंकड़े भी देख लो।
बेन स्टोक्स के 175 टेस्ट पारियों में 36 के औसत से 6117 रन और 13 शतक हैं।
146 टेस्ट पारियों में 32 के औसत से 197 विकेट हैं और चार बार पारी में 5 विकेट हैं।
बेन स्टोक्स निसंदेह सोबर्स और कालिस के बाद तीसरे सबसे बड़े बैटिंग आल राउंडर हैं।
बोलिंग आल राउंडर की बात अब शुरू करेंगे।

जो लोग इस लिस्ट में वाटसन और अब्दुल रज्जाक को गिनने की बात कर रहे होंगे, उन्हें बताते चलूं कि वाटसन के 93 टेस्ट पारियों में मात्र 75 विकेट हैं और 109 टेस्ट पारियों में 3731 रन।
मतलब 100 टेस्ट विकेट भी तो नहीं हैं वाटसन के।
रज्जाक के 100 विकेट तो हैं 76 टेस्ट पारियों में पर 77 टेस्ट पारियों में मात्र 1946 ही रन हैं।
2000 टेस्ट रन भी नहीं हैं रज्जाक के।
अगर शुरू से शुरू करें तो दुनिया के 4 बेस्ट बॉलिंग आल राउंडर लगभग एक ही समय थे।
इमरान खान, इयान बॉथम, कपिल देव और रिचर्ड हैडली।


इमरान के 126 टेस्ट पारियों में 3807 रन हैं और 142 टेस्ट पारियों में 362 विकेट।
बैटिंग एवरेज 37.69, बोलिंग एवरेज 22.81।

इमरान के बाद दूसरे बेस्ट थे इयान बॉथम


168 टेस्ट पारियों में 383 विकेट और 161 पारियों में 5200 रन।
33.54 बल्लेबाज़ी और 28.40 गेंदबाजी औसत।
तीसरे कपिल देव


184 टेस्ट पारियों में 31.1 औसत से 5248 रन और 227 पारियों में 29.60 औसत से 434 विकेट।
हेडली इनके बाद आते हैं।

रिचर्ड हेडली के 150 टेस्ट पारियों में 22.30 के औसत से 431 विकेट हैं और 134 पारियों में 27.20 के औसत से 3124 रन।
ये इतने बड़े बॉलर थे, आंकड़े देख लो भाई।
अभी अश्विन इनके ही आसपास दिखते हैं,
जिनके भी 132 पारियों में 3185 रन और 178 टेस्ट पारियों में 489 विकेट हैं।

शौन पोलॉक को भी आप एक बेहद अच्छा बोलिंग आल राउंडर मान सकते हैं जिसके 156 पारियों में 3787 टेस्ट रन और 202 पारियों में 421 टेस्ट विकेट हैं।
क्लूजनर यहां पीछे रहेंगे जिनके 69 पारियों में 1906 टेस्ट रन और 84 टेस्ट पारियों में 80 विकेट हैं।

हालांकि क्लूजनर वनडे के अच्छे बोलिंग आल राउंडर थे।जिसके नाम 3576 रन और 192 वनडे विकेट थे ।
दो अन्य तेज गेंदबाजी आल राउंडर जो बॉथम इमरान कपिल की श्रेणी में मैं रखूंगा , वो होंगे क्रिस केयर्ंस और एंड्रू फ्लिंटॉफ।
क्रिस केयर्न्स के 104 टेस्ट पारियों में 33.53 के औसत से 3320 रन हैं,5 शतक और
104 ही टेस्ट पारियों में 29.40 के औसत से 218 विकेट,13 बार पारी में 5 विकेट।

वहीं फ्लिंटॉफ के 130 टेस्ट पारियों में 31.77 के औसत से 3845 रन हैं,5 शतक।
137 पारियों में 32.78 औसत से 226 विकेट।
3 बार पारी में 5 विकेट।

इस हिसाब से कैयर्न्स, फ्लिंटॉफ बल्लेबाज तो लगभग एक समान थे,पर बॉलर के तौर पर केयर्न्स फ्लिंटॉफ से टेस्ट में बहुत आगे थे।


हालांकि वनडे में बॉलर के तौर पर फ्लिंटॉफ का औसत 24 है, केयर्न्स का 32।
इसलिए वनडे में फ्लिंटॉफ केयर्न्स से बॉलर के तौर पर बहुत आगे थे।
कुल जमा दोनों ही अच्छे बॉलिंग आल राउंडर थे।

आज के समय तीन बोलिंग आल राउंडर बहुत अच्छे हैं।
रवींद्र जडेजा के 98 टेस्ट पारियों में 36 औसत से 2804 रन हैं।128 टेस्ट पारियों में 24 औसत से 275 विकेट हैं। ये इमरान खान से आंकड़ों के आधार पर टक्कर ले सकते हैं।


अश्विन के 132 पारियों में 3185 रन,178 पारियों में 489 टेस्ट विकेट हैं।ये लगभग हेडली के समान आंकड़े हैं।

तीसरा है शाकिब अल हसन जो शायद इस समय का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बोलिंग आल राउंडर है।


121 टेस्ट पारियों में 39 औसत से 4454 रन,5 शतक।
111 टेस्ट पारियों में 31 के औसत से 233 विकेट।
19 बार पारी में 5 विकेट।
2 बार मैच में 10 विकेट।
पांड्या इसके आगे कहीं हैं?
शाकिब बेस्ट है अभी

आपका -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *