Spread the love

आत्म सम्मान : कुछ टिप्स

आपका – विपुल

आज बात स्वयं को सम्मान देने की कर लेते हैं। आप बैंक के चपरासी हों या दिहाड़ी के मजदूर, खेती करते हों या दुकानदार। सबकी अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट होती है, बनी भी रहनी चाहिये।
कुछ टिप्स स्वयं का सम्मान करने के।

1 – बिना औपचारिक आमंत्रण कहीं मत जाओ। अगर कोई आदमी आपको कार्ड नहीं देता, मतलब आप को दस रुपए का खर्च करने लायक औकात नहीं समझता आपकी।
लंदन में रहने वाला व्यक्ति अगर व्हाट्स एप पर कार्ड भेजे तो समझ में आता है। लखनऊ में रहने वाला व्यक्ति आपको एक कार्ड स्पीड पोस्ट भी नहीं कर सकता क्या?

2 -आपके बराबर या कम उम्र और बराबर या कम ओहदे वाले लोग कुर्सी पर बैठे हों और आपको बैठने के लिये लिये कुर्सी न मिले तो तत्काल वो जगह छोड़ के आगे बढ़ जाओ।
जब तक वहां खड़े रहना आपके जीवन मरण का प्रश्न न हो, रुकने की जरूरत नहीं वहां।

3 – “तुम्हारा दिया खाते पहनते हैं क्या?”
“औकात में रहो अपनी।”

जवाब देने में कोई बुराई नहीं जब एक सार्वजनिक जगह पर चार लोगों के बीच आपको अपमानित सा करते हुये कोई आपके कपड़ों का या शरीर का मजाक उड़ाये।
कोई भी हो, उसी समय उसे उसकी औकात दिखाओ। चार और लोग आपसे बदतमीजी करने से बचेंगे।

4- अपरिचित या हाल में ही परिचित हुये व्यक्ति से अपनी तरफ से कभी मजाक की शुरुआत न करें। आपका व्यक्तित्व हल्का हो जाता है।

5 – घर में कैसे भी रहो, बाहर निकलते समय अच्छे कपड़े और साफ जूते हमेशा पहनो।
कपड़ों का फ़र्क पड़ता है सामने वाले पर।

6- किसी दूसरे से लिफट मांगने या दोस्त की कार में ऑफिस जाने से अच्छा है ऑटो पकड़ो या बस।
छोटी बात है पर महत्वपूर्ण है, समझना।

7 – अगर आपका कोई मित्र या रिश्तेदार बोले कि तुम ऐसी जगह रहते हो, आने में दिक्कत होती है , कहीं दूसरी अच्छी जगह रहो तो आया जाया करें। तो घर बदलने से अच्छा है दोस्त बदल दो और रिश्तेदारों से राम राम कर दो।
आपके खास और खैरख्वाह लोग आपका घर कहीं भी हो , आ ही जायेंगे। जगह से फ़र्क नहीं पड़ता।

8 – यार दोस्तों रिश्तेदारों से उधार लेने से बचें, जब तक बहुत ही ज्यादा जरूरत न हो।
बैंक से उधार लेने में फ़ायदा ये है कि हर महीने पैसे कटते रहते हैं और लेनदार घर पर नहीं आते। लेकिन ऑनलाइन एप से भी लोन न लें।
वैसे लोन लेना ही क्यों?

9 – ये महत्वपूर्ण है।
कहीं कोई काम आपका फंसा है और मात्र पैसे देकर या पैर छू कर निकल सकता है और किसी को पता नहीं चलेगा तो ऐसा कर लें।
किसी नेता या किसी मित्र को बताने का फ़ायदा नहीं।
सीधी बात। अपना काम चुपचाप बना लो और कॉलर ऊपर करके घूमो कि किसी की मदद नहीं ली और काम बनवा लिया अपना।

10 – अंतिम बात
जो आपका सम्मान नहीं करते उनका सम्मान करने की आपको भी क्या जरूरत?
माता पिता और वास्तविक गुरू को छोड़ ये सब पर लागू होता है।
किसी के साथ बेवजह नम्र बनने की क्या जरूरत जब वो आपकी बेइज्जती पर तुला हो।
यहीं पर कुछ ऐसे चूतिया लोग हैं जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स आपसे ज्यादा हो सकते हैं और बुद्धि कम।
उन्हें सीधा संदेश दो।
“चल फूट”


आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “आत्म सम्मान : कुछ टिप्स

  1. Baki sb thheek hai lekin loan Lena hamesha glat nhin hai….ab agar kisi ko Ghar banavana ho ya koi aur jarurat ho toa vo kya krega.. hamesha jama punji pr nirbhar toa nhin ho sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *