Spread the love

हरफनमौला स्टीव वॉग

प्रस्तुति -विपुल 

सवा तीन सौ वनडे मैचों में 32.90 का बैटिंग एवरेज, 3 शतक

 34.67 का बोलिंग एवरेज और 4.56 की इकोनोमी।

प्रथम दृष्ट्या आपको ये आंकड़े किसी गेंदबाजी आल राउंडर के लगेंगे।

किसके हैं?

यहां बताते चलें कि आपके आल राउंडर हार्दिक का 86 वनडे मैचों में 34.01 का बैटिंग और 35.23 का गेंदबाजी औसत है।

रवींद्र जडेजा आपके दूसरे आल राउंडर हैं।

इनका 197 वनडे मैचों में 32.42 का बैटिंग औसत और 36.07 का गेंदबाजी औसत है। जडेजा की बॉलिंग इकोनॉमी 4.88 है। पांड्या की 5.55।

जबकि मैंने जिस खिलाड़ी का जिक्र किया उसकी गेंदबाजी इकोनॉमी 4.56 ही है।

अगर हमारे इन दोनों आल राउंडर्स पांड्या और जडेजा से बहुत ज्यादा वनडे मैच खेलने के बाद भी मेरे इस खिलाड़ी का गेंदबाजी औसत और इकोनॉमी बढ़िया है तो वो साधारण आल राउंडर नहीं होगा। है भी नहीं।

ये स्टीव वॉग हैं।

325 वनडे मैचों में 32.90 के औसत से 7569 रन।

34.67 के औसत से 195 विकेट।

आज के लड़के स्टीव वॉग को शायद एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा जानते हैं। जबकि आपको जानकर आश्चर्य होगा। स्टीव का पहला वनडे शतक उनके डेब्यू के दस  साल और 150 से ज्यादा वनडे मैचों के बाद आया था।

और उससे भी ज्यादा हैरत तब होगी जब पता लगेगा 1987 एकदिवसीय विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में स्टीव वॉग आठवें स्थान पर थे।

1987 एकदिवसीय विश्वकप में स्टीव वॉग ने 8 मैच खेले, सभी में गेंदबाजी की।

 स्टीव वॉग ने  1987 विश्वकप में 26.18 गेंदबाजी औसत ,4.53 के औसत से 11 विकेट लिए थे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/36 था फाइनल में।

इस विश्वकप में वॉग ने  8 मैचों में 167 रन 55.66 औसत और 97.66 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे।

बेस्ट 45 था।

ये एक विश्व स्तरीय आल राउंडर का प्रदर्शन था।

ऑस्ट्रेलिया जो 1987 विश्वकप जीता , स्टीव वॉग का महत्वपूर्ण योगदान था।

1992 एकदिवसीय विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी , लेकिन 

 यहां भी स्टीव वॉग ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया था।

8 मैचों की 8 पारियों में बॉलिंग

 34.62 औसत और 4.56 की इकोनॉमी से 8 विकेट।

बेस्ट 3/36।

वहीं बल्लेबाजी में 8 मैचों में 187 रन बनाए।

26.71 औसत और 78.24  के स्ट्राइक रेट से।

बेस्ट 55 था 

1 अर्धशतक लगाया था पूरे टूर्नामेंट में।

ये भी एक अच्छा दिखने वाला आल राउंड प्रदर्शन था।

1996 एकदिवसीय विश्वकप आते आते स्टीव वॉग एक आल राउंडर से ज्यादा टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज होने लगे थे।

1995 में जमैका के सबीना पार्क में ऐतिहासिक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉग की दिलेरी से जीता था और स्टीव वॉग का कद एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में कई गुना बढ़ चुका था।

1996 एकदिवसीय विश्वकप में स्टीव वॉग ने 

अपने खेले 7 मैचों में  6 मैचों में गेंदबाजी की।

31.40 के औसत और 5.06 स्ट्राइक रेट से 5 विकेट लिये।

बेस्ट 2/22 रहा।

वहीं बल्लेबाजी में 

7 मैचों में 226 रन बनाये।

45.20 औसत और 79.29 स्ट्राइक रेट से।

3 अर्धशतक लगाये।

बेस्ट 82 रहा।

एक बैटिंग आल राउंडर के तौर पर ये आंकड़े बहुत शानदार हैं।

1999 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया जीता और बल्लेबाज स्टीव वॉग का इसमें बहुत बड़ा हाथ रहा जिन्होंने 10 मैचों में 398 रन बनाये 

79.66 औसत और 77.13 के स्ट्राइक रेट के साथ।

स्टीव वॉग का बेस्ट 120 नाबाद रहा था। इस टूर्नामेंट में स्टीव ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाये थे। साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में स्टीव वॉग दूसरे नंबर पर थे।

एक कप्तान के तौर पर स्टीव वॉग ने 1999 का एकदिवसीय विश्वकप जीता था।लेकिन अपनी कप्तानी आने के बाद स्टीव वॉग ने अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान देना छोड़ दिया था। पांचवें गेंदबाज के तौर पर मार्क वॉग बेवान , लेहमन और टॉम मूडी को ज्यादा गेंदबाजी देते थे स्टीव।

1999 विश्वकप में स्टीव ने

10 मैचों में मात्र 4 में बॉलिंग की 

3 विकेट लिये 

30.66 औसत और 5.11 स्ट्राइक रेट से।

बेस्ट 2/8 था।

लगभग एक दशक से ज्यादा समय तक  स्टीव वॉग ने अपनी वनडे टीम के लिये पांचवें गेंदबाज की भूमिका बाखूबी निभाई। मैकग्राथ ब्रेट ली वार्न और गिलेस्पी के दौर में वॉग की गेंदबाजी की जरूरत कम ही पड़ती थी और मार्क वॉग थे ही।

चार एकदिवसीय विश्वकप खेले हैं स्टीव वॉग ने

और आंकड़े देखें।

स्टीव वॉग ने कुल 33 एकदिवसीय विश्वकप मैच खेले हैं जिनमें  कुल 978 रन बनाये हैं। स्टीव ने चार विश्वकपों के 33 मैचों में कुल 6 अर्धशतक और एक शतक लगाये हैं।

साथ ही  स्टीव वॉग ने 33  विश्वकप मैचों की 26 पारियों में गेंदबाजी की और 27  विकेट लिये।

अपने विश्वकप रिकॉर्ड के आधार पर स्टीव वॉग शायद एकदिवसीय विश्वकप के सबसे अच्छे आल राउंडर्स में से एक माने जा सकते हैं।

कोई अचरज की  बात नहीं कि स्टीव वॉग जिस टीम में मौजूद थे, उसने दो दो विश्वकप जीते।

स्टीव वॉग कलात्मक नहीं काबिल खिलाड़ी थे।

प्रस्तुति -विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *