Spread the love

मध्यमवर्गीय लड़कों के लिये कुछ काम की बातें

आपका -विपुल

आज एक थ्रेड केवल एक मध्यमवर्गीय सीमित आमदनी वाले लड़कों के लिए।
समय हो तो पढ़िएगा।
मेरे अनुभव हैं कुछ।

1- आप सफल हैं, असफल हैं, कितना कमाते हैं या किस से प्रेम संबंध है, ये बात हर किसी को बताने की जरूरत नहीं होती।
कुछ बातें सबको बताई नहीं जाती।
अपनी तरफ से तो बिलकुल नहीं।

2- आपकी पहचान आपके अलावा आपकी संगत से भी होती है। बचपन के दोस्त तो नासमझी में बनते हैं। ऐसे दोस्तों से दूर रहें जिनका चरित्र अच्छा नहीं है, समाज में जिन्हें अच्छी नज़रों से नहीं देखते।
दोस्ती निभाने के चक्कर में आप अगर अपना कैरियर दांव पर लगाने को तैयार हैं तो अलग बात है।

3- अपने कपड़ों पर हमेशा ही ध्यान दो। घर से निकलते समय आपके कपड़े साफ सुथरे होने चाहिए। फील्ड जॉब में हो तो विशेष ध्यान दो इसका। साफ कपड़े और काले चमड़े के चमचमाते जूते हमेशा ही आपका प्रभाव अलग डालते हैं सामने वाले पर।
और यहां मैं आपसे जींस टीशर्ट पहनने को नहीं बोल रहा।

4 -मैं हमेशा कहता हूं और फिर कहूंगा।
घड़ी डायरी और पेन आपके लिये बहुत आवश्यक हैं।
भले ओल्ड स्कूल लगे, ये चीजें इस्तेमाल करना दिखाता है कि आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं।
मोबाइल सब कुछ नहीं है, न लैपटॉप।

5 – आपके फाइनेंस एक्सपर्ट मित्र हो सकते हैं और आप खुद स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट हो सकते हैं, पर मैं आपको एक छोटी सी सलाह दूंगा।
500 से 5000 तक अपनी कमाई के अनुसार दो छोटे से आरडी अकाउंट ज़रूर रखें।और जरूरत पड़ने पर एक ही तोड़ें।दूसरा चलता रहेगा।
एक ही आरडी 10 हजार की न चलाएं।

6-अमीर दिखना है और अमीरों की लाइफ स्टाइल जीनी है तो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना बहुत अच्छा है।
पर अगर परिवार के इकलौते कमाऊ पूत हो और जिम्मेदारियां बहुत हैं तो क्रेडिट कार्ड नाम की व्याधि से दूर रहो।
डेबिट कार्ड पर्याप्त है तुम्हारे लिये।
अगर मैं तुम्हें चू# लगता हूं, तो ठीक है।

7 – रात को सोने जाते वक्त मात्र 10 मिनट निकालो और आज दिनभर में आपके साथ कोई अच्छी बात हुई है तो उसे अपनी डायरी में ज़रूर लिखो।
बुरी घटना हुई तो मत लिखो।
ये अच्छी घटनाओं का संकलन आपके मनोबल बढ़ाने के काम में आता है।

8 -हमेशा कहता हूं ,गालियां केवल सोशल मीडिया में कूल दिखती हैं।
अपने जीवन में गालियों वाली भाषा प्रयोग मत करें।अच्छी भाषा बोलें।
आपकी थोड़ी क्रेडिट आपकी लैंग्वेज से भी बनती है।

9- फील्ड जॉब में हैं, अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेल, बस, ऑटो पकड़ते हैं तो कभी किसी से सफर में बहस में मत उलझें, टाइम और मूड खराब करेंगे अपना।
ऑफिस जॉब में हैं तो सहकर्मियों के साथ अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी पर बिलकुल चर्चा न करें।
नौकरी पर ध्यान दें।
ओल्ड स्कूल बात ,पर सही है।

10 -अपने लिए रुपए बचाइए और खुद को आर्थिक सुरक्षित करिए पहले।
दोस्त और रिश्तेदार कहीं से भी व्यवस्था कर लेंगे।
उधार देने के पहले सामने वाले की हैसियत और अपनी हैसियत तौल लो एक बार।
इमोशनल ब्लैकमेल बहुत किया जाता है उधार के लिए नई नौकरी लगे लड़के को।
एक बार बुरा बनने में बुराई नहीं।

आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *