भारतीय सर्वकालिक एकदिवसीय टीम
आपका -विपुल
चलो
आज भारत की सर्वकालिक एकदिवसीय टीम बनाते हैं।
11 मुख्य 4 रिजर्व प्लेयर्स की
शुरू करें?
बैटिंग भी करता था
बॉलिंग भी करता था।
ओपनिंग भी करता था ,
नंबर 4 नंबर 5 नंबर 6 पर भी खेलता था।
फील्डिंग कहीं भी करवा लो।
हर जगह फील्डिंग को तैयार रहता था
सचिन के अलावा मेरा पहला ओपनर कौन हो सकता था?
दादा नाम था और दादागिरी काम था।।
सचिन के दुबले पतले सलामी साथी
वनडे के आंकड़ों में हाथी थे ।
स्टेप आऊट करके सिक्स
और मीडियम गेंदबाजी में सीम के साथ मिक्स।
सौरव गांगुली
अपने दम पर टूर्नामेंट जिता लाते थे 90 में।
दूसरे सलामी
राजी हो तो भरो हामी।
बकरी नहीं
बहुत बड़ा बल्लेबाज़
टॉप के शॉट मारने वाला विराट
नंबर 3 पर आस्ट्रेलिया के पास क्लीन शेव पॉन्टिंग वन मैन आर्मी था।।
हमारे पास हर दूसरे मैच में विरोधियों के धुंआ धुंआ करने वाला अनुष्का का आदमी है। दाढ़ी वाला
प्राउड फादर एंड हसबैंड
बैट्समैन फ्रॉम द प्लैनेट ऑफ़ सुपर मैन।
ये ड्रेसिंग रूम में कुछ खाने के चक्कर में पड़ गए तो दादा ओपनिंग में निकल लिए। लेकिन रोहित शर्मा बल्ला लेकर बैठे हैं कि किसी के आऊट होते ही चौथे नंबर पर बैटिंग करने जायेंगे।
वनडे में तीन दोहरे शतक वाला खेलेगा ही।
बिल्कुल खेलेगा। लीजेंड है यार।
अब हीरो स्कूटी के साथ सड़क पे अशोक लीलैंड ट्रक भी चलते हैं न?
महाराज दादा के प्रिय चेले युवराज
गेंदबाज ठीक ठाक
बल्लेबाज अच्छे
फील्डर ज़बरदस्त
और इंडियन क्रिकेट फैंस का वरदहस्त।
बल्लेबाज़ी में तेज तर्रार शॉट्स की आंच लिए युवराज नंबर पांच ।
सहमत हों तो आरटी करें
वरना बांग्लादेश चले जाओ ,
(पाकिस्तान चले जाओ इज सो मिडल क्लॉस)
नंबर 6 पर तो झारखंड के लंबे बालों वाले रेलवे टिकट कलेक्टर महेंद्र को ” फिक्स” कर दिया मैंने ।
टेस्ट मैचों का बेहतरीन बल्लेबाज ये महेंद्र सिंह धोनी वनडे में विकेट कीपिंग भी करेगा और कप्तानी भी।
इसका लक बहुत अच्छा है और शॉट्स भी।
इसके साथ सदा “श्री निवास ” रहता है।
किस्मत है।
संस्कृत में कपिल का मतलब कपिल मुनि होता है ,फारसी में देव का मतलब राक्षस होता है और भारतीय क्रिकेट में कपिल देव का मतलब दुनिया का सबसे बड़ा तेज गेंदबाज़ आल राउंडर होता है
Do you know about Kapil Dev?
पता ही होगा bsdk
वरना बांग्लादेश चले जा
पाकिस्तान चले जा पुराना हो गया
नंबर 7
लेग तोड़ सकने वाली तेज गेंद फेंकने में सक्षम तथाकथित लेग स्पिनर अनिल कुंबले की 90 प्रतिशत गेंदें स्पिन ही नहीं होती थीं तो उन्हें स्पिनर क्यों कहा जाता था?
इस संबंध में शाहिद अफरीदी शोध अकादमी में पिछ्ले 28 वर्ष से 24 वर्ष के राशिद खान शोध कर रहे हैं।
कुंबले नंबर 8 पर रहेंगे।
नंबर 9
सनसनाती गेंदे
घूरती आंखें
लंबा दुबला जिस्म
और तेज गेंदबाजों की विलुप्त हुई किस्म वाले
कर्नाटक के जवागल श्रीनाथ जैसे स्टारडम की चाह हमेशा भारतीय तेज गेंदबाज़ों के साथ रहती है।
जो ये कहता है श्रीनाथ तेज नहीं मध्यम तेज थे।
उनको भी बांग्लादेश भेजो।
पाकिस्तान चले जाओ इज सो मिडल क्लास।
जितना सर्दी में लकड़ी नहीं जलतीं , उससे ज्यादा अश्विन के लिए अपना दिल जला चुके हरभजन सिंह को टीम में लेना बनता है।
ऑफ़ स्पिनर के तौर पर अच्छा है।
बैटिंग कर लेता है
और गालियां भी बक लेता है।
स्वर्गीय साइमंड्स नहीं जानते थे कि
मंकी और मां की में फ़र्क होता है,
भज्जी जानते हैं ये ।
नंबर 10
जहीर खान
गैर विवादित व्यक्तित्व
और दादा के दबंगों में से एक
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसा कोई दूसरा नहीं आया भारतीय क्रिकेट में।
बस इसे इंडियन हॉकी टीम की खूबसूरत फॉरवर्ड बेबी सबरवाल से शादी नहीं करनी थी।
वो तो मेरी क्रश थी।
खैर टीम से नहीं निकालेंगे इस गुनाह के लिए
नंबर 11
तो पहला रिजर्व रविन्द्र जडेजा
रोहित को फील्डिंग में चोट का बहाना बना कर इसे खिला लेंगे हम, जब अपनी फील्डिंग होगी।
क्या बोलते हो ?
फील्डर अच्छा है यार।
इस्तेमाल करो।
दूसरा रिजर्व
सुरेश रैना
युवराज को चोट लगेगी तो इस्तेमाल कर लेंगे
फील्डर भी अच्छा है।
दादा की जगह फील्डिंग भी कर लेगा ,
दादा को बैठा देगें न !
अगर बाद में फील्डिंग आई तो
जडेजा से कम नहीं है फील्डिंग में ।
तीसरा रिजर्व
राहुल द्रविड़
अरे यार
एक कीपर भी तो चाहिए न रिजर्व
जो धोनी जैसा ही अच्छा बल्लेबाज हो
टेस्ट का।
और एक रिजर्व तेज गेंदबाज़
पहले बुमराह को लेने की सोची थी, लेकिन उसने बताया कि आईपीएल तक आईपीएल के लिए ही फिट हो पाएगा।
तब श्रीसंत को ले लिया।
मन से खेलता है।
तेज भी है।
और आक्रामक भी ।
और लकी भी।
दो बार विश्वकप विजेता
समाप्त
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com