इकबाल सिद्दीकी
आपका- विपुल
भूले बिसरे खिलाड़ी – 26
इकबाल सिद्दीकी
आपका- विपुल
10/11/2022
परिचय
इकबाल सिद्दीकी दायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दायें हाथ के निम्न क्रम के आक्रामक बल्लेबाज़ थे जो महाराष्ट्र के लिये रणजी ट्रॉफी में खेलते थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मात्र 1 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ़ खेलने वाले इकबाल सिद्दीकी के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है। आगे बताएंगे।
महाराष्ट्र रणजी टीम के स्थायी सदस्य
1974 में जन्मे इकबाल सिद्दीकी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिये 1992 93के सत्र में डेब्यू किया। अच्छी लाइन लेंथ के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा लेने की योग्यता के कारण इकबाल सिद्दीकी रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप में बेहद सफल साबित हुए। उपयोगी गेंदबाज़ी के साथ साथ नीचे क्रम में आकर पावर हिटिंग की योग्यता के कारण इकबाल सिद्दीकी लगातार 10 वर्ष महाराष्ट्र रणजी टीम के स्थायी सदस्य रहे।
एकमात्र टेस्ट
2001 में सौरव गांगुली कप्तान थे जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई।
3 से 6 दिसंबर 2001 को मोहाली में खेले गये भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीनाथ ,प्रसाद, जहीर खान और अजित अगरकर भारतीय टीम में नहीं थे।
टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज थे ,टीनू योहानन, इकबाल सिद्दीकी और संजय बांगड़।
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी ली। टीनू योहानन ने पहला और इकबाल सिद्दीकी ने दूसरा ओवर किया था।
इकबाल सिद्दीकी को अपना पहला और एकमात्र टेस्ट विकेट ग्राहम थोर्प के रूप में मिला जो लक्ष्मण के हाथों 23 रन बनाकर कैच आउट हुए।
इकबाल सिद्दीकी के पहली पारी में गेंदबाज़ी आंकड़े
11-2-32-1 रहे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 238 रन बनाए थे।
जवाब में विकेट कीपर दीप दास गुप्ता के 100, द्रविड़ 86, सचिन 88 की मदद से भारत ने 469 रन बनाये। इकबाल सिद्दीकी नंबर 10 पर उतरे, 28 गेंदों पर 24 रन बनाए।
इसी टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड 235 पर आल आउट हो गई। इकबाल सिद्दीकी को कोई विकेट नहीं मिला।
गेंदबाज़ी आंकड़े 8-3-16-0 रहे।
भारत को जीत के लिये मात्र 5 रन बनाने थे। दादा ने इकबाल सिद्दीकी को दीप दास गुप्ता के साथ ओपनिंग में भेजा। जीत के लिए आवश्यक 5 रन इकबाल सिद्दीकी ने अकेले बना दिए।
अनूठा रिकॉर्ड
अपनी डेब्यू टेस्ट में ही नई गेंद संभालने के साथ ही बल्लेबाज़ी में ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने का रिकॉर्ड केवल दो भारतीय बल्लेबाजों के पास है। मनोज प्रभाकर और इकबाल सिद्दीकी।
साथ ही पहली इनिंग में नंबर 10पर आने के बाद उसी टेस्ट मैच की दूसरी ही इनिंग में ओपनिंग करने वाले और जीत के लिए आवश्यक सारे रन बनाने वाले इकबाल सिद्दीकी शायद इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं ।
टेस्ट रिकॉर्ड
इस टेस्ट के बाद इकबाल सिद्दीकी क्यों दोबारा नहीं खेले , कुछ पता नहीं।
इस एकमात्र टेस्ट में इकबाल सिद्दीकी ने 29 बल्लेबाज़ी औसत और 96.96 स्ट्राइक रेट से कुल 29 रन बनाए। सर्वश्रेष्ठ 24
वहीं 48 गेंदबाज़ी औसत और 114 स्ट्राइक रेट से 1 विकेट।
सर्वश्रेष्ठ 1/32
प्रथम श्रेणी क्रिकेट
इकबाल सिद्दीकी भारतीय घरेलू क्रिकेट में ज्यादातर महाराष्ट्र के लिए खेले । शायद एक सीजन हैदराबाद के लिए खेले और फिर वापस महाराष्ट्र आ गए। इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में ये कैंट के लिए भी खेले हैं।
इकबाल सिद्दीकी ने 90 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 30 के गेंदबाज़ी औसत से 315 विकेट लिए हैं।
14 बल्लेबाज़ी औसत से 1343 रन बनाए हैं। 1 शतक और 3 अर्धशतक हैं इनके नाम।
वहीं 59 लिस्ट ए मैचों में 29 गेंदबाज़ी औसत से 80 विकेट लिए हैं और 385 रन बनाए हैं।
इकबाल सिद्दीकी को टीम इण्डिया में दोबारा मौका क्यों नहीं मिला , शायद जहीर खान और आशीष नेहरा श्रीसंत के उदय के बाद जगह नहीं बनी।
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – exxcricketer.com