Spread the love

सुपरस्टार शमार जोसेफ
प्रस्तुति -विपुल मिश्रा

17 जनवरी 2024 को वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेलने आती है और गुयाना में पहले कहीं सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे शमार जोसेफ को डेब्यू का मौका दिया जाता है।
वेस्टइंडीज एडिलेड के पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करती है और उसके 9 विकेट 133 रनों पर गिर जाते हैं। अपना पहला टेस्ट खेल रहा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ हिम्मत नहीं हारता और अंतिम विकेट के लिये अपने सीनियर गेंदबाज केमर रोच के साथ 55 रन जोड़ देता है जिसमें उसके 36 रन हैं।


गेंदबाजी की बारी आती है तो उसे तीसरे नंबर पर 8 ओवर पुरानी गेंद मिलती है और शमार जोसेफ अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लेता है।


शमार जोसेफ यहीं नहीं रुकता। वो अपने टेस्ट कैरियर की पहली गेंदबाजी इनिंग में 5 विकेट लेता है।94 रन देकर।
वेस्ट इंडीज की दूसरी इनिंग में कुल 120 रन ही बनते हैं जिसमें से 15 रन इस नंबर 11 बल्लेबाज शमार जोसेफ के होते हैं। वेस्ट इंडीज मैच हारता है।
कहानी यहीं खत्म हो सकती थी, पर! कुछ बाकी था अभी।
इस ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा पिंक बाल डे नाईट टेस्ट 25 जनवरी को गाबा में शुरू होता है।
वेस्टइंडीज फिर पहले खेलती है और उसके पहले 5 विकेट 64 रनों पर ही गिर जाते हैं। वेस्ट इंडीज का विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा , बल्लेबाज केवेम हौज और डेब्यू कर रहा स्पिन आल राउंडर केविन सिंकलेयर अपने अपने अर्धशतक जड़ के और तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ 32 रन बना कर वेस्टइंडीज को 311 के स्कोर तक पहुंचा देते हैं।


जवाब में ऑस्ट्रेलिया एक समय 54/5 पर होती है और फिर 161/7 , पर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, विकेट कीपर एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस अपने अपने अर्धशतक जड़ते हैं और कमिंस 289/9 पर पारी घोषित कर देते हैं।


शमार जोसेफ पहली पारी में 3 रन बनाते हैं और 11 ओवर में 56 रन देकर मात्र एक विकेट ले पाते हैं।
शायद वन मैच वंडर थे शमार जोसेफ,कइयों के दिमाग में आता है। इधर डेब्यू कर रहे केविन सिंक्लेयर एक विकेट लेने के बाद अपने अनूठे सेलिब्रेशन से लोगों का ध्यान खींचते हैं।


वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 193 रनों पर खत्म हो जाती है। कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाता और कोढ़ में खाज ये कि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शमार जोसेफ के पैर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद लगती है और शमार जोसेफ रिटायर्ड हर्ट होकर जाते लगड़ाते दिखते हैं। शायद शमार जोसेफ गेंदबाजी भी न कर पाएं इस मैच में, ऐसा लगने लगता है।


दिन के कुछ ओवर बाकी थे। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी पर आती है। छठे ओवर में उस्मान ख्वाजा और ग्यारहवें ओवर में मार्नस लाबुशाने का विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल 60/2 पर खत्म करती है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 216 रनों का लक्ष्य पाने को मात्र 156 रन बनाने होते हैं और उनके पास 8 विकेट बाकी होते हैं।


चौथे दिन के 11 ओवर गुजर जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 113 रन होता है। स्टीव स्मिथ पचास बना चुके हैं।कैमरून ग्रीन 42 पर हैं। दोनों अच्छा खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को यहां से जीत के लिये मात्र 103 रन और बनाने हैं।8 विकेट बाकी हैं। दो दिन बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की जीत के चांस 80 प्रतिशत हैं।1997 से वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में कभी भी एक टेस्ट मैच भी नहीं जीती।


लोग वेस्ट इंडीज की हार तय मान रहे हैं और तभी!
तभी चमत्कार की शुरुआत होती है। एक परीकथा की शुरुआत होती है।एक शानदार क्रिकेट कहानी की शुरुआत होती है जिसका हीरो शमार जोसेफ है। वो शमार जोसेफ जो मात्र 3 साल पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था कहीं।
कैमरून ग्रीन बोल्ड जोसेफ 42
ऑस्ट्रेलिया 113/3।


ऑस्ट्रेलिया को फर्क नहीं पड़ता था।wtc फाइनल के हीरो, एकदिवसीय विश्वकप के हीरो, इसी टेस्ट सीरीज में शतक बना चुके ट्रेविस हेड को क्रीज पर आना था। ट्रेविस हेड आये और शमार जोसेफ ने उनके भी डंडे उड़ा कर उन्हें न सिर्फ बाय बाय बोला बल्कि एक बतख भी पकड़ा दी।


मिशेल मार्श ने जैसे तैसे 12 गेंदें खेल पाईं और 10 रन बना कर शमार जोसेफ की गेंद पर स्लिप में कैच पकड़ा गये। और इनकी जगह क्रीज पर आये एलेक्स कैरी मात्र 5 गेंदें ही खेल पाये थे शमार जोसेफ की फेंकी गेंद को अपने विकेटों से खेलते देखने से पहले।

ज्यादा समय नहीं हुआ था दिन का खेल चालू हुये और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/6 हो चुका था। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की बल्लेबाजी की बारी ला दी थी शमार जोसेफ ने।


171 स्कोर पहुंचा था कि मिशेल स्टार्क भी शमार जोसेफ की लगातार फेंकी जा रही 145 प्लस स्पीड की तेज गेंदबाजी के झांसे में आये।केविन सिनक्लेयर को एक खराब शॉट खेल कैच पकड़ा गये। शमार जोसेफ ने लगातार दूसरे टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिये थे।पर बात यहीं खत्म नहीं होनी थी। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 4 रन और जुड़े थे कि पैट कमिंस भी शमार जोसेफ की 148 की तेजी वाली गेंद का शिकार हो कर विकेट कीपर को कैच पकड़ा गये।
दिन में अब तक गिरे 6 के 6 विकेट शमार जोसेफ के नाम ! जो कल लंगड़ा रहे थे।


इधर स्टीव स्मिथ अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेल रहे थे।216 के स्कोर का पीछा करते स्मिथ ने नाथन लॉयन के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचा दिया। मात्र 25 रन और बनाने थे। दो विकेट बाकी थे कि कल उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने वाले अलजारी जोसेफ ने आज नाथन लॉयन का विकेट भी ले लिया।


अंतिम विकेट बाकी था।25 रन बनाने थे।
स्टीव स्मिथ ने अलजारी जोसेफ पर एक छक्का भी मारा।
जब 9 रन बनाने बाकी थे और शमार जोसेफ का ओवर था। ओवर की पांचवीं गेंद पर शमार जोसेफ ने जोश हेजलवुड के डंडे उड़ा दिये और बांहों को फैला कर दौड़े।आज शमार जोसेफ ने बॉलिंग नहीं फायरिंग की थी। वो भी अचूक।


वेस्टइंडीज लगभग 25 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट जीत चुका था और उसका हीरो अपना मात्र दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा शमार जोसेफ था। वो खिलाड़ी जो कल एड़ी में चोट से लंगड़ा रहा था। वो खिलाड़ी जिसने वेस्टइंडीज को आज जीत के लिये वांछित 8 विकेटों में से 7 विकेट अकेले लिये थे और उन 7 विकेटों में से 4 बोल्ड थे। क्लीन बोल्ड। ये तेज गेंदबाजी का एक असाधारण प्रदर्शन था। शमार जोसेफ ने अपना स्पेल 11.5-0-68-7 पर खत्म किया और उनके इस स्पेल में शायद ही कोई धीमी गेंद थी।
ये एक युवा खिलाड़ी का अभूतपूर्व प्रदर्शन था।

प्रस्तुति – विपुल मिश्रा
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *