आपका -विपुल
नकली महापुरुष
कल आपने भी नीला कोट पहने और गोल चश्मा लगाए एक व्यक्ति की तस्वीर ट्विटर पर हर जगह देखी होगी जो एक भारतीय महापुरुष जैसी दिख रही थी।
कई लोगों का मानना था कि ये तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए आई द्वारा सृजित थी। कई का मानना था कि ये किसी आदमी के वास्तविक चेहरे से छेड़छाड़ करके बनाई गई है।
वहीं कुछ लोग इसे उस महापुरुष की असली तस्वीर भी समझ गये।
हमने इस तस्वीर के बारे में जांच पड़ताल की। कई सुरागों के बाद हमें दो चीजों की पुख्ता जानकारी हुई।
एक :-ये वास्तविक तस्वीर है।
दो :- ये एक पुरूष की ही तस्वीर है।
हमारी पड़ताल की शुरुआत भैंसों के डॉक्टर डॉक्टर लाडला से शुरू हुई जिनका ट्विटर अकाउंट @sonofchoudhary है।
जब हमने उनसे ऑक्सीटोसिन के चार इंजेक्शन खरीदे तब उन्होंने बताया कि फ़ोटो में दिखाई दे रहा शख्स दरअसल राजस्थान के हनुमानगढ़ से ताल्लुक रखता है।
हनुमान गढ़ पहुंचने पर इस शख्स की तस्वीर देख कर ही लोग हमसे छिटक जाते थे।
अंत में शहर के बाहर एक किन्नर मिला जिन्होंने बताया कि वर्तमान में ये व्यक्ति इन्दौर में रह रहा है और सट्टेबाजी के एक बड़े रैकेट का सरगना है।
हमारी टीम इन्दौर पहुंची।हमारी टीम के सदस्य आयुष और राहुल राज कुंद्रा के उस फार्म हाउस को देखने के इच्छुक थे जहां हॉटशॉट एप की फिल्मों की शूटिंग होती रही है।उन दोनों को उधर ही छोड़ कर मैं विजयंत के साथ एक रेस्टोरेंट में पहुंचा।भूख बहुत लगी थी ।
यहां चूंकि पोहा के अलावा कुछ और मिलता नहीं तो पोहा ही खाना पड़ा।पोहा खाने के बाद विजयंत की तबियत खराब हुई तो उसे छोड़ मैं अकेला ही इस फ़ोटो वाले शख्स की तलाश में निकला।
कई जुए खानों, नाईट क्लबों और दारू के अड्डों पर फ़ोटो दिखाने पर ये जानकारी हुई कि इस व्यक्ति का नाम सत्या चौधरी है और ये हर सप्ताह के शुक्रवार को शाम को 4 बजे एचडीएफसी बैंक में कैश जमा करने आता है।
आज शुक्रवार ही था।
4 बजने वाले थे।
मैं एचडीएफसी बैंक पहुंचा।
नीले पैंट, सफेद शर्ट और नीले कोट में गोल चश्मा लगाये ये व्यक्ति एक बैग के साथ बैंक में था।
मैंने इनसे ट्विटर पर फ़ोटो दिखा कर जानकारी करना चाहा कि ये इन्हीं की फ़ोटो है या नहीं ?
अच्छे आदमी निकले ये व्यक्ति।
इन्होंने मुझे बैंक के बगल के देशी ठेके पर चाय पिलाई और वहीं पर इन्होंने अपने बारे में पूरी जानकारी दी।
दरअसल सत्या चौधरी “तुम्हारा भी काटेंगे” माइक्रो फाइनेंस कंपनी के इन्वेस्टमेंट एडवाइजर हैं। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम के शेयर होल्डर हैं।और ड्रीम 11 कंपनी में एक महत्वपूर्ण पद पर भी हैं।इनके पास फील्ड पर खिलाड़ियों से लेन देन के लिये सम्पर्क रखने का काम है।पूरे आईपीएल भर सत्या चौधरी बहुत व्यस्त रहते हैं।
विगत वर्ष इन्हें पढ़े लिखे दिखने का शौक चढ़ा था तो ये तस्वीर खिंचवाई थी।
इन्हें नहीं पता था कि इस तस्वीर का ऐसा दुरुपयोग होगा।कई लोग इनकी इस तस्वीर को गाली देकर भी जा रहे हैं।
सत्या चौधरी ने हर उस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही करने का फैसला लिया है जिन्होंने उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया है या उनकी तस्वीर को गाली दी है।
कानूनी सलाह के लिये सत्या चौधरी ने प्रसिद्ध ज्योतिषी और राजनैतिक विशेषज्ञ निधि जी से सम्पर्क किया है।
सत्या चौधरी ने हमारी पूरी टीम के बारे में जानकारी की और उसके बाद हमारी टीम की अच्छी तरह से मेहमानवाजी की।
आयुष और राहुल के चार टांके सर में लगे हैं।
विजयंत के पैर में मोच है।
डॉक्टर ने बताया है कि मेरी हड्डी एक भी नहीं टूटी है। दर्द निवारक गोलियां लेनी पड़ेगी।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com