मस्त रहें व्यस्त रहें
आपका -विपुल
मौका है, मौसम है और माहौल भी।और ऐसे लेख मैं खुद के लिये और अपनों के लिये लिखता हूं
बात जब अपने की और अपनों के लिये की हो तो बात ऐसी ही होती है कि बात बात में बात निकलती ही जाती है।
बात है सफलता की और बात है असफलता की।
पहली चीज जो किसी भी एक व्यक्ति को समझ लेनी चाहिये कि सफलता का मतलब सब के लिये एक ही नहीं होता।एक सा नहीं होता।
विभिन्न क्षेत्र हैं और विभिन्न लोग। दुनिया बहुत बड़ी है।
और इस बड़ी दुनिया में छोटे लोग भी हैं जो दुनिया चलाने के लिये उतने ही जरूरी हैं जितने बड़े लोग।
विराट कोहली बहुत सफल है और सचिन बेइंतहा सफल।
पर आपकी जॉब अगर इंजीयनरिंग की है तो विराट कोहली की सफलता से अपनी सफलता की तुलना क्या सही होगी आपके लिये?
आप अगर पेशे से सिविल इंजीनियर हैं तो अपने क्षेत्र में आप कहां तक जा सकते हैं, वो देखें, कोहली से रश्क मत करें उसका क्षेत्र अलग है
बात जब पैसों की करेंगे तो ये अनचाहा सत्य फिर से जान लीजिये कि दुनिया की 99 प्रतिशत दौलत मात्र 1 प्रतिशत लोगों के पास है और दुनिया के 99 प्रतिशत लोग अपनी दिहाड़ी के लिये छोटे से बड़े स्तर पर कहीं न कहीं खटते ही हैं।
एक बैंक मैनेजर से लेकर किसान तक
और कश्मीर में खड़े सिपाही से लेकर आपके पास के पान की दुकान वाले तक।
अपने बगल बगल देखिये, इज्जत से दो पैसे कमाने को हर आदमी संघर्ष कर ही रहा है।
सिर्फ आप नहीं।
मई की गर्मी में कूलर की हवा में बैठकर एक चिंटू आईपीएल में कोहली की बैटिंग में कमियां तब निकाल पाता है जब उसका बाप, बड़ा भाई या मां उसी गर्मी में आफिस या फील्ड में उसी चिंटू के इंटरनेट कनेक्शन के लिये रूपयों से ज्यादा स्कूल फीस और दो वक्त की रोटी के लिये मेहनत कर रहे होते हैं।
फिर भी चिंटू की नजरों में हीरो विराट कोहली होगा और उसके बाप बड़े भाई या मां बस ऐसे ही आम आदमी।
पर सत्य ये है कि सफल तो उसके मां बाप या बड़े भाई भी हैं।क्योंकि वो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं चिंटू उनकी वजह से सुखद जीवन जी रहा है।
सफलताओं के मानक परिस्थितियों के अनुसार बदलते रहते हैं।
किसी के लिये महीने के दस लाख कमाना सफलता है और किसी के लिये एक और दिन जीवन जी लेना।
किसी के लिये मंहगे जूते खरीदना सफलता है और किसी के लिये खुद उठ कर बाथरूम तक चले जाना।
आप दूसरों की सफलता के हिसाब से खुद को न आंके।
अगर आपका शरीर स्वस्थ है, खुद कमा के परिवार का पेट पाल रहे हो, समाज में खुशी गमी के कामों में लोग बुलाते हैं तो आप सफल ही हैं।
मस्त रहें व्यस्त रहें।
🙏🙏
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com