Spread the love

image credit- Espn cricinfo

आपका -विपुल

9 बटा 11 हमला करने वाले आतंकवादियों के धर्म को मानने वाले वो 11 खिलाड़ी जब उस देश की टीम की ओर से एकदिवसीय विश्वकप सेमीफाइनल में भारत के विरुद्ध खेलने उतरे जिसने मुंबई में 26 बटा 11 करवाया था तो जगह मोहाली थी और तारीख 30 मार्च 2011

भारत की तरफ से दिन में 6 लीटर कच्चा दूध पीने का दावा करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान के उन शाहिद अफरीदी के साथ टॉस करने आए जो पिछले 18 साल से अपनी उम्र 18 साल की ही होने का दावा कर रहे थे ।
टॉस भारत ने जीता और गली क्रिकेट चैप्टर 1 , पैरा 1 के मुताबिक पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया।
शोएब अख़्तर के तगड़ा फेंटा लगाकर आफरीदी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ को मौका दिया था और भारत ने एक स्पिनर कम करके ऋषि सूनक के नौचंदी के मेले में बिछड़े बडे़ दांतों वाले बड़े भाई आशीष नेहरा को लिया था।
पुरा पाषाण युग से भारतीय टीम में पाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर दिल्ली के दिलेर वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए और उमर गुल ने आज बिजली मिस्त्री का अपना रोज का काम केवल इसीलिए छोड़ा था कि पहला ओवर फेंकने को मिलेगा , इसलिए वही आए भी पहला ओवर फेंकने ।
पहली और दूसरी गेंद खाली निकली , तीसरी पर सहवाग ने चौका लगा कर खाता खोला, हर बार की तरह। फिर ओवर में कोई रन नहीं बना।

अब्दुल रज्जाक के फेंके दूसरे ओवर में सचिन और सहवाग ने एक एक सिंगल लिया और तीसरे ओवर में गुल के सामने फिर सहवाग थे।

4,4,0,4,4 ,4 सात गेंदों के इस ओवर में तीसरी छोड़ हर गेंद सहवाग ने बाउंड्री पार फेंकी और छठी गेंद नोबॉल भी थी। रज्जाक के अगले ओवर में और गुल के उसकेे बाद के ओवर में भी दो दो चौके लगे जिसमें 1 सचिन का था,3 सहवाग के।

पारी का छठा ओवर वहाब रियाज ने फेंका और पांचवीं गेंद पर सहवाग को पगबाधा कर दिया । सहवाग ने रिव्यू लिया लेकिन बचे नहीं।
वीरेंद्र सहवाग पगबाधा बोल्ड वहाब रियाज 38 (35)
9 चौके।
भारत 48 /1
ओवर 5.5

गौतम गम्भीर वन डाउन आए थे और तब मोर्चा सचिन ने संभाला । गुल पर 1 रियाज पर दो चौके।
सईद अजमल ने धीमी होती जा रही विकेट पर गम्भीर को परेशान कर लिया था।

10 ओवर के बाद 73 /1 था।
अजमल ने 11वें ओवर की चौथी गेंद सचिन के पैरों में मारी, अपील, अंपायर का ऊंगली उठाना, सचिन का रिव्यू लेना साथ हुआ । लेग स्टंप मिस हो रहा था।
मोहाली झूम उठा
अगली गेंद पर सचिन स्टंपिग से बचे।
धीमी होती पिच पर गम्भीर जूझ रहे थे और सचिन भी । अफरीदी के फेंके 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर सचिन का कैच मिस्बाह ने छोड़ा ।
और 15वें ओवर में सचिन ने अजमल पर ऐसे दो चौके मारे जो सचिन के स्तर के नहीं ही थे।
19वें ओवर की पांचवी गेंद पर गम्भीर 27 (32) को कामरान अकमल ने मोहम्मद हफीज की गेंद पर स्टंप कर दिया
भारत 116/2
ओवर 18.5।
विराट कोहली ग्राउंड पर आए और अफरीदी के फेंके पारी के बीसवें ओवर की तीसरी गेंद पर फिर सचिन का कैच छूटा, अबकी यूनिस खान के हाथों में मक्खन लगा था।
20 ओवर में भारत 119/2 था।

पाकिस्तानी स्पिनर्स जाल बुन रहे थे भारतीय बल्लेबाज़ दिक्कत में थे और तब वहाब रियाज आए। वो गुस्सा होकर अखाड़े लौटने ही वाले थे कि उन्हें गेंदबाजी क्यों नहीं करवा रहे जबकि गेंद के आधे पैसे उनसे लिए गए थे। अफरीदी ने दांत भींचते हुए गेंद रियाज़ को दी और रियाज़ ने कमाल कर दिया।
वहाब रियाज़ के फेंके पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली 9 (21) आउट होकर गए कैच उमर अकमल ने पकड़ा था और अगली ही गेंद पर रियाज़ ने युवराज को बोल्ड कर दिया । युवराज ट्राई बॉल होने की बात बोल झगड़ने ही वाले थे कि धोनी और सचिन ने उन्हें समझा बुझा कर पवेलियन वापस भेजा।
भारत 141/4
ओवर 25.3
धोनी ने रियाज़ की हैट्रिक नहीं होने दी दूसरी ही गेंद पर चौका भी लगाया। धोनी और सचिन आगे बढ़े। सचिन आज बहुत ज्यादा खराब खेल रहे थे लेकिन भाग्य साथ था और पाकिस्तानी फील्डर भी। मोहम्मद हफीज के फेंके पारी के 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन का कैच उमर अकमल ने छोड़ा।
भारत 182 /4 था 35 ओवर में।
आखिरकार सचिन की पारी पूरी हुई 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर सईद अजमल की गेंद पर अफरीदी ने कैच पकड़ा ।। सचिन ने 85(115) रन बनाए थे और भारत का स्कोर था 187/5
ओवर 37।
सुरेश रैना और धोनी स्कोर को 205 तक लाए 41.4 ओवर में । यहीं धोनी 25(42) को वहाब रियाज ने पगबाधा किया ।
सुरेश रैना 36(39) अन्त तक नॉट आऊट रहे । हरभजन (12), जहीर (9), आशीष नेहरा (1),
मुनाफ पटेल (0)
सबको चल्ला मिली।
अब सब मन से गेंदबाजी करने वाले थे।
भारत का स्कोर 260/9 रहा।
वहाब रियाज ने 46 रन देकर 5 विकेट लिए थे सईद अजमल ने 44 रन देकर 2।
हफीज ने गम्भीर को आऊट किया था।
पाकिस्तान का टारगेट 261था 50 ओवर में।

कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज ओपनिंग में आए और भारत की तरफ से जहीर खान ने गेंद संभाली । पहले ही गेंद पर कामरान ने चौका मारा, और अंतिम पर भी।ये जहीर को उतना बुरा नहीं लगा जितना बुरा उन्हें कामरान का इंगलिश बोलना लगता था।
कल ही पूंछ रहे थे जहीर से, ये मिसेज में आर क्यों लगता है लिखने में? मिरसेज होता कि मिसेज?
नेहरा जी दूसरे छोर से आए थे । कट्टर हिंदू नेहरा ने हफीज और अकमल को इतनी ज्यादा घृणा भरी नजरों से घूरा कि बेचारे एक भी बाउंड्री नहीं ले पाए। नेहरा जी एमसी बीसी वाली हेट स्पीच अलग करे थे।
रैना और युवराज ऑफ़ साइड पर अच्छी फील्डिंग कर रहे थे। नेहरा के ओवर में अकमल रन आऊट होते भी बचे।
9वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा।कामरान अकमल कैच युवराज बोल्ड जहीर 19 (21)
पाकिस्तान 44/1
ओवर 9
मोहम्मद हफीज और असद शफीक में 26 रनों की साझेदारी हुई।15 ओवर और 3 गेंदें हुईं थीं जब मोहम्मद हफीज 43 (59) को मुनाफ ने धोनी के हाथों लपकवाया।
पाकिस्तान 70 /2

पिच पिछली इनिंग की तरह धीमी होती जा रही थी। धोनी ने युवराज को गेंदबाजी के लिए बुलाया और युवराज ने लगातार दो ओवरों में दो विकेट लिए।
पहले असद शफीक 30 (39) को बोल्ड किया और फिर यूनिस खान 13 (32) को रैना के हाथों कैच करवाया ।
पाकिस्तान 106 /4
ओवर 25.4
यहां मैच लगभग बराबर था।।
मिस्बाह उल हक़ और उमर अकमल क्रीज पर थे।
34 वां ओवर फेंकने हरभजन आए और पहली ही गेंद उन उमर अकमल को बिलकुल न समझ आई जिन उमर अकमल की कोहली से तुलना होने लगी थी।
हरभजन ने शानदार बोल्ड मारा था उमर अकमल 29 (24 ) को।
पाकिस्तान 142 /5
ओवर 33.1
भारत की पकड़ मजबूत हो रही थी। मैच पर।
36 .2 ओवर में 150 के टीम स्कोर पर मुनाफ पटेल ने अब्दुल रज्जाक 3 (9 ) को बोल्ड कर दिया।
पाकिस्तान 150 /6
पूरी जिम्मेदारी फिर मिस्बाह उल हक़ पर थी 2007 टी 20 विश्वकप फाइनल की तरह ।

शाहिद अफरीदी अब थकने लगे थे। लगातार 20 सालों तक 18 साल की उम्र बनाए रखना आसान नहीं होता।
बूम बूम अफरीदी जब 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर सहवाग को कैच पकड़ा कर लौटे तब पाकिस्तान का स्कोर 41.5 ओवर में 184 /7 था।
वहाब रियाज़ ने 8 (14 ) रन बनाए और बड़े दांतो वाले नेहरा की गेंद पर बडे़ नाम वाले तेंदुलकर को कैच पकड़ा गए।।
पाकिस्तान 199 /8
ओवर 44.5
अब उम्मीदें नहीं थी पाकिस्तान की
उमर गुल 3 गेदों में 2 रन बनाकर नेहरा की गेंद पर पगबाधा हुए। पाकिस्तान का स्कोर 208 /9 हुआ। ओवर 46.1
मिस्बाह अकेले किला लड़ाते रहे और पूरे 50 ओवर खत्म होने से एक गेंद पहले जहीर ख़ान की गेंद पर कोहली को कैच पकड़ा गए।
मिस्बाह ने 56 (76 ) रन बनाए । पाकिस्तान 231 आल आऊट।
भारत 29 रनों से जीता।
जहीर, नेहरा, मुनाफ पटेल, युवराज और हरभजन सभी को 2 2 विकेट मिले।
सचिन तेंदुलकर मैन आफ द मैच रहे।
आपका -विपुल।
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “भारत बनाम पाकिस्तान
आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप सेमीफाइनल 2011

  1. सर आपकी कमेन्ट्री पढ़के मजा आजाता है , ऐसे लगता है जैसे लाइव देख रहे है 👌👌👌👌👌👌🏏🏏🏏🏏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *