Spread the love

भाग 31 – रमेश पोवार

आपका -विपुल
भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 31 -रमेश पोवार

परिचय

रमेश पोवार दायें हाथ के ऑफ़ स्पिनर और निम्न मध्य क्रम के बल्लेबाज थे जो 2004 से 2007 के बीच भारत की अंतर्राष्ट्रीय पुरूष टीम के लिये 31 एकदिवसीय मैच और 2 टेस्ट मैच खेले।

रणजी से शुरुआत

1999 – 2000 के रणजी सत्र में मुंबई की टीम से प्रथम श्रेणी मैचों में पदार्पण करने वाले रमेश पोवार ने अपनी ऑफ़ स्पिन और निम्न क्रम में बल्लेबाज़ी की क्षमता के दम पर मुंबई टीम में अपनी जगह जल्द ही पक्की कर ली। अगले सत्र में मुंबई की टीम की ओर से इन्हें घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में भी खेलने का अवसर मिला।

2002 -03 में मुंबई रणजी खिताब जीती थी और रमेश पोवार को इसका फ़ायदा मिला।
घरेलू क्रिकेट में औसत प्रदर्शन के बावजूद रमेश पोवार का चयन 2004 के भारत के ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम के लिये हो गया।

पाकिस्तान में एकदिवसीय डेब्यू


16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ रमेश पोवार ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला। ये एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुये 329 रन बनाये थे और रमेश पोवार के गेंदबाजी आंकड़े 6-0-35-0 थे।

जवाब में सचिन तेंदुलकर के 141 रनों के बावजूद भारत 12 रनों से ये मैच हारा और रमेश पोवार नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

पेशावर में 19 मार्च 2004 को हुये अगले मैच में रमेश पोवार ने फिर नंबर 8 पर उतर के 18 गेंदों पर 14 रन बनाये।
भारत ने कुल 244 रन बनाये थे।
पाकिस्तान ने यासिर हमीद के 98 रनों की बदौलत 48वें ओवर में ही मैच जीत लिया।
रमेश पोवार ने 4 ओवर में 17 रन दिये थे, कोई विकेट नहीं मिला।

पाकिस्तान से ही वापसी

बाहर कर दिये गये फिर रमेश पोवार।
2004-05 और 2005-06 के घरेलू सीजन में लगातार दो बार 50 से ज्यादा विकेट लेकर रमेश पोवार ने फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
2005-06 में तो रमेश पोवार ने घरेलू सीजन में 63 विकेट लिये थे।
2006 में पाकिस्तान गई भारतीय टीम में रमेश पोवार फिर शामिल थे।
11 फरवरी 2006 को रमेश पोवार अपना तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।
प्रतिद्वंदी फिर वही पाकिस्तान था और फिर वही सीरीज का दूसरा मैच था।
लेकिन अबकी भारत जीता था।
लेकिन रमेश पोवार को कप्तान राहुल द्रविड़ ने न गेंदबाजी दी थी, न बल्लेबाज़ी।
शर्मनाक।
कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 19 फरवरी 2006 को हुये सीरीज के पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में रमेश पोवार खेले।
और अपना पहला विकेट लिया।

इंजमाम उल हक पगबाधा बोल्ड
रमेश पोवार 21 (20).

रमेश पोवार के आंकड़े इस मैच में 10-0-49-1रहे।

2 अक्टूबर 2007 को कोच्चि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रमेश पोवार ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेल लिया था।
इन्हें 2007 एकदिवसीय विश्वकप के लिये चयन के लायक नहीं समझा गया था।

एकदिवसीय कैरियर आंकड़े

रमेश पोवार ने कुल 31 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की 29 पारियों में 35.02 के औसत और 4.65 की इकोनॉमी से 34 विकेट लिये हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 रहा है,जयपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में।


वहीं रमेश पोवार ने 163 एकदिवसीय रन भी बनाये हैं ।
एक पचासा भी है।
54 रन
जमशेदपुर में,इंग्लैंडके खिलाफ,2006 में।

टेस्ट कैरियर

2007 में भारत की टेस्ट टीम बांग्लादेश दौरे पर गई और रमेश पोवार भारत की टेस्ट टीम में शामिल थे।
18 मई 2007 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ रमेश पोवार का टेस्ट डेब्यू हुआ।
पहली पारी में नंबर 7 पर उतर कर रमेश पोवार ने 12 गेंदों पर 7 रन बनाये,और 17 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लिये, राजिन सालेह और मोहम्मद रफीक के।
दूसरी पारी में रमेश पोवार ने 6 गेंदों में 6 रन बनाये और 7ओवरों में 16 रन देकर हबीबुल बशर का विकेट लिया।

अंतिम टेस्ट मैच

25 से 27 मई 2007 को मीरपुर में हुये भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर चारों ने पहली पारी में शतक मारा था और 610 /3 था भारत का पहली पारी का स्कोर।
बांग्लादेश ये मैच एक पारी और 239 रनों से हारा।


रमेश पोवार को पहली पारी में मात्र 2 ओवर करने को मिले, विकेट नहीं मिले। जहीर खान ही 5 विकेट ले गए थे और कुंबले 3।

दूसरी पारी में रमेश पोवार के गेंदबाजी आंकड़े 16-4-33-3 रहे।
रमेश पोवार के नाम पर इसके बाद फिर कभी टेस्ट नहीं खेले।
ये इनका अंतिम टेस्ट मैच रहा।

टेस्ट आंकड़े


रमेश पोवार ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 19.66 औसत और 42 के स्ट्राइक रेट से 6 विकेट लिये हैं।
सर्वश्रेष्ठ 3/33
बांग्लादेश के खिलाफ।

प्रथम श्रेणी कैरियर

1999 से 2013 तक मुंबई रणजी टीम से खेलने के बाद रमेश पोवार 2013-14 में राजस्थान रणजी टीम से खेले और 2014-15 में गुजरात रणजी टीम से।2015 में सन्यास ले लिया।
148 प्रथम श्रेणी मैचों में रमेश पोवार ने 31.31 के गेंदबाजी औसत से 470 विकेट लिये हैं।113 लिस्ट ए मैचों में 30.92 के औसत से 142 विकेट लिये हैं।


28 टी 20 मैचों में 7.49 की इकोनॉमी से 14 विकेट लिये हैं।
रमेश पोवार के 148 प्रथम श्रेणी मैचों में 26.53 के औसत से 4245 रन हैं।7 शतक हैं 17 अर्धशतक हैं।
1082 लिस्ट ए रन हैं।
कुल मिलाकर ठीक ठाक बल्लेबाज थे।

आईपीएल कैरियर

आईपीएल के पहले ही सीजन 2008 में रमेश पोवार किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेले और अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया था।2008 से 2010 तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेलने के बाद रमेश पोवार 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला से खेले और 2012 में फिर किंग्स इलेवन पंजाब में आ गये।
2015 में इन्होंने रिटायरमेंट ले लिया।

रमेश पोवार ने कुल 27 आईपीएल मैचों की 26 पारियों में 7.42 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिये हैं।10 आईपीएल पारियों में 67 रन बनाये हैं।

कोचिंग कैरियर

2018 में आईसीसी के महिला टी 20 विश्वकप के दौरान रमेश पोवार भारत की महिला टीम के कोच थे और भारत की स्टार क्रिकेट मिताली राज से इनके मतभेद की चर्चा थी।
मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खिलाया भी नहीं गया था।

2021में रमेश पोवार को मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम का कोच नियुक्त किया गया।

वर्तमान में रमेश पोवार भारत की अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के तौर पर कार्यरत हैं।

उपसंहार

अपने भारी भरकम शरीर और मोटी कमर के बावजूद रमेश पोवार एक अच्छे क्रिकेटर रहे हैं। लेकिन इनकी फील्डिंग अच्छी नहीं थी और फिट न दिखना भी इनके अंतर्राष्ट्रीय कैरियर के लिये घातक रहा।बहुत ही कम स्पिनर ऐसे हैं जो अपनी गेंद को इतनी फ्लाइट देने की हिम्मत रखते हैं जितनी रमेश पोवार रखते थे |ठीकठाक बल्लेबाज भी थे ,पर फील्डिंग और फिटनेस को मुद्दा बनाकर इन्हें ज्यादा मौके नहीं दिये गये|हालांकि ये एक बार बोले भी थे कि फिटनेस की वज़ह से मैं कभी किसी मैच को खेलने से नहीं चूका |

यदि हिंदी क्रिकेट के इस प्रयास को आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो qr कोड नीचे है ।

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *