आपका विपुल
भारत के टॉप 10 ऑल राउंडर
टॉप 10 श्रृंखला में आज हम भारत के टॉप 10 ऑल राउंडर खिलाड़ियों की बात करेंगे। ऐसे खिलाड़ी जो टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इन 10 आल राउंडर खिलाड़ियों को चुनने का मेरा पैमाना ये था कि इन्होंने कम से कम 25 टेस्ट मैच या कम से कम 50 अंतर्राष्ट्रीय सीमित ओवर मैच खेले हों। इनका बल्लेबाजी औसत 24 से कम न हो और गेंदबाजी औसत 39 से ज्यादा न हो।कम से कम एक शतक लगाया हो। कम से कम एक बार पारी में 5 विकेट लिये हों।
ऐसे दस खिलाड़ी मैंने चुने हैं और इनका क्रमांक इनके विकेटों और रनों के हिसाब से नहीं है,आलराउंडर के तौर पर इनके टीम में प्रदर्शन और खेल पर प्रभाव के अनुसार है।
शुरू करते हैं।
10- युवराज सिंह
युवराज सिंह बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर थे। बल्लेबाज के तौर पर इनकी ख्याति बहुत है। ये बहुत आक्रामक थे और 2007 आईसीसी टी 20 विश्वकप में इन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी मारे थे।
2011 आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। एक गेंदबाज के तौर पर इनका एकदिवसीय में बहुत अच्छा प्रदर्शन है और इस वजह से ये टॉप 10 में आ गये हैं।
युवराज का प्रदर्शन।
गेंदबाज़ी
399 अंतर्राष्ट्रीय मैच 35.87 औसत 147 विकेट।
1 बार पारी में 5 विकेट।
बल्लेबाज़ी
399 अंतर्राष्ट्रीय मैच 34.98 औसत 11686 रन।
17 शतक 71 अर्धशतक।
9- सलीम दुर्रानी
अफगान मूल के सलीम दुर्रानी भारत के लिये 1960 से 1973 तक कुल 29 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, सभी टेस्ट मैच।
दुर्रानी बायें हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज थे। ये आक्रामक बल्लेबाज थे और पब्लिक डिमांड पर छक्के मार देते थे।
सलीम दुर्रानी के आंकड़े
गेंदबाजी
29 अंतर्राष्ट्रीय मैच (सभी टेस्ट मैच) 35.42 औसत 75 विकेट।
3 बार पारी में 5 विकेट
1 बार मैच में 10 विकेट
सर्वश्रेष्ठ 6/73
बल्लेबाज़ी
29 अंतर्राष्ट्रीय मैच (सभी टेस्ट मैच) 25.04 औसत 1202 रन।
1 शतक 7 अर्धशतक
सर्वश्रेष्ठ 137 नाबाद
8- मनोज प्रभाकर
दिल्ली के मनोज प्रभाकर दायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज रहे हैं।
ये भारत के लिये सलामी बल्लेबाजी भी करते थे और नई गेंद से पहला ओवर भी करते थे।ये बहुत अच्छे आल राउंडर थे, पर फिक्सिंग का कलंक लगने के बाद इनको लोगों ने अच्छी नज़रों से देखना बंद कर दिया।
मनोज प्रभाकर के आंकड़े
गेंदबाज़ी
169 अंतर्राष्ट्रीय मैच 32.07 औसत 253 विकेट।
5 बार पारी में 5 विकेट।
बल्लेबाज़ी
169 अंतर्राष्ट्रीय मैच 27.44 औसत 3458 रन।
3 शतक 20 अर्धशतक।
7- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या दायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और दायेंं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। ये आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और 140 की स्पीड से गेंदबाजी भी कर लेते हैं।सीमित ओवरों में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हालांकि इनका एकमात्र शतक टेस्ट में आया है और एक टेस्ट पारी में 5 विकेट भी इन्होंने ले रखे हैं।
हार्दिक पांड्या के आंकड़े
गेंदबाजी
185 अंतर्राष्ट्रीय मैच 31.50 औसत 169 विकेट।
4 बार पारी में 5 विकेट।
बल्लेबाजी
185 अंतर्राष्ट्रीय मैच 29.81 औसत 3638 रन।
1 शतक 18 अर्धशतक।
6- रवि शास्त्री
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री अपने समय में एक उपयोगी स्पिन ऑल राउंडर हुआ करते थे।
रवि शास्त्री दायेंं हाथ से बल्लेबाज़ी करते थे और बायें हाथ के स्लो ऑर्थॉडॉक्स स्पिनर थे।
शास्त्री ने भारत के लिये ओपनिंग भी की है और नंबर 1 से नंबर 10 तक सभी बल्लेबाजी स्थानों पर खेले हैं।इनके शतक लगभग हर विदेशी टीम के खिलाफ हैं। ये बहुत खड़ूस ओपनर थे, जल्दी विकेट नहीं देते थे और बेहद उपयोगी गेंदबाज भी। युवराज के पहले इन्होंने ही एक ओवर में 6 छक्के मारे थे, पर वो बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच था और तिलक राज गेंदबाज थे।
रवि शास्त्री के आंकड़े
गेंदबाजी
230 अंतर्राष्ट्रीय मैच 38.69 औसत 280 विकेट।
3 बार पारी में 5 विकेट।
बल्लेबाजी
230 अंतर्राष्ट्रीय मैच 32.42 औसत 6938 रन।
15 शतक 30 अर्धशतक।
5- इरफान पठान
कपिल और प्रभाकर के बाद आया एक बेहद अच्छा मध्यम तेज गेंदबाज ऑल राउंडर।
इरफान पठान बायें हाथ के मध्यम तेज स्विंग गेंदबाज थे और बायें हाथ के ही निम्न मध्य क्रम के बल्लेबाज।
दादा की कप्तानी में पहला मैच खेले इरफान पठान धोनी की कप्तानी में भारत द्वारा जीते गए आईसीसी टी 20 विश्वकप 2007 के फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे थे।
पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक भी ले रखी है पठान ने। पठान एक बेहद उपयोगी निम्न मध्य क्रम के बल्लेबाज भी थे।
इरफान पठान के आंकड़े
गेंदबाजी
173 अंतर्राष्ट्रीय मैच 29.85 औसत 301 विकेट।
9 बार पारी में 5 विकेट
2 बार मैच में 10 विकेट
बल्लेबाजी
173 अंतर्राष्ट्रीय मैच 26.12 औसत 2821 रन।
1 शतक 11 अर्धशतक।
4- रविचंद्रन अश्विन
ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दायें हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं और निम्न मध्य क्रम में आते हैं। ये अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं और उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होने 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन का डबल बना रखा है। ऐसे खिलाड़ियों में भारत में तो कपिल देव के अलावा ये दूसरे ही खिलाड़ी हैं। यही नहीं इनके शतकों की संख्या भी इनके समकालीन हरफनमौला रवींद्र जडेजा से ज्यादा है।
रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े
गेंदबाजी
274 अंतर्राष्ट्रीय मैच 25.68 औसत 716 विकेट।
34 बार पारी में 5 विकेट
8 बार मैच में 10 विकेट
बल्लेबाजी
274 अंतर्राष्ट्रीय मैच 24.40 औसत 4076 रन।
5 शतक 15 अर्धशतक।
3- रवींद्र जडेजा
बायें हाथ के स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा बायें हाथ के ही बल्लेबाज हैं जो निम्न मध्य क्रम में खेलने आते हैं।अश्विन की तरह ही ये भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं। ये अश्विन के साथ मिलकर एक अच्छी स्पिन जोड़ी बनाते हैं और टेस्ट मैचों में इनकी बल्लेबाजी तकनीक खासकर डिफेंस बेहद सुदृढ़ दिखता है।ये एक अच्छे टेस्ट आल राउंडर हैं।चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल में ये मैन ऑफ द मैच रहे थे। ये ट्रॉफी भारत जीता था।ये बेहद अच्छे फील्डर भी हैं
रवींद्र जडेजा के आंकड़े
गेंदबाजी
317 अंतर्राष्ट्रीय मैच 29.45 औसत 530 विकेट।
13 बार पारी में 5 विकेट
2 बार मैच में 10 विकेट
बल्लेबाजी
317 अंतर्राष्ट्रीय मैच 33.12 औसत 5897 रन।
3 शतक 32 अर्धशतक।
2- वीनू मांकड़
दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज और बायें हाथ के स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वीनू मांकड़ भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
एक खिलाड़ी के तौर पर भारतीय क्रिकेट पर इन्होंने अमिट छाप छोड़ी है। ये अपने समय के इतने ही बड़े आल राउंडर थे जितने कभी बॉथम और इमरान थे या कपिल या आज के युग में बेन स्टोक्स या शाकिब अल हसन।
1946 से 1959 तक भारत के लिये खेले वीनू मांकड़ के नाम भारत सुनील गावस्कर से पहले भारत के लिये एक पारी में सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड था, 231 रनों का और इनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 /52 था।
मतलब समझ लीजिये, शायद कपिल के बाद दूसरे नंबर पर मैं इन्हें ही भारत के टॉप 10 ऑल राउंडर में रखूंगा जो अपनी बल्लेबाजी या अपनी गेंदबाजी , किसी भी विधा से अपने समय की टेस्ट टीम में आसानी से जगह बना लेते।
वीनू मांकड़ के आंकड़े
गेंदबाजी
44 अंतर्राष्ट्रीय मैच (सभी टेस्ट मैच) 32.32 औसत 162 विकेट।
8 बार पारी में 5 विकेट
2 बार मैच में 10 विकेट
सर्वश्रेष्ठ 8/52।
बल्लेबाजी
44 अंतर्राष्ट्रीय मैच (सभी टेस्ट मैच) 31.47 औसत 2109 रन।
5 शतक 6 अर्धशतक
सर्वश्रेष्ठ 231
1- कपिल देव
कपिल देव के अलावा नंबर 1 पर और कौन हो सकता है?
दायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दायें हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज।
भारत को पहला विश्वकप जिताने वाले कप्तान।
एक ओवर में 4 छक्के मार कर फॉलोऑन बचाया था इंग्लैंड के खिलाफ जब आखिरी विकेट बाकी था,17 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद 175 रनों की ऐतिहासिक पारी जिम्बावे के खिलाफ 1983 विश्वकप में, हैट्रिक भी है इनके नाम और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड भी इनके नाम रहा है।5000 से अधिक टेस्ट रन और 350 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मात्र दो खिलाड़ियों में से एक कपिल देव जैसा दूसरा ऑल राउंडर अभी तक भारत को नहीं मिल पाया कोई।
कपिल देव के आंकड़े
गेंदबाजी
356 अंतर्राष्ट्रीय मैच 28.83 औसत 687 विकेट।
24 बार पारी में 5 विकेट
2 बार मैच में 10 विकेट
बल्लेबाजी
356 अंतर्राष्ट्रीय मैच 27.53 औसत 9031रन।
9 शतक 41 अर्धशतक।
उपसंहार
आप कुछ खिलाड़ियों को यहां न देख कर चौंके होंगे तो कारण बता देता हूं।
रॉबिन सिंह का गेंदबाजी औसत 43 है जो 40 से ज्यादा है। सचिन सहवाग और गांगुली का भी गेंदबाजी औसत 40 से ज्यादा है। मोहिंदर अमरनाथ का गेंदबाजी औसत तो 48 है।
चेतन शर्मा ने 1000 अंतर्राष्ट्रीय रन तक न बना पाए हैं। अक्षर पटेल के नाम अभी कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं है। रोजर बिन्नी और मदन लाल का बल्लेबाज़ी औसत भी क्रमशः 19 और 21 है और इन्होंने भी कोई शतक नहीं लगाये।
लाला अमरनाथ के मैच भी केवल 24 हैं और विकेट भी मात्र 45 हैं।
मेरा पैमाना कम से 25 टेस्ट मैच या 50 सीमित ओवर मैच, बल्लेबाज़ी औसत 24 से कम नहीं और गेंदबाजी औसत 39 से ज्यादा नहीं के साथ कम से कम 1 शतक ,कम से कम 1 बार पारी में 5 विकेट का था।
उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा।
टॉप 10 सीरीज की अगली कड़ी में फिर मिलेंगे।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com