भारत बनाम पाकिस्तान : एशिया कप 2023
आपका – विपुल
कल भारत पाकिस्तान का मैच तो बारिश की वजह से भारत की बल्लेबाज़ी के बाद रद्द हो गया, लेकिन टीम इंडिया की कई कमियां उजागर कर गया ये एशिया कप 2023 का भारत पाकिस्तान लीग मैच।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल शायद आखिरी ऐसा सीमित ओवर क्रिकेट मैच था जिसमें भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी थी।
और उस मैच में केवल भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने ही अच्छा प्रदर्शन कर पाया था। भुवी ने 10 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए थे, दो मेडन भी फेंके थे। और पांड्या ने 10 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया था।
मतलब दोनों ने कुल मिलाकर केवल 97 रन दिए थे 20 ओवरों में और 3 विकेट भी लिए थे, जब पाकिस्तान ने 338 बनाए थे।
पांड्या ने इसके बाद 4 चौकों और 6 छक्कों के बाद 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी भी खेली थी।
भुवनेश्वर कल वाली टीम में नहीं थे, पर पांड्या थे।
पांड्या ने पिछ्ले टी 20 विश्वकप और एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।
तो पांड्या से उम्मीद रहती ही है भारत पाकिस्तान मैच में।
कल के एशिया कप 2023 के भारत पाक मैच का उत्साह भारत में तो ज्यादा नहीं दिख रहा था , वजह इसरो की चंद्रयान और आदित्य 1 की उपलब्धियां भी हो सकती थीं जिन्होंने न्यूज़ पोर्टल और लोगों का ध्यान आकर्षित कर रखा था और बारिश की संभावना भी।
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बारिश आने तक रोहित ठीक लग रहे थे और गिल डरे हुए।
बारिश के बाद फिर पुरानी कहानी दोहराई गई।
रोहित और कोहली को लेफ्ट आर्म सीमर शाहीन ने बोल्ड मार दिया, गिल को रऊफ ने और अय्यर दो चौके लगाने के बाद पुल शॉट खेलते हुए रउफ के शिकार बने।
स्कोर जब 14 ओवर और 1 गेंद बाद 66 पर 4 विकेट था, तब पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जमी।
किशन के साथ पिछले 3 मैचों में लगाए 3 अर्धशतकों का आत्मविश्वास था और पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ पहले भी ऐसी परिस्थितियों से जूझ कर टीम इंडिया को निकाल चुके थे। दोनों की 138 रनों की साझेदारी टूटी 204 रनों पर जब किशन रउफ की गेंद पर बाबर आजम को कैच पकड़ा गए।
किशन ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 गेंदों पर 82 रन बनाए थे।
44वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक शाहीन की गेंद पर सलमान अली आगा को कैच पकड़ा गए। तब भारत का स्कोर 239 था। पांड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाये थे,7 चौकों और 1 छक्के की मदद से।
इसके बाद बुमराह के 3 चौकों के अलावा कुछ उल्लेखनीय नहीं रहा।
भारत की पारी 48.5 ओवरों में 266 रनों पर खत्म हुई। बारिश के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी नहीं आई। मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को 1 1 प्वाइंट मिल गया।
भारत की वनडे टीम को बीसीसीआई कितना गंभीरता से लेती है, ये आपको बता ही चुका हूं। मध्यक्रम में तिलक वर्मा का डेब्यू होगा, अय्यर चोट के बाद सीधे आए हैं और चोटिल के एल राहुल 17 सदस्यीय टीम में शामिल ही थे।
किशन और पांड्या के रनों को निकाल दें तो आपको टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की औकात दिख ही गई होगी।
2017 के बाद से ही बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज भारत के लिये समस्या पैदा कर रहे हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मोहम्मद आमिर थे, तो 2019 विश्वकप सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट और अब शाहीन शाह अफरीदी।
भारतीय टॉप ऑर्डर बिलकुल बेबस नजर आता है, लेफ्ट आर्म सीमर के आगे।
रवींद्र जडेजा सीमित ओवरों में एक गेंदबाज के तौर पर बिलकुल अच्छे नहीं रहे हैं इधर और बल्लेबाज़ी में भरोसेमंद भी नहीं हैं।
शार्दूल ठाकुर को शमी पर वरीयता उनकी बल्लेबाजी की वजह से मिली थी और बल्लेबाज़ी चली नहीं उनकी।
बुमराह और कुलदीप थोड़ी नाक बचा गए तो भारत 49वें ओवर तक पहुंच भी गया, वर्ना तो भगवान ही मालिक था।
भारत की गेंदबाजी टेस्ट ही नहीं हुई।
श्रेयस अय्यर चले नहीं पर गिल ने 32 गेंदों पर शर्मनाक 10 रन बनाए। गिल जरा सी भी हिलती गेंद नहीं खेल पाते।
कोहली और रोहित को मात्र एक खराब पारी की वजह से खारिज नहीं कर सकते, पर ये दोनों अगर दोबारा असफल हुये तो भारत की एकदिवसीय टीम की समाप्ति के शोकगीत गाने शुरू कर दीजिये।
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com
बहुत शानदार और बढ़िया विश्लेषण किया है आपने।
बहुत बढ़िया और शानदार विश्लेषण किया है आपने।