आपका -विपुल
भारत बनाम पाकिस्तान -2015 आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप
आपका -विपुल
तारीख थी पंद्रह
और साल दो हजार पंद्रह।
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का भारत बनाम पाकिस्तान लीग मैच ।
लाइव कैच करने के लिये एडीलेड के मैदान में कई भारतीय जेसीबी की खुदाई जैसे अविस्मरणीय दृश्यों को त्याग के आए थे ।
टॉस धोनी ने जीता।
मिस्बाह ने आह भरी।
आज फिर पहले पद्दी।
चल्ला बाद में।
अब टॉस जीते तो बैटिंग लेनी है ।
बचपन से यही सीखा था धोनी ने।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग।
धवन ने रोहित के कान में फुसफुसाया।
“Bsdk आज पैंट की जेब में बड़ा पाव छिपा के मत ले जाना,
6 कैमरे ज्यादा लगे हैं ग्राउंड में।”
रोहित को गुस्सा तो बहुत आया , लेकिन पी गए।
कल ही धवन से कटपत्ती में चालीस रुपए हारे थे जो धवन ने अब तक मांगे नहीं थे ।
सात फुट लंबा मोहम्मद इरफान।
पहला ओवर डालने आया रोहित को और रोहित ने धवन से पूंछा
“इसी को कल जू में देखा था क्या?”
“नहीं!”धवन ने कूल अंदाज में जवाब दिया।
“वो तो जिराफ था।”
बिल्कुल खिसिया चुके इरफान ने पहली 3 गेंदे खाली निकालीं, चौथी पर रोहित का सिंगल,पांचवी पर धवन का
2 रन पहले ओवर से आ गये।
सड़े संतरे सी मनहूस शक्ल लिये सोहेल खान पारी का दूसरा ओवर लाये और धवन को फेंकी उनकी पहली ही गेंद बैट से लग कर पैड पर लगी, ये सबको दिखा। लेकिन ड्रामेबाज सोहेल खान जब अंपायर के अपील ठुकराने के बाद जब रिव्यू लेने पर अड़ गए तो मिस्बाह को बोलना ही पड़ा।
“कैप्टन मैं हूं भेंडचोर। चुपचाप बॉलिंग कर।”
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 रन था और धवन ने भारतीय पारी का पहला चौका मारा, चौथे ओवर में सोहेल खान पर।
रोहित कुछ कमजोरी सी महसूस कर रहे थे।
खाली पेट उनके बैट की बत्ती नहीं जलती थी।
इरफान के फेंके पारी के पांचवें ओवर की पहली और अंतिम गेंद पर रोहित ने चौके मारे।
और धवन ने सातवें ओवर में इरफान पर छक्का मार दिया।
ओवर 7.2हुए थे भारत का स्कोर 34 था और रोहित का स्कोर 15 , तब सोहेल खान ने रोहित से पूंछा-
“भाई , पुल शॉट कैसे खेलते हैं सिखाएगा?”
वैसे तो रोहित पुल नहीं लगाते लेकिन सोहेल ने कसम भी खिला दी थी रीतिका की।
रोहित ने पुल शॉट मारा।
रोहित शर्मा कैच मिस्बाह बोल्ड सोहेल खान 15 (20)
भारत 34 /1
Over 7.3
रोहित खिसिया के रह गए थे |
, “कैच पकड़ने की नहीं हो रही थी।”
रोहित बोले।
“मैंने झूठ बोला था।
टी ली ली ली “
अंगूठा दिखा के जब सोहेल ने चिढ़ाया तो रोहित बोले।
“रुको! अब तुम्हें पता चलेगा मुझे आऊट करके कितनी बड़ी गलती की!”
“क्या हुआ?”
मिस्बाह चिढ़ाता बोला।
“अब तेरे करन अर्जुन आयेंगे क्या?”
तभी आसमान में तेज रोशनी हुई , रोहित शर्मा की आवाज पूरे मैदान में गूंजी।
“अब वो आयेगा जो क्रिकेट का कल्कि अवतार है।
सचिन का टैटू अवतार है।
इंडियन क्रिकेट का सुपरस्टार है
और आटो रिक्शाओं के बीच दौड़ती फरारी कार है।
वो तुम्हारे पृष्ठ पटल छिद्र पर ऐसा कंटक पूर्ण बांसारोपण करेगा कि सचिन द्वारा प्रदत्त सारे घात, प्रतिघात और व्याघात भूल जाओगे।”
“ये आखिरी वाली लाइन समझ नहीं आई।।”
मिस्बाह बोला।
“बे ! कोहली आ रहा है Pkmkb करने।”
शिखर धवन ने मिस्बाह के पीछे से कहा।
कोहली अंदर|
रोहित बाहर।
मैच ऑन
ये सीन तब हुआ था जब तुम्हारे टीवी पर विज्ञापन आ रहे थे।
विराट कोहली वैसे ही नाराज होकर आये थे।
पिछ्ले 3 दिनों से अनुष्का उनसे ब्रेकअप के बाद भी सारा जेन डायस बनके चैट कर रही थी। आज ही उन्हें पता चला था ।
दुनियां जला देने वाले दिलजले आशिक के मूड में खेलने आए कोहली को रोहित ने रास्ते में ही रोक के कहा था।
“भाई! बदला लेना है।”
कोहली उसी मूड से मैदान में आए थे जिस मूड से वीरू जय के मरने के बाद गब्बर के अड्डे पर पहुंचा था।
ठंडे दिमाग से कोहली ने सोहेल की 2 गेंदे खेली तीसरे पर रन।
8 ओवर 35 रन 1 विकेट
भारत
15 ओवर के बाद भारत 71 पर 1 था।
कोहली ने एक चौका सोहेल पर और एक अफरीदी पे मारा था।
धवन 33 (39) पर थे कोहली 21 (31) पर।
“ये बकरीचोर 18 का है?”
कोहली ने अफरीदी को गौर से देखते हुए धवन से पूंछा था।
“नहीं! कपिल पाजी का क्लास मेट रहा है।”
धवन ने जवाब दिया।
“ओ हैलो! मैं कपिल का क्लासमेट कभी नहीं रहा।”.
इधर अफरीदी बोले ही थे कि उधर धवन ने जवाब दिया।
“हां! पता है, तू क्लास लेस है।”
अफरीदी दांत भींच के रह गए।
और इसके बाद धवन और कोहली ने पाकिस्तानियों से मुंह से नहीं, बल्ले से बात की।
धवन के पुल और कट शॉट कमाल थे और विराट की ड्राइविंग इतनी अच्छी कि क्या ही बोलें। स्ट्रेट ड्राइव, ऑन ड्राइव ऑफ़ ड्राइव।
जरा सा रूम मिलने पर दोनों पूरा फ़ायदा उठा लेते थे ।
गलत मत सोचना, क्रिकेट की ही बात हो रही है ।
तीसवां ओवर चल रहा था और पांचवीं गेंद थी।
हैरिस सोहैल नामका एक तथाकथित आल राउंडर गेंदबाजी कर रहा था जब कोहली ने मिडविकेट पे गेंद खेल सिंगल लेना चाहा और धवन दौड़े, पर कोहली बैक हो गए और धवन रन आऊट हो गये |.
शिखर धवन रन आऊट 73 (76)
“Bsdk, अब देख तेरे वीडियो कैसे वायरल हों?”
धवन कोहली से आंखों ही आंखों में बोल रहे थे और कोहली माफी मांग रहे थे।
बात एक ओल्ड मोंक पर सेट हो गई थी शायद ।
गलत मत सोचना ,कोहली के क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन वीडियो की ही बात हो रही थी।
भारत 163 /2
ओवर 29.5
सुरेश रैना को तो रोहित ने अम्मा अम्मा कसम खिला के भेजा था, पहली ही गेंद से रन बनाना शुरू कर दिया था रैना भाई ने।
हैरिस सोहैल पर रैना ने छक्का मारा।
“ये इतना दुबला पतला छक्के भी मार लेता है। कैसे?”
हैरिस सोहैल ने यासिर शाह से पूंछा।
“दरअसल इंडियन बैट्समैन को छक्के मारना बहुत पसंद हैं। माही भाई को तो बहुत ज्यादा ही पसंद है छक्के।”
रैना धीमे से बोले।
लेकिन यासिर शाह क्यों शर्मा गए थे?
गलत मत सोचना।
यहां क्रिकेट के छक्कों की ही बात हो रही थी।
37 ओवर में भारत 200 पर 2 विकेट था । रैना ने एक एक छक्का यासिर शाह और अफरीदी पर भी लगाया |
सबका साथ सबका विकास ,रैना भी साला भाजपाई निकल गया |
तीनों पाकिस्तानी स्पिनर कूट दिए रैना ने।
45 ओवर में भारत 273/2
इसके पहले कोहली 119 गेंद खेल वो काम कर चुके थे ,जो सचिन ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ़ कभी नहीं किया था।
शतक मार दिया था |
कोहली का शतक था |
रैना ने 50 गेंदों में 50 बनाए थे।
46वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को सोहैल खान की गेंद पर उमर अकमल ने लपका।
कोहली ने 126 गेंदों में 107 रन बनाए थे।
भारत 273 /3
ओवर 45.2
कोहली के आऊट होने के बाद छक्का स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज धोनी मैदान में आए थे।
और एक चौका मारा छक्का स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज धोनी ने ।
47 वें ओवर में फिनिशर धोनी और रैना कुल जमा 4 रन ही बना पाए |और अगले 48 वें ओवर में सुरेश रैना 74 (56) भी सोहैल की गेंद पर हैरिस सोहैल को कैच पकड़ा गए।
गुस्से में धोनी ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया।
49वें ओवर में पाकिस्तानी फील्डरों ने दिखाया कि उनकी फील्डिंग जोंटी रोड्स का बाप भी नहीं सुधार सकता।
दो रन आऊट के मौके चूकने के बाद जडेजा 3 (5) को वहाब रियाज ने बोल्ड कर दिया।
भारत 296 /6
ओवर 49 |
50वें ओवर की पहली गेंद पर सोहेल खान ने धोनी 18 (13) को आऊट किया। और दूसरी गेंद पर रहाणे (0)
भूमि पूजन करके चले गए।
भारत ने अंतिम ओवर में 4 रन बनाए शमी और अश्विन के भरोसे
भारत की पारी 50 ओवर में 300/7 पर समाप्त हुई।
सोहैल खान ने 5 और वहाब रियाज ने 1 विकेट लिया था।
पाकिस्तान को जीतके लिए 301 रन बनाने थे 50 ओवर में।
पाकिस्तान के लिए यूनिस खान और मौलवी अहमद शहजाद ओपनिंग में आए थे।
शहजाद ने आते ही कट्टर हिन्दू रामभक्त उमेश यादव से इसलाम कबूल करने को कह दिया था गुस्से में उमेश ने पहली ही गेंद बाउंसर मार दी थी।
वाइड हो गई,मुंह नहीं टूटा था।
सैड लाइफ
उमेश ने मात्र 1 ही रन और दिया था ओवर में।
और दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने भी दो ही रन दिए थे।
शमी चार्ज्ड थे, धोनी जैसा कप्तान मिलना किस्मत की बात थी। जो मौका मिलते ही शमी को अपना दूध पिला देता हो।
अपना मतलब, अपने हिस्से का,
गलत मत समझना।
यहां केवल क्रिकेट की ही बात हो रही है।
और शमी ने भी धोनी के दूध का कर्ज चुकाया।
यूनिस खान कैच धोनी बोल्ड शमी 6 (10)
पाकिस्तान
11 /1
ओवर 3.2 |
दूध दूध दूध दूध दूध
पियो ग्लासफुल दूध
वंडर फुल दूध।
बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने वाला एक विचित्र सा पाकिस्तानी प्राणी जिसे पाकिस्तानी आल राउंडर समझते थे और भारतीय चू! तिया, उसे पाकिस्तानी थिंक टैंक ने नंबर 3 पर भेजा।
और उस हैरिस ने उमेश यादव पे एक ओवर में तीन चौके लगा कर भारतीय खिलाड़ियों का मेंटल हैरेसमेंट किया।
“Bsdk ! ऐसे ऐसे चिलगोजों से पिटता है।”
धोनी बहुत नाराज थे और इसी नाराजगी में उनसे एक रन आऊट भी छूटा।
शमी के ओवर में।
चेन्नई कोटे से टीम में आए मोहित शर्मा को बगैर शर्माए धोनी ने सातवां ओवर दिया।
10 ओवर में पाकिस्तान 46/1 था और 15 ओवर में 67 /1
अश्विन अन्ना ने भारत को दूसरी सफलता दिलवाई जब उनकी एक ऑफस्पिनर पर हैरिस सोहैल स्लिप में रैना को कैच पकड़ा गए।
हैरिस सोहैल कैच रैना बोल्ड अश्विन 36 (48) |
पाकिस्तान 79/2
ओवर 18 |
19 वां ओवर जडेजा ने फेंका था। आखिरी गेंद पर धोनी ने दिखाया, विकेट कीपिंग और धोनी की विकेट कीपिंग में क्या फ़र्क है।
अहमद शहजाद बाल बाल बचे रन आउट से।
23 ओवर में पाकिस्तान 101 /2 था।
आस्किंग रन रेट बढ़ रहा था और उमेश यादव दूसरे स्पेल के लिए आ चुके थे।
क्रिकेट मैदान पर दूसरे खिलाड़ियों को इसलाम में धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने वाले अहमद शहजाद को कट्टर हिन्दू रामभक्त यदुकुलभूषण उमेश यादव ने वर्तमान बल्लेबाज से भूतपूर्व बल्लेबाज में परिवर्तित कर दिया था।
अहमद शहजाद कैच जडेजा बोल्ड उमेश 47 (73)
पाकिस्तान 102 /3
ओवर 23.2 |
साला कैच भी कट्टर संघी भाजपा विधायक के पति ने पकड़ा था ।
यादव ने एक गेंद बाद शोयेब मकसूद को भी रैना के हाथों के खाता खोलने के पहले ही कैच करवा दिया।
पाकिस्तान 102 /4 था कि तभी अगले ओवर में ही कट्टर संघी रवींद्र जडेजा ने भी ऑक्सफोर्ड के इंगलिश टीचर के सौतेले स्टूडेंट उमर अकमल को भी धोनी के हाथों कैच करवा दिया।
अंपायर नहीं माने थे तो धोनी को डीआरएस रिव्यू लेना पड़ा था।
डीआरएस ।
धोनी रिव्यू सिस्टम।
उमर अकमल ने भी उतने ही रन बनाए थे , जितनी बार एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान भारत से जीता था।
जीरो।
पाकिस्तान 103 /5
ओवर 24.4
“अब क्या जीतोगे bsdk! हारी बोल दो और घर जाओ ।”
धोनी मिस्बाह से बोले।
“भाग बे! पूरी चल्ला लेंगे!50 ओवर पद्द्दी की है हमने।”
मिस्बाह बोले।
पिछ्ले 18 साल से 18 साल के शाहिद अफरीदी क्रीज पे आ चुके थे ।
एक छक्का भी मार दिया था जडेजा पर।
अफरीदी और जडेजा की साझेदारी 10 ओवर तक चल गई ।
अफरीदी खुद हैरान थे, भारतीय उनका विकेट क्यों नहीं ले रहे ।
‘ अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा क्या ?’
तब शमी ने उनका इंतजार दूर किया जो ड्रिंक्स ब्रेक में धोनी का दूध पीकर लौटे थे।
धोनी का दूध मतलब, धोनी के हिस्से का दूध जो धोनी ने शमी को दिया था।
गलत मत समझना, यहां केवल क्रिकेट की ही बात हो रही थी।
शाहिद अफरीदी कैच कोहली बोल्ड शमी 22 (22)
पाकिस्तान 149 /6
ओवर 34.1
वहाब रियाज आए चौका लगाया और शमी को विकेट देकर चलते बने।
पाकिस्तान 154/7
ओवर 34.4
शमी धोनी के दूध का कर्ज चुका रहे थे।
धोनी का दूध मतलब धोनी के हिस्से का दूध जो धोनी ने शमी को पीने को दिया था।
गलत मत समझना।
यहां केवल क्रिकेट की ही बात हो रही है।
यासिर शाह ने 23 गेंदों पर 13 रन बनाए और मोहित शर्मा ने उनका विकेट लिया जब पाकिस्तान के 203 रन बने थे।
पाकिस्तान 203 /8
ओवर 42.5 ।
मिस्बाह उल हक अकेले किला लड़ा रहे थे।
शमी ने रहाणे के हाथों मिस्बाह उल हक 76 (84) को कैच करा कर पाकिस्तान का नौवां विकेट गिराया और भारत की जीत लगभग सुनिश्चित की।
शमी ने आज वाकई धोनी के दूध का कर्ज चुकाया था।
धोनी का दूध मतलब, धोनी के हिस्से का दूध जो धोनी ने शमी को दिया था।
गलत मत समझना,
यहां केवल क्रिकेट की ही बात हो रही थी।
47 वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहित शर्मा ने सोहेल खान 7 (10) को आऊट कर पाकिस्तान की पारी समाप्त की।
भारत 76 रनों से जीता।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ़ विश्वकप में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रहा।
ये पहला एकदिवसीय विश्वकप भारत पाकिस्तान मैच था, जिसमें सचिन तेंदुलकर नहीं खेले थे।
अश्विन जडेजा ने एक एक,
उमेश और मोहित शर्मा ने दो दो,
और मोहम्मद शमी ने विकेट लिए थे।
मैन ऑफ़ द मैच कोहली रहे थे |
और शमी की गेंदबाजी से धोनी इतने खुश थे कि उस रात फिर धोनी ने शमी को अपना दूध पिलाया था।
।
धोनी का दूध मतलब, धोनी के हिस्से का दूध जो धोनी ने शमी को दिया था।
गलत मत समझना, यहां केवल क्रिकेट की ही बात हो रही थी।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com