Spread the love

आपका – विपुल
सालों पहले मैंने खुद अपनी कॉपी में अपना बनाया हुआ एक कोट लिखा था।
आपको जीवन में सफलता चाहिये तो तीन बातें कभी नहीं भूलना चाहिये।
1-आपके माता पिता
2- आपके भगवान
3 – आपकी औकात
आज भी मेरा विचार यही है।
एक एक करके तीनों मुद्दों पर बात करते हैं इस लेख में।

1 -आपके माता पिता की बात मैं कोई सामाजिक आदर्शवाद या उसूल के लिये यहां नहीं कर रहा।
ये सोचो , जिस काम में तुम लगे हो, असफल हो गए तो कहां जाओगे?
रोटी कौन खिलाएगा?
आंसू कौन पोंछेगा?
ये प्रैक्टिकल बात है।
मैं कभी ज्यादा आदर्श की बात करता ही नहीं।
आपको अपने माता पिता का साथ चाहिए ही चाहिए।

और माता पिता का साथ आपको मानसिक सम्बल देगा, मजबूती देगा, आर्थिक ताकत देगा और एक गोद देगा जहां आप फूट फूट के रो भी सकते हो, अगर कुछ बुरा हुआ।
अब दूसरे प्वाइंट पर आते हैं।
2- आपके भगवान
देखो आप किसी भी देवी देवता को मानते हैं, किसी भी जाति या धर्म के हैं, आज के भौतिकतावादी युग में मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी है।
ईश्वर का आलंबन आपको मानसिक मजबूती देता है।
आध्यात्मिक पुस्तकें विशेष तौर पर रामायण और गीता जैसी पुस्तकें आपको जीवन में संघर्ष का महत्व बताती हैं
और सफलता के लिये सात्विक विचार भी तो जरूरी हैं न?
इसलिए भगवान को याद करते रहो।
अब मुख्य मुद्दे पर आते हैं।

3- आपकी औकात।
औकात का मतलब आपको अपनी वास्तविकता पता होनी चाहिये।
आप क्या कर सकते हैं? इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप क्या नहीं कर सकते हैं?
एक 5 फुट का आदमी बास्केटबॉल का खिलाड़ी बनना चाहे तो ये मूर्खता है।

सरकारी स्कूल से इंगलिश में 33 नंबर में पास होने के बाद आप फ्रेंच टीचर नहीं बन सकते।
आप थोड़ा सा हकलाते या तुतलाते हैं तो आप रेडियो जॉकी नहीं बनने वाले और अगर आप जेनेटिक तौर पर शारीरिक रूप से कमजोर हैं तो आप पहलवानी में कैरियर कैसे बनाओगे?
बात कड़वी है पर सत्य यही है।

तो आप अपनी क्षमताओं को जानो।
जब आप जान जाते हो कि मैं ये नहीं कर सकता तो आप जान जाते हैं कि इनके अलावा जो बाकी चीजें बची हैं, वो मैं कर सकता हूं।
तब आपकी सफलता के अवसर ज्यादा होते हैं।
बस इतना ही।

🙏🙏

आपका विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *